दीक्षांत समारोह/विदाई समारोह। विकास भारती कोचिंग सेंटर जोगबनी। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्थानीय विकास भारती कोचिंग सेंटर जोगबनी में दीक्षांत समारोह आयोजित कर 12वीं के छात्र-छात्राओं को भावभीनी विदाई दी गई। विदाई समारोह में प्रत्येक बच्चों को शिक्षक गणेश सर के हाथों प्रशस्ति पत्र कलाम और चॉकलेट देकर उन्हें सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित एवं विद्या की देवी माँ सरस्वती की वंदना से की गई। विदाई कार्यक्रम में बच्चों ने सुंदर नृत्य और कोचिंग सेंटर में बितायें पलों को याद कर भावुक भी हो गयें। समारोह के दौरान कोचिंग सेन्टर के संचालक गणेश साहा अपने संबोधन में कहा कि आप सभी हमेशा याद आएंगे, जीवन में विषम से विषम परिस्थिति क्यों ना आए लेकिन अपने अनुशासन और संस्कार को कभी नहीं त्यागेंगे, बल्कि उन परिस्थितियों से डटकर सामना करेंगे, क्योंकि शिक्षा का उद्देश्य परीक्षा में केवल अच्छे अंक प्राप्त करना नहीं होता है, बल्कि शिक्षा के माध्यम से नई चीजों को सीखने के साथ-साथ उसे अपने जीवन में शामिल करना भी होता है। बच्चे हमारे देश का भविष्य है इसलिए हमें उन्हें अच्छी और नैतिक व बेहतर तरीकों से शिक्षा ग्रहण करने पर जोर देना चाहिए, ताकि वह जीवन में आयी हर समस्या से सामना कर सकें। समारोह के उपरांत सभी बच्चों को कोचिंग सेंटर की ओर से भोजन भी करवाई गई। इस विदाई समारोह में प्रमुख बच्चों में रेशम कुमारी,मौसम कुमारी, गुड़िया कुमारी, हिना खातून,आरती,सिमरन, आँचल,नेहा, अंजली,आलमीन, तरन्नुम, दिव्या, दीपा, मानसी, अंजलि, मुस्कान, ललन यादव, करण यादव, सचिन, मनीष, रिशु, मोविन, सरफराज, फहीम, आदित्य, आफताब, विक्रम, सुनील, राहुल, सूरज, निहाल, आदि दर्जनों छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ सभी को भाविनी विदाई दी गई।
नगर पंचायत जोगबनी के विभिन्न वार्ड व मोहल्लों में साफ-सफाई में बरती जा रही लापरवाही से नागरिकों में असंतोष है। नागरिकों ने सफाई की व्यवस्था सुचारू कराने व लापरवाहों पर कार्रवाई की मांग की है। नगर में साफ-सफाई की व्यवस्था का हाल यह है कि करीब माह भर से सफाई कार्य महज मुख्य मार्गों तक सिमटकर रह गया है। सफाईकर्मी मोहल्लों की गलियों आदि में सफाई नहीं कर रहे हैं। न तो कूड़े का उठान किया जा रहा है। इससे चहुंओर गंदगी व्याप्त है। शादी-विवाह के मौके पर सफाई न होने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। नगर पंचायत की ओर से इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
बिहार राज्य के खगरिया जिला से सूरज कुमार झा ने मोबाईल वाणी के माध्यम से चन्दन कुमार सिंह से साक्षात्कार लिया। चन्दन कुमार सिंह ने बताया कि इनके इलाके में लड़कियां पढ़ाई कर रही हैं और कोई दिक्कत नहीं है। सरकार को लड़कियों की शिक्षा के ऊपर ध्यान देना चाहिए और अभिभावक को जागरूक होना चाहिए ।
पिपरा से राहुल कुमार की रिपोर्ट- पिपरा प्रखंड अंतर्गत कटैया स्थित जगदीश मंडल इंटर कॉलेज मैदान पर आयोजित सात दिवसीय टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे लीग मैच में मंगलवार को करिहो ने महिचंदा को 1 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।करिहो टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फेसला लिया तथा महिचंदा टीम को बल्लेबाजी करने के लिए कहा। महिचंदा टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 163 रन पर ऑल ऑउट हो गया। महिचंदा की और से बल्लेबाज रितिक ने 58 रन, सुभाष 21 रन तथा दिलखुश ने 14 रनों का योगदान दिया। करिहो टीम की और से सोनू 4 विकेट शिवम व श्याम ने 2- 2 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी करिहो टीम ने 19.4 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 164 रन बनाकर मैच जीत लिया। करिहो की और से संजय 43 रन, आलोक 29 रन तथा नीरज ने 20 रनों का योगदान दिया। महिचंदा टीम की और से दिलखुश 4 विकेट तथा गोतम ने 3 विकेट लिया। मैच में मेन ऑफ द मैच करिहो टीम के संजय को दिया गया। मैच में निर्णायक मे राहुल कुमार व शंकर कुमार उद्घोषक मे संदीप तथा स्कोरर मे प्रिंस थे। मैच को सफल बनाने में सूरज, अविनेश, कृष्णकांत, गोरव, प्रभाष, सुधांशु, सौरभ, बेजु, अमन आदि का सराहनीय योगदान रहा। इससे पूर्व टूर्नामेंट का उद्घाटन पूर्व सांसद विश्वमोहन कुमार ने फीता काट कर किया।
बिहार राज्य के अररिया जिला से सूरज कुमार झ ने मोबाईल वाणी के माध्यम से रवि कुमार झा से साक्षात्कार लिया।रवि कुमार झा ने बताया कि सरकारी स्कूलों में पढ़ाई अच्छे से नही होता है।न्यूज और समाचार पत्रों के माध्यम से आय दिन सुनने को मिलता रहता है कि लड़कियों के साथ स्कूलों में पुरुष शिक्षक द्वारा अश्लील व्यवहार किया जाता है ।इन कारणों से लगभग तीस प्रतिशत लड़कियां पढ़ाई छोड़ देती हैं। सरकार को लड़कियों और लड़कों के लिए अलग-अलग स्कूलों की व्यवस्था करनी चाहिए। लड़की को पढ़ाने के लिए महिला शिक्षिका होनी चाहिए।