धर्मगंज पंचायत के वार्ड नं 03 में ग्रामीणों को नही मिल रहा नल जल योजना का लाभ।अभी तक नही बिछाई गई पाईप लोगों को पीना पर रहा आयरन युक्त पानी।जनप्रतिनिधि व विभाग बने मूक दर्शक

सिकटी प्रखंड क्षेत्र के कोवाकोह पंचायत के वार्ड नं 07 के आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 46 में सभी दिन लटका रहता है ताला महीना में दो दिन खुलती है केंद्र

अररिया जिला के सिकटी प्रखंड क्षेत्र के कोवाकोह पंचायत के वार्ड नं 06 में ग्रामीणों को नही मिल रहा नल जल का लाभ

धर्मगंज पंचायत के वार्ड नं 03 में बना उप स्वास्थ्य केन्द्र पड़ी नदारत नही है शौचालय पेयजल ना हीं साफ सफाई लोगों को हर रोज नहीं मिलता है लाभ

गर्भवती धात्री कुपोषित व अतिकुपोषित के बीच आज सिकटी प्रखंड क्षेत्र के कोवाकोह पंचायत के केन्द्र संख्या 48 में किया गया टीएचआर वितरण

सिकटी प्रखंड क्षेत्र के रामनगर नावटोली प्राथमिक विद्यालय में भवन नही होने पर भी बच्चों की उपस्थिति जबरदस्त प्रधानाध्यापक ने भवन निर्माण की लगाई गुहार

बिहार राज्य के अररिया जिला से हमारे एक श्रोता ने मोबाइल वाणी के माध्यम से अररिया बैजनाथपुर विद्यालय एच.एम से बातचीत किया। उन्होंने बताया कि विद्यालय में 200 से अधिक बच्चे है परन्तु शिक्षक केवल 3 है जिससे बच्चों की पढाई में दिक्कत आ रही है।उत्क्रमित मध्य विद्यालय खुटहा बैजनाथपुर में 1 से 4 कक्षा के बच्चों को एक साथ पढ़ाया जाता है जबकि सहायक शिक्षक 2 है

Transcript Unavailable.

सिकटी प्रखंड को कुर्साकांटा प्रखंड से जोड़ने वाली मुख्यमंत्री सड़क का पुल दो सालों में भी नही किया पूर्ण ग्रामीणों ने संवेदक पर लगाया लापरवाही का आरोप वहीं विभाग बने मूकदर्शक

जोगबनी के खजुरबाड़ी में ड्रग्स रैकेट द्वारा जंगल में छिपा कर रखें नशीली कफ सीरप को ग्रामीणों ने किया बरामद कर पुलिस को दिया जानकारी पुलिस के आने से पूर्व एसएसबी पहुंच सामान को अपने कब्जे में ले लिया जिसका लोगों ने विरोध करते हुए एसएसबी और ड्रग्स रैकेट के मिली भगत का आरोप लगाया है जाने क्या कहा लोगों ने