सीतापुर। भीषण ठंड में शेल्टर होम तक पहुंचने के लिए जरूरतमंदों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। नगर पालिका इस बार मुसाफिरों को ई-रिक्शा के माध्यम से शेल्टर होम तक पहुंचाएगा। इसके बदले मुसाफिरों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। नगरपालिका ने इसके लिए टोल फ्री नंबर जारी कर दिया है। यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से शुरू कर दी गई है। ठंड में लोगों को बचाने के लिए नगरपालिका ने शहर में चार रैन बसेरे बनाए हैं। साथ ही कोट कजियारा मोहल्ला में स्थाई रैन बसेरा बनाया गया है। इस बार लोगों को रैन बसेरे तक पहुंचने के लिए कोई परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। स्थाई रैन बसेरा कोट कजियारा मोहल्ले के अंदर होने से वहां पर रात में आने-जाने में दिक्कत होती थी। अब यह समस्या दूर हो गई है। नगरपालिका ने इसके लिए एक ई-रिक्शा चलवाया है। इस ई-रिक्शा के पीछे एक मोबाइल नंबर प्रदर्शित किया गया है। इस नंबर पर कॉल करने पर ई रिक्शा जरूरतमंद को रैन बसेरे तक पहुंचाएगा। यह ई-रिक्शा रोडवेज बस स्टेशन व रेलवे स्टेशन के पास मौजूद रहेगा।

सीतापुर। रबी की फसलों की बोआई के बाद अब पहली सिंचाई की दरकार है। तमाम दावों के बाद भी नहरों में पानी नहीं आ पाया है। मजबूरन किसान निजी संसाधनों से सिंचाई कर रहे हैं। उन्हें 300 रुपये प्रति बीघा तक खर्च करने पड़ रहे हैं। किसानों की जेब पर बोझ के साथ फसल की लागत भी बढ़ रही है। जिले में रबी की फसलों की बोआई का लक्ष्य दो लाख 93 हजार 69 हेक्टेयर निर्धारित है। लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 87.81 प्रतिशत बोआई कर ली गई है। गेहूं की बोआई लक्ष्य के सापेक्ष 83 फीसदी हो चुकी है। जौ की 98 फीसदी जबकि चना, मटर, मसूर, सरसों, अलसी, तोरिया व मक्का की बोआई शत-प्रतिशत पूरी हो गई है। गेहूं व सरसों आदि की फसलों में किसान पहली सिंचाई कर रहे हैं। लेकिन नहरें सूखी होने से किसानों को निजी संसाधनों का सहारा लेना पड़ रहा है। किसानों का कहना है कि पंपिंग सेट व समरसेबिल से सिंचाई करने पर उन्हें 300 रुपये प्रति बीघा तक खर्च करने पड़ रहे हैं।

Transcript Unavailable.

"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ लौकी की फसल में कीट रोग नियंत्रण की जानकारी दे रहे है। अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

*सामूहिक विवाह के लिए 850 आवेदन मिले पात्र* सीतापुर। सामूहिक विवाह योजना के तहत 850 आवेदन पात्र मिले हैं। सामूहिक विवाह इस माह के अंतिम सप्ताह या अगले साल की शुरुआत में होगा। इसके लिए संबंधित परिवारों की ओर से ऑनलाइन आवेदन किए जा रहे हैं। अभी तक आए आवेदनों की जांच में संबंधित बीडीओ और ईओ ने तकरीबन 850 आवेदनों को सही पाया है। इन्हें जिला समाज कल्याण अधिकारी को भेजा गया है। सीएम सामूहिक विवाह योजना के तहत जरूरतमंद बेटियों का विवाह सरकारी खर्च पर कराया जाता है। इसके लिए ऑनलाइन प्राप्त 1486 आवेदनों में से 850 को पात्र मिले हैं। अब जिला समाज कल्याण अफसर की ओर से इन पात्र आवेदनों का परीक्षण किया जाएगा। इसके बाद इसे लॉक किया जाएगा और सूचना लाभार्थी को भेजी जाएगी। साथ ही विवाह के लिए तय तिथि की जानकारी दी जाएगी। बेहटा ब्लॉक में सर्वाधिक 63 आवेदन पात्र मिले हैं। महमूदाबाद नगर पालिका में सबसे कम नौ आवेदन पात्र हैं।

सीतापुर। रामकोट के हुमायूंपुर में 10 साल से बिजली आ रही है। लेकिन घरों में मीटर नहीं लगे हैं। अभियान चलाकर गांव के 54 घरों में बिजली के मीटर लगाए गए। अब इन उपभोक्ताओं को मीटर रीडिंग के अनुसार ही बिजली का बिल देना पड़ेगा। विद्युत वितरण मंडल द्वितीय के तहत हुमायूंपुर में लगातार राजस्व का नुकसान हो रहा था। खपत के अनुसार राजस्व नहीं आ रहा था। लाइनलॉस के चलते बिजली विभाग ने गांव में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान घरों में अनुमानित बिल आ रहे थे। एक किलोवाट के कनेक्शन पर तीन से चार किलोवाट का लोड मिला। इस पर गांव के 54 उपभोक्ताओं के घर मीटर लगवाए गए। ग्रामीणों ने पहले मीटर लगवाने से आनाकानी की। उसके बाद अफसर ने सख्ती की। इसके बाद पूरे गांव में मीटर लगवा दिए गए।

लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र में रविवार को लापता हुई एक बच्ची सोशल मीडिया के जरिये अपने परिजनों से मिल पाई। महज छह घंटे में बच्ची अपने घर पहुंच गई। केसरीगंज गांव में रविवार सुबह करीब 10 बचे एक बच्ची रोते हुए मिली। स्थानीय लोगों ने उससे पूछा लेकिन वह कुछ नहीं बता पाई। इस पर लोगों ने उसे एक दुकान पर बैठाकर उसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। साथ ही पुलिस को भी मामले की जानकारी दी। सोशल मीडिया पर बच्ची की फोटो वायरल होने पर नगर के मोहल्ला अंबर सरांय निवासी अनुज कुमार शुक्ला व उनकी पत्नी रुचि शुक्ला पुलिस चौकी पहुंचीं। उन्होंने बच्ची की पहचान अपनी पुत्री कावेरी शुक्ला (9) के रूप में की। बताया कि खेलते समय बच्ची भटक कर केसरीगंज पहुंच गई थी। इंस्पेक्टर मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि बच्ची को महज छह घंटे के अंदर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

सीतापुर। निपुण असिस्मेंट टेस्ट में फेल बच्चों का रिजल्ट देखकर बीएसए ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। 39 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों व विद्यालय के शिक्षकों को दोषी माना गया है। बीएसए ने इन विद्यालय के प्रधानाध्यापक व शिक्षकों को प्रतिकूल प्रविष्टि दी है। परिषदीय विद्यालय में अध्ययनरत नौनिहालों का टेस्ट लिया गया था। 15 सितंबर को निपुण असिस्मेंट परीक्षा हुई थी। इसमें कक्षा एक से तीन तक के नौनिहालों ने हिस्सा लिया था। इन नौनिहालों का रिजल्ट बेहद खराब रहा। 39 विद्यालय के नौनिहालों ने 40 फीसदी से कम अंक अर्जित किए। इन्हें ई ग्रेड मिला। यानि यह परीक्षा में फेल हो गए। जिलाधिकारी अनुज सिंह ने समीक्षा की तो यह रिजल्ट देखकर नाराजगी जताई और बीएसए को कार्रवाई के निर्देश दिए। बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि बच्चों का रिजल्ट बेहद खराब है।