सुनिए जेंडर हिंसा के खिलाफ चलने वाले इस कार्यक्रम, 'बदलाव का आगाज़', में आज सुनिए पतोत्री वैद्य जी को, जिनका कहना है युवाओं की सोच में एक नई उम्मीद और दृष्टिकोण है जो समाज में जेंडर के खिलाफ होने वाली हिंसा को रोकने के लिए सक्रिय रूप से उतर रहा है। युवा समझते हैं कि जेंडर परिवर्तन का मतलब सिर्फ नारा नहीं है, बल्कि सोच और आदतों में भी बदलाव लाना है।अब आप हमें बताएं कि जेंडर आधारित हिंसा के खिलाफ आप क्या सोच रहे हैं और इसे खत्म करने के लिए क्या कोशिश कर रहे हैं? अपने विचार और सुझाव हमें बताएं अपने फ़ोन में नंबर 3 दबाकर

रामपुर मथुरा/सीतापुर। किसान की परेशानी दूर होने का नाम नहीं ले रही। कई बार अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी किसानों की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। देरी से चली किसान सहकारी चीनी मिल अब भी पूरी क्षमता से पेराई नहीं कर पा रही है। लिहाजा, क्रय केंद्रों पर तौल रोक दी जाती है। किसानों को अपने गन्ने की तौल कराने के लिए चार से पांच दिनों तक इंतजार करना पड़ रहा है। सर्दी से बचाव के इंतजाम भी केंद्रों पर नहीं हैं। ऐसे में किसानों को दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। गोंडा देवरिया अ और ब क्रय केंद्र पर दर्जनों गन्ने से लदी ट्राॅलियां खड़ी हैं। किसान बलकार सिंह ने बताया कि तीन दिनों से खड़े हैं। मेरी पर्ची पर तौल की तिथि 17 दिसंबर लिखी है। तौल न होने से पर्ची खराब हो रही है। गन्ना भी सूख रहा है। किसान रवींद्र कुमार सिंह ने बताया कि पांच दिनों से तौल के इंतजार में खड़े हैं।

सीतापुर। 84 कोसी होली परिक्रमा मेले में मोटर बाइक एंबुलेंस व फर्स्ट एड टीम लोगोें को चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराती नजर आएंगी। इस बारे में डीएम अनुज सिंह ने निर्देश जारी किये हैंं। उन्होंने मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय में 84 कोसी होली परिक्रमा मेला-2024 और नैमिष महोत्सव के आयोजन संबंधी बैठक ली। बैठक में सीएमओ डॉ. हरपाल सिंह को चिकित्सा के पर्याप्त प्रबंध करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि पर्याप्त संख्या में चिकित्सा टीमों की तैनाती की जाए। साथ ही एंबुलेंस की व्यवस्था भी हो। भीड़ में तेजी से चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए मोटर बाइक एंबुलेंस और फर्स्ट एड टीम भी मुस्तैद रहे। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अफसरों को परिक्रमा मार्गों को समय से दुरुस्त कराने के भी निर्देश दिए। राजस्व अधिकारियों को पड़ाव स्थलों का चयन करने का आदेश दिया।

सीतापुर। जिला कारागार में 37 लाख 65 हजार रुपये की लागत से चार गोदामों का निर्माण होगा। इसमें जेल में तैयार ओडीओपी उत्पाद रखे जाएंगे। वहीं, गोदामों में राशन, बंदियों के कंबल व अन्य आवश्यक वस्तुएं भी रखी जाएंगी। इसकी कवायद शुरू हो गई। जेल अधीक्षक एसके सिंह ने बताया कि उप्र. राज्य निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड चार गोदामों का निर्माण कराएगा। वर्तमान में जेल परिसर में छह गोदाम हैं। इनमें करीब 1,500 बंदियों को दिये जाने वाले कंबल, रजाई व अन्य जरूरी सामान रखा जाता है। राशन भी इसी में एडजस्ट किया जाता है। अब चार गोदाम बनने के बाद परिसर में कुल दस गोदाम हो जाएंगे। इनमें राशन व ओडीओपी संग अन्य उत्पादों का भंडारण अलग-अलग किया जा सकेगा।

सीतापुर। रेउसा थाना क्षेत्र में महिला खनन अधिकारी ने भैंसहा टपरा में चौका नदी में हो रहा अवैध खनन पकड़ा। वह खनन में लगी गाड़ियों को अपने कब्जे में लेकर रेउसा थाने पहुंचीं तो पुलिस अधिकारियों ने गाड़ियों को थाने में खड़ा करने से मना कर दिया। पुलिस की कार्यशैली से परेशान महिला खनन अधिकारी रात में ही मौके से 15 किमी. दूर बिसवां कोतवाली पहुंची और दो ट्रैक्टर व ट्राॅलियों को कोतवाली में खड़ा करवाया। जिला खनन अधिकारी शालिनी कुमारी ने बताया कि देर रात चौका नदी में अवैध खनन की सूचना मिली थी। छापा मारा तो कुछ लोग नदी से बालू खनन कर रहे थे। टीम को देखते खनन में लगे लोग भाग निकले। इस दौरान दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को पकड़ा गया। ट्रैक्टर चालकों से खनन को लेकर कागजात मांगे गए लेकिन वह कोई आदेश नहीं दिखा सके।

सीतापुर/औरंगाबाद। आम की बागों में इस बार समय से पहले बौर आने लगा है। अभी दिसंबर चल रहा है, जबकि आमतौर पर फरवरी-मार्च में बौर निकलता है। समय से पहले आम के पेड़ में बौर आने को बागवान शुभ संकेत नहीं मान रहे हैं। बागवान हैरान व परेशान हैं। जानकार इसे मौसम का असर बता रहे हैं। खैराबाद व महमूदाबाद दो फल पट्टी हैं। करीब 17 हजार हेक्टेयर भू-भाग में आम की बागें हैं। यहां लगभग 2 लाख मीट्रिक टन आम का उत्पादन होता है। यहां के आम देेश भर में विख्यात हैं। इस बार आम की फसल पर मौसम का असर अभी से नजर आने लगा है। दिसंबर में कड़ाके की ठंड होती है, लेकिन इस बार फरवरी के अंत व मार्च की शुरुआत जैसी धूप खिली हुई है।

सीतापुर। 27 परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को दिसंबर की तनख्वाह नहीं मिलेगी। बीएसए ने लापरवाही बरतने के मामले में इनका वेतन रोक दिया है। टाइम एंड मोशल स्टडी को लेकर 12 पंजिकाओं को ऑनलाइन करने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन 27 प्रधानाध्यापकों ने इसका पालन नहीं किया। समीक्षा में बीएसए को इन विद्यालयों की प्रगति शून्य मिली। बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह ने 27 प्रधानाध्यापकों का दिसंबर माह का वेतन रोक दिया है। इनमें बिसवां विकासखंड के कंपोजिट विद्यालय परसेहरा, कंपोजिट विद्यालय पिपरी बेनी सिंह, प्राथमिक विद्यालय रामकुंड, उच्च प्राथमिक विद्यालय रामकुंड, प्राथमिक विद्यालय मैजीपुरवा, पहला विकासखंड का रसूलपुर तराई, टोखरपुर, पलिया, मुबारकपुर, पारा प्रसादीपुर, हरगांव का तिल्लापुर, बेनीपुर, कंपोजिट विद्यालय राजेपुर, उल्लाजर, हिलालपुर, कंपोजिट विद्यालय खुशियारी, कैमा, रेउसा विकासखंड का प्राथमिक विद्यालय भगनावा प्रथम, भगनावा द्वितीय, बंभनेवा, रेउसा प्रथम व द्वितीय, सकरन विकासखंड का प्राथमिक विद्यालय सेमराकलां, आरीपुरवा, इस्माइलपुर, अमेरिती विद्यालय शामिल है।

हंसने-हंसाने से इंसान खुश रहता है, जिससे मानसिक तनाव, चिंता और डिप्रेशन कम होता है। दोस्तों, उत्तम स्वास्थ्य के लिए हंसी-मज़ाक बहुत ज़रूरी है। इसीलिए मोबाइल वाणी आपके लिए लेकर आया है कुछ मजेदार चुटकुले, जिन्हें सुनकर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे। हो जाइए तैयार, हंसने-हंसाने के लिए...

महाराजनगर। बिसवां तहसील क्षेत्र के सकरन विकास खंड में स्थित महाराजनगर दशहरा तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य के लिए आया बजट कागजों पर खर्च हो गया। वहीं, सौंदर्यीकरण के अभाव में तालाब बदतर होता गया। ग्रामीणों ने इस बंदरबांट की जांच के लिए शासन को पत्र लिखा है। मुख्यमंत्री पर्यटन संवर्धन योजना के तहत महाराज नगर दशहरा मेला प्रांगण व तालाब सौंदर्यीकरण कार्य योजना के लिए 49 लाख 97 हजार रुपये का प्रस्ताव भेजा गया था। शासन ने इस प्रस्ताव के सापेक्ष 49 लाख 18 हजार रुपये की स्वीकृति दी। इसकी प्रथम किस्त के रूप में 24 लाख 59 हजार रुपये की धनराशि जारी की गई। इस धनराशि से तालाब का सौंदर्यीकरण होना था। यह पैसा कागजों पर ही खर्च हो गया। तालाब की स्थिति जस की तस बनी हुई है।

सीतापुर। अहमदनगर स्थित श्री कृष्णा कॉलेज में स्नातक व लॉ की परीक्षाओं का मखौल बना दिया गया है। यहां परीक्षार्थी बेरोकटोक मोबाइल से नकल कर पेपर हल करते हैं। सोमवार को एक परीक्षार्थी ने परीक्षा कक्ष का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मच गया। हालांकि, कॉलेज प्रशासन मामले पर सफाई देते हुए इसे आंतरिक परीक्षा बता रहा है। जबकि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक परीक्षार्थी अपना पेपर व कॉपी भी दिखा रहा है। कॉपी पर बड़े अक्षरों में एलयू लिखा है। इससे स्पष्ट होता है, कि परीक्षा लखनऊ विश्वविद्यालय से संबंधित स्नातक की हो सकती है। परीक्षा कक्ष से वीडियो वायरल करने वाले छात्र ने इसे पहले फेसबुक पर भी लाइव किया। जिसमें उसने सामूहिक नकल की बात स्वीकारी। यह भी बताया कि सभी परीक्षार्थी मोबाइल के जरिए नकल कर पेपर हल कर रहे हैं। हालांकि बाद में कॉलेज प्रशासन ने छात्र पर सख्ती कर उसके फेसबुक से वीडियो डिलीट करा दिया।