सीतापुर। एकमुश्त समाधान योजना के तहत पंजीकरण करवाकर अपना बकाया नहीं जमा करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ 31 दिसंबर से कार्यवाही होगी। इनका कनेक्शन काटा जाएगा। अधीक्षण अभियंता नंदलाल ने पत्रकारों को एकमुश्त समाधान योजना के दो चरणों की उपलब्धियां बताईं। उन्होंने कहा कि योजना के अब तक दो चरण पूरे हो चुके हैं। तीसरा चरण 31 दिसंबर तक चलेगा। दो चरणों में 67 हजार उपभोक्ताओं ने पंजीकरण करवाया है। इसके तहत 52 करोड़ का राजस्व वसूला गया है। प्रतिदिन करीब ढाई हजार उपभोक्ता इस योजना में पंजीकरण करवा रहे हैं। बताया कि 31 दिसंबर के बाद बकायेदारों का कनेक्शन काटा जाएगा। उनके विरुद्ध आरसी जारी की जाएगी। इसके बाद भू राजस्व के नियमों के तहत बकाया बिल की वसूली होगी।
सीतापुर। नगर पालिका की टीम ने को राजा कॉलेज मैदान से लेकर जिला अस्पताल तक अतिक्रमण हटाया। नगर पालिका के अधिकारियों ने दुकानदारों से फुटपाथ तक फैले अतिक्रमण को खुद हटाने की अपील की। इसके बाद जिला महिला अस्पताल और जिला अस्पताल के पास दुकानदारों ने मजदूर लगाकर टिन शेड व लोहे के एंगलों को हटाया। नगर पालिका टीम के साथ चल रहे कर्मचारियों ने राजा कॉलेज मैदान के पास अवैध तरीके से झोपड़ी डालकर रह रहे लोगों से भी जमीन खाली करवाई। फुटपाथ पर अवैध तरीके से लगे बांस-बल्लियों को पालिका टीम ने उखाड़ कर ट्रॉली में भरवाया। बृहस्पतिवार सुबह फिर से अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलेगा।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
जन्म से आठ साल की उम्र तक का समय बच्चों के विकास के लिए बहुत खास है। माता-पिता के रूप में जहाँ हम परवरिश की खूबियाँ सीखते हैं, वहीँ इन खूबियों का इस्तेमाल करके हम अपने बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास को बढ़ावा दे सकते है।
सुनिए एक प्यारी सी कहानी। इन कहानियों की मदद से आप अपने बच्चों की बोलने, सीखने और जानने की समझ बढ़ा सकते है।
भारतीय संसद के इतिहास में न विपक्ष का हंगामा नया है और न उनका सदन से निष्कासन, हाल के सालों में इस तरह के निलंबन की घटनाएं लगातार बढ़ी हैं, इसमें भी निलंबन उनका होता है जो सदन में अपनी बात पुरजोर तरीके से रखकर सरकार का विरोध करते हैं। लोकतंत्र और संसद जो सहमति और असहमति का मिला जुला रूप हैं, उसमें इस तरह की कार्रवाईयों का क्या औचित्य है?
जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय, इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली और गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी समेत 12 से अधिक विश्वविद्यालयों में जनवरी सत्र से ऑनलाइन कोर्स की पढ़ाई भी हो सकेगी। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने इन विश्वविद्यालयों में जनवरी सत्र से स्वयं प्लेटफाॅर्म पर चलने वाले ऑनलाइन कोर्स की पढ़ाई की मंजूरी दे दी है। खास बात यह है कि उच्च शिक्षण संस्थानों में 1247 ऑनलाइन कोर्सेज में जनवरी सत्र में दाखिला होगा, जबकि परीक्षा मई में आयोजित की जाएगी।यूजीसी के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, सभी राज्यों और विश्वविद्यालयाें को ऑनलाइन कोर्स में पढ़ाई के लिए पत्र भेजकर जानकारी दे दी गई है। स्वयं बोर्ड की बैठक में जनवरी 2024 सेमेस्टर के लिए 1247 कोर्सेज को मंजूरी दी गई थी। इन सभी कोर्सेज को यूजीसी (क्रेडिट फ्रेमवर्क फॉर ऑनलाइन लर्निंग कोर्स थ्रू स्टडी वेब्स ऑफ एक्टिव-लर्निंग फॉर यंग एस्पायरिंग माइंड्स ) रैग्लयूलेशन 2021 के तहत मंजूरी दी गई है। इसमें स्नातक और स्नातकोत्तर में नॉन इंजीनियरिंग में 154, यूजी व पीजी इंजीनियरिंग में 743, इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी में 225 डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स, आईआईएम में मैनेजमेंट के 63, यूजीसी के चार, अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के 18, टीचर ट्रेनिंग के 40 कोर्सेज शामिल हैं। इन सभी कोर्सेज की पढ़ाई करने पर छात्रों को क्रेडिट भी मिलेंगे। यह क्रेडिट उनकी डिग्री व डिप्लोमा में जुड़ेंगे। इन कोर्सेज के लिए भारतीय समेत कोई भी छात्र पंजीकरण कर पढ़ाई कर सकता है।
संघ लोक सेवा आयोग ने एनडीए 1 आवेदन पत्र 2024 आज, 20 दिसंबर को जारी कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट - upsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 9 जनवरी, 2024 है। न्यूनतम पात्रता आवश्यकता को पूरा करने वाले उम्मीदवार एनडीए 1 के लिए आवेदन पत्र भर सकते हैं। कुल रिक्तियां आवेदकों को यूपीएससी एनडीए 1 के लिए पंजीकरण करने के लिए अपने व्यक्तिगत और शैक्षणिक विवरण, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे और शुल्क भुगतान करना होगा। यूपीएससी एनडीए 1 के लिए कुल 400 रिक्तियों की घोषणा की गई है। इस दिन खुलेगी सुधार विंडो आयोग ऑनलाइन मोड में यूपीएससी एनडीए आवेदन पत्र सुधार विंडो भी प्रदान करेगा। एनडीए आवेदन पत्र सुधार विंडो सुविधा आधिकारिक वेबसाइट पर 10 से 16 जनवरी 2024 तक उपलब्ध होगी। यूपीएससी एनडीए 1 परीक्षा 21 अप्रैल, 2024 को आयोजित होने वाली है। ऐसे करें आवेदन सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट - upsc.gov.in पर जाएं। होम स्क्रीन पर "Online One-Time Registration (OTR) for Examinations" लिंक पर क्लिक करें। अब “New Registration” लिंक पर क्लिक करें। पूछे गए विवरण भरें और यूपीएससी पंजीकरण फॉर्म पूरा करें। पंजीकरण के बाद, अपने लॉगिन क्रेडेंशियल के साथ लॉग इन करें। इसके बाद, अपने डैशबोर्ड पर "Active notification" अनुभाग पर यूपीएससी एनडीए 1 आवेदन पत्र 2024 भरने के लिए लिंक पर क्लिक करें। फिर, यूपीएससी एनडीए 1 आवेदन पत्र पूरा करें। इसके बाद, संबंधित यूपीएससी एनडीए 1 आवेदन शुल्क 2024 का भुगतान करें। निर्दिष्ट प्रारूप में स्कैन किए गए दस्तावेज, हस्ताक्षर और फोटो पहचान पत्र दस्तावेज अपलोड करें। अंत में आवेदन पत्र डाउनलोड करें।
सरैंया (सीतापुर)। जिले के पहला विकास खंड क्षेत्र के अधिकतर आंगनबाड़ी केंद्रों पर नौनिहालों को गरम भोजन नहीं मिल रहा है। यहां सीएम की महत्वाकांक्षी योजना हॉट कुक्ड मील दम तोड़ रही है। जब इसकी पड़ताल की गई तो पता चला कि कुछ आंगनबाड़ी केंद्र खुल ही नहीं रहे हैं। जो केंद्र खुले मिले, वहां बच्चों काे हॉट कुक्ड मील नहीं दिया गया। आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों के लिए योगी सरकार की ओर से चालू की गई हाट कुक्ड योजना पहला ब्लॉक में फेल होती नजर आ रही है। आंगनबाड़ी केंद्र बिलौली खुला मिला और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आरती देवी मौजूद मिलीं। उन्होंने बताया कि 25 बच्चे मौजूद हैं, लेकिन अभी तक हाट कुक्ड मील की व्यवस्था नहीं हो सकी है। आंगनबाड़ी केंद्र खाफा खुर्द में ताला लटकता मिला। इस केंद्र के आसपास काफी गंदगी दिखी। ग्रामीण शिव कुमार, खगेश्वर ने बताया कि सेंटर कभी-कबार खुलता है। पिछले कई महीनों से नहीं खुला। केंद्र पर बच्चों की पढ़ाई नहीं होती है।