दिन 19 नवंबर सुनहरे अक्षरों में लिखने की तैयारी पर भारतीय टीम आज क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल खेलने उतरेगी। इसको ले करके सीतापुर जिले में लोग बहुत ही उत्साहित है। इतना ही नहीं किसान लोग भी खेती छोड़कर के पहले से ही बड़ी-बड़ी स्क्रीन लगा करके मैच देखने के इच्छुक हैं। सीतापुर जिले में कई पीवीआर में इंडिया-ऑस्ट्रेलिया का मैच लाइव दिखाया जाएगा। बड़ी स्क्रीन पर लोग मैच देखने के लिए ज्यादा से ज्यादा पैसा खर्च करने को भी तैयार है। यहां लोगों में इतना उत्साह है कि लोग पटाखे खरीद कर आतिशबाजी की भी तैयारी कर रखी है।

Transcript Unavailable.

Aaj ka mandi bhaav

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

सीतापुर में आए दिन ट्रैक्टर ट्रॉली से हादसे बढ़ते जा रहे हैं। इसको लेकर न तो यातायात पुलिस जाग रही है और न ही प्रशासन कोई ठोस कदम उठा रहा है। पिछले एक सप्ताह में ट्रैक्टर ट्रॉली से लगभग 15 लोगों की हादसे में मौत हो चुकी है। लगभग 25 लोग घायल हो चुके हैं। वहीं शुक्रवार को दो हादसे हुए हैं एक हादसे में मां-बेटे समेत तीन लोग जख्मी हो गए। इमलिया सुल्तानपुर के सहादतनगर निवासी जितेंद्र सिंह अपनी मां सियावती और पत्नी के साथ लखनऊ से वापस आ रहे थे। वह अपनी मां का इलाज कराने गए थे। कोतवाली देहात के कचनार चौकी क्षेत्र में सीतापुर-गोला मार्ग पर नकरहिया मोड़ के पास जिलामुख्यालय से गोला की ओर जा रही कार की ट्रैक्टर-ट्रॉली से आमने सामने भिड़ंत हो गई। पुलिस ने तीनों को बाहर निकाला। तीनों को लखनऊ रेफर कर दिया गया है। इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर चालक फरार है। वहीं दूसरे हादसे में बरीजगतपुर निवासी मुस्ताक (27) अपनी ससुराल हेतमापुर से अपने घर बाइक से लौट रहा था। ग्रामीणों के मुताबिक मझिगवां तिराहे के पास पीछे से आ रही ट्रैक्टर-ट्राॅली ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। युवक बाइक से गिरा और ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आ गया। पहिया मुश्ताक के सिर से निकल गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

Transcript Unavailable.

कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में दबंगों ने चौकी प्रभारी से अभद्रता की। शराब के नशे में धुत दबंगों ने दरोगा की वर्दी का कॉलर पकड़कर खींचा। फिर मोबाइल छीनने का भी प्रयास किया। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं एक की तलाश जारी है। नैपालापुर चौकी प्रभारी आशीष तिवारी ने बताया कि वह अपने हमराही हेड कांस्टेबल राहुल भदौरिया का अरुण ढाका के साथ क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे। अचानक उनको सूचना मिली कि कुछ लोग लोधी ढाबा के पास झगड़ा कर रहे हैं। वह लोधी ढाबा पहुंचे जहां तीन लोग गाली गलौज कर रहे थे। उसमें से एक युवक के हाथ में तमंचा था। वह उसे लहराकर धमकियां दे रहा था। दरोगा के समझाने पर तीनों युवक उसपर हमलावर हो गए और हाथापाई करने लगे। दबंगों ने उसकी वर्दी का काॅलर पकड़ खींचा और जान से मारने की धमकी दी। फिर मोबाइल भी छीन लिया। शोर सुनकर भगदड़ मच गई। आसपास के लोग डरकर अपनी दुकानें बंदकर भागने लगे। दरोगा के साथ मौजूद सिपाहियों ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

अभी तक गांवों में विकास कार्य कराने तक सीमित ग्राम प्रधानों के पास एक नया काम आ गया है। ग्राम प्रधान अब बिजली विभाग को राजस्व वसूलने में मदद करेंगे। वह ग्रामीणों को एकमुश्त समाधान योजना की जानकारी देकर बकाया बिल जमा करवाएंगे। जिलाधिकारी ने यह जिम्मेदारी ग्राम प्रधान को दी है। 21 नवंबर को सभी विकासखंडों पर बिजली विभाग के अफसरों की विकास विभाग के साथ बैठक होगी। जिलाधिकारी अनुज सिंह ने शुक्रवार को एकमुश्त समाधान योजना की समीक्षा की। इस दौरन राजस्व वसूली कम मिलने पर प्लान तैयार किया गया। इसके तहत 21 नवंबर को जिले के 19 विकासखंडों पर बैठक होगी। इस बैठक में बिजली विभाग के अफसर, बीडीओ व ग्राम प्रधान सम्मिलित होंगे।

कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय व परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को उनके अधिकार व कर्तव्यों की जानकारी दी जाएगी। इसके लिए विद्यालय स्तर पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यह कार्यक्रम 18 से 25 नवंबर के बीच होंगे। इसको लेकर बीएसए ने सभी बीईओ को कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। यूनिसेफ के सहयोग से पावर एंजिल और बाल संसद के नेतृत्व में प्रत्येक बच्चे के लिए समानता और समावेशन थीम पर आधारित हर बच्चे के लिए हर अधिकार कैंपेन का आयोजन होगा। इस कैंपेन के अंतर्गत प्रत्येक दिवस प्रत्येक विद्यालय और केजीबीवी में अलग-अलग गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा मीडिया कैंपेन करते हुए वृहद स्तर पर प्रचार प्रसार भी होगा। इन गतिविधियों में राज्य व केंद्र सरकार द्वारा बच्चों के लिए बनाए गए कानून की जानकारी दी जाएगी। इनके लाभ बताए जाएंगे।