लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र में रविवार को लापता हुई एक बच्ची सोशल मीडिया के जरिये अपने परिजनों से मिल पाई। महज छह घंटे में बच्ची अपने घर पहुंच गई। केसरीगंज गांव में रविवार सुबह करीब 10 बचे एक बच्ची रोते हुए मिली। स्थानीय लोगों ने उससे पूछा लेकिन वह कुछ नहीं बता पाई। इस पर लोगों ने उसे एक दुकान पर बैठाकर उसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। साथ ही पुलिस को भी मामले की जानकारी दी। सोशल मीडिया पर बच्ची की फोटो वायरल होने पर नगर के मोहल्ला अंबर सरांय निवासी अनुज कुमार शुक्ला व उनकी पत्नी रुचि शुक्ला पुलिस चौकी पहुंचीं। उन्होंने बच्ची की पहचान अपनी पुत्री कावेरी शुक्ला (9) के रूप में की। बताया कि खेलते समय बच्ची भटक कर केसरीगंज पहुंच गई थी। इंस्पेक्टर मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि बच्ची को महज छह घंटे के अंदर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
सीतापुर। निपुण असिस्मेंट टेस्ट में फेल बच्चों का रिजल्ट देखकर बीएसए ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। 39 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों व विद्यालय के शिक्षकों को दोषी माना गया है। बीएसए ने इन विद्यालय के प्रधानाध्यापक व शिक्षकों को प्रतिकूल प्रविष्टि दी है। परिषदीय विद्यालय में अध्ययनरत नौनिहालों का टेस्ट लिया गया था। 15 सितंबर को निपुण असिस्मेंट परीक्षा हुई थी। इसमें कक्षा एक से तीन तक के नौनिहालों ने हिस्सा लिया था। इन नौनिहालों का रिजल्ट बेहद खराब रहा। 39 विद्यालय के नौनिहालों ने 40 फीसदी से कम अंक अर्जित किए। इन्हें ई ग्रेड मिला। यानि यह परीक्षा में फेल हो गए। जिलाधिकारी अनुज सिंह ने समीक्षा की तो यह रिजल्ट देखकर नाराजगी जताई और बीएसए को कार्रवाई के निर्देश दिए। बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि बच्चों का रिजल्ट बेहद खराब है।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
सीतापुर। नगर पालिका ने शहर में नालों पर किए गए अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। बुलडोजर की मदद से अवैध निर्माण ढहा दिए गए। पांच दिन पहले व्यापारियों से अतिक्रमण हटाने के लिए अपील की गई थी। लेकिन इस अपील का व्यापारियों पर कोई असर नहीं पड़ा। इस पर ईओ वैभव त्रिपाठी की अगुवाई में अभियान चलाया गया। सुबह करीब 11 बजे एक टीम पुलिस बल के साथ रोडवेज बस स्टेशन पहुंची। यहां नालों पर किए गए अतिक्रमण को बुलडोजर से ढहा दिया गया। व्यापारियों ने अपनी दुकान के आगे नालों पर पक्का निर्माण करके सीढ़ी व सामान रखने की जगह बना ली थी। टीम ने बस अड्डा चौराहा स्थित संजय पैलेस, होटल राजस्थानी, सीताराम मंदिर आदि तक नाले पर किए गए अतिक्रमण को हटा दिया। ईओ वैभव त्रिपाठी ने बताया कि यह अभियान पूरे शहर में चलाया जाएगा।
पिसावां(सीतापुर)। विद्युत उपकेंद्र में केबल फुंकने से करीब 150 गांवों की बिजली गुल हो गई है। दिनभर मरम्मत का काम चलता रहा। लेकिन देर शाम तक आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी। इस कारण लोगों को काफी परेशानी हुई। सुबह के समय बिजली न आने से कई जगहों पर पेयजल संकट भी गहराया गया। रात करीब तीन बजे पिसावां फीडर की ट्राॅली से जुड़ा केबल फुंक गया। जिसके बाद गुरसंडा व बहादुरनगर फीडर की सप्लाई भी बंद कर दी गई। बिजली विभाग की एक टीम मरम्मत करने में जुट गई। ये लोग दिनभर मरम्मत का काम करते रहे लेकिन शाम तक आपूर्ति शुरू नहीं हो सकी। इस वजह से सुबह के समय घरों में पानी का संकट खड़ा हो गया। घरों के इन्वर्टर डिस्चार्ज हो गए। दिनभर व्यापारी बिजली आने का इंतजार करते रहे। मोबाइल भी ठप होने से लोग एक दूसरे से संपर्क नहीं कर सकें। अवर अभियंता लक्ष्मी नारायण ने बताया कि फॉल्ट ठीक की जा रही है।
मतदाता बनने की रेस में आगे चल रही है। मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के तहत करीब डेढ़ महीने तक चले पुनरीक्षण कार्य के दौरान जिले की 31932 महिलाओं ने मतदाता बनने के लिए आवेदन किया है। महिलाओं ने वोटर बनने के सर्वाधिक 31932 फॉर्म भरे हैं। दूसरे स्थान पर युवा हैं। 18 से 19 वर्ष की आयु के 25 हजार 966 युवाओं ने मतदाता बनने के लिए आवेदन किया है। मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य चल रहा है। बीते 27 अक्तूबर से नौ दिसंबर तक दावा और आपत्ति प्राप्त किए गए हैं। इनमें से सर्वाधिक फार्म-6 महिलाओं ने भरे हैं। इससे यह साबित होता है कि महिलाओं और युवाओं में मतदाता बनने के लिए अधिक उत्साह है। इसके अलावा 23 दिव्यांगों ने भी आवेदन किया है। वहीं, जिले में इस अभियान के तहत कुल 67 हजार 248 लोगों ने वोटर बनने के लिए आवेदन किया है।
सीतापुर। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत पूरे जिले में चले अभियान में टीबी के 179 मरीज मिले हैं। अब विभाग इन मरीजों का निशुल्क इलाज करवाएगा। 23 नवंबर से पांच दिसंबर तक पूरे जिले में सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान चलाया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर-घर जाकर संभावित लक्षण वाले मरीजों की पहचान की। जिसके बाद चिह्नित इन रोगियों की टीबी की जांच की गई। जिसमें 179 टीबी रोगियों की पुष्टि हुई है। इन सभी का निक्षय पोर्टल पर पंजीकरण के बाद उपचार भी शुरू करा दिया गया है। यह अभियान अनाथालय, वृद्धाश्रम, नारी निकेतन, ईंट-भट्ठे, निर्माणाधीन भवन, फल व सब्जी मंडी, क्रेशर, बाल संरक्षण गृह व मजदूर बाजार आदि स्थानों पर चलाया गया।
सीतापुर। लोकसभा सत्र के दौरान बुधवार को सांसद राजेश वर्मा ने सीतापुर तक वंदेभारत ट्रेन चलाने की मांग की। शून्यकाल में अपनी मांग उठाते हुए सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि कोरोना काल के दौरान व उसके पूर्व सीतापुर से लखनऊ तक प्रतिदिन एक पैसेंजर ट्रेन आती-जाती थी। कोरोना काल के बाद वह ट्रेन बंद हो गई। यह पैसेंजर ट्रेन दोबारा चलाने के लिए कई बार केंद्रीय रेल मंत्री को पत्र दिया जा चुका है। उन्होंने आश्वासन दिया था कि सीतापुर तक वंदेभारत ट्रेन पहुंचाई जाएगी, जिससे जिले के लोगों को बेहतर रेल सुविधा दी जा सके। उन्होंने कहा कि आश्वासन के बावजूद अब तक यह मांग पूर नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि एक वंदेभारत ट्रेन कानपुर-लखनऊ-सीतापुर-शाहजहांपुर रूट पर चलाई जाए तो इसका प्रतिदिन संचालन हो।
सीतापुर। 3200 उपभोक्ताओं के मीटर खराब पड़े हैं। इसके चलते इन उपभोक्ताओं को बिजली बिल अनुमानित दिया जा रहा है। अब इन मीटरों को अभियान चलाकर बदला जाएगा। जिले में नए मीटर का स्टॉक आ गया है। पावर कॉर्पाेरेशन के चेयरमैन डॉ. आशीष कुमार गोयल ने बुधवार को वीडियो क्रांफेंसिंग के जरिए समीक्षा की। अधिशासी अभियंता द्वितीय दिलीप कुमार गुप्ता को निर्देश दिए कि खराब मीटरों को जल्द बदला जाए। अधिशासी अभियंता ने बताया कि 3200 मीटर खराब हैं। इनको बदलने की प्रक्रिया चल रही है। लेकिन मीटर जिले में न होने की वजह से ये बदले नहीं जा सके थे। उन्होंने निर्देश दिए कि कोई भी कनेक्शनधारक अनमीटर्ड न रहें। उपभोक्ताओं को मीटर रीडिंग के अनुसार ही बिल दिए जाएं। इसके बाद अधीक्षण अभियंता नंदलाल ने अधिशासी अधिकारियों के साथ विद्युत वितरण मंडल द्वितीय में बैठक की।