ग्राम बैरिहा में रीवा विधायक स्व प्रेमलाल मिश्रा जी की पुण्यतिथि उनके नाती विनीत मिश्रा वा भाई राजेंद्र मिश्रा के अयोजकत्व में ग्राम वासियों के साथ पुष्पांजलि अर्पित कर मनाई गई

रीवा और शहडोल संभाग में कैंसर रोगियों के इलाज के लिए निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसमें मुख एवं स्तन कैंसर के मरीजों की जांच कर इलाज किया जायेगा।

देश में राष्ट्रीय मानव का दर्जा प्राप्त बैगा जनजाति की उत्पत्ति डायनासोर से हुई है! ऐसा हम नहीं कह रहे, बल्कि मध्य प्रदेश के एक सरकारी स्कूल में शिक्षक द्वारा बच्चों को यह पाठ पढ़ाया जा रहा है। गौरतलब है कि देश में तेजी से विलुप्त हो रही बैगा जनजाति को बचाए रखने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित की जा रही हैं जिसके तहत करोड़ों रुपए का बजट हर वर्ष खर्च किया जाता है। लेकिन मैदानी स्तर पर बैगा जनजाति को किसी भी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा। आपको बता दें कि 9 अगस्त 2012 को सरकार द्वारा बेगम को राष्ट्रीय मानव का दर्जा प्रदान बेगम को राष्ट्रीय मानव घोषित किया गया है। जिनकी उत्पत्ति को लेकर शासकीय शिक्षक द्वारा छात्रों को भ्रामक पाठ पढ़ाया जा रहा है। मामला मध्य प्रदेश के उमरिया जिले का है जहां शासकीय माध्यमिक शाला अचला में पदस्थ शिक्षक विजय सिंह बघेल पर आरोप है कि शिक्षक ने कक्षा में पढ़ते हुए कहा कि बैगाओ की उत्पत्ति डायनासोर से हुई है जिसके बाद छात्रों और ग्रामीणों द्वारा मामले की शिकायत कलेक्टर उमरिया से की गई है।

Transcript Unavailable.

रामपुर बाघेलान तहसील मुख्यालय के सामने भारतीय राष्ट्रीय किसान यूनियन टिकैट की मासिक बैठक आयोजन की गई जिसमें क्षेत्र में व्याप्त किसानों की समस्याओं पर बिन्दु वार चर्चा की गई और तत्काल निदान करने की प्रशासन से मांग की गई

देश में चल रहे किसान आंदोलन के मुद्दे पर बातचीत करने के लिए हमारे साथ मोबाइल वाणी में मौजूद हैं किसान राजभान सिंह जिन्होंने किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए बताया कि केंद्र की सरकार किसानों को रोकने के लिए जिस तरह से प्रयास कर रही है वह हिटलरशाही है। सरकार को चाहिए कि वह किसानों की मांगों को मान ले और इस मसले का हल निकाले। इस आंदोलन को लेकर आखिर सतना जिले के किस क्या सोचते हैं लिए सुनिए उन्हीं की जुबानी।

Transcript Unavailable.

कृषि विभाग द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कि सतना जिले में चना सरसों एवं मसूर का पंजीयन 20 फरवरी से 10 मार्च 2024 तक किया जाएगा। लिहाजा ऐसे किस जिन्होंने चना सरसों एवं मसूर का उत्पादन किया है वह समय पर अपना पंजीयन कर लें,ताकि उन्हें भविष्य में किसी प्रकार की सुविधाओं का सामना न करना पड़े।

जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल राम वन में पांच दिवसीय बसंत उत्सव मेले का आयोजन शुरू होने जा रहा है। यह मेल 14 फरवरी से 18 फरवरी तक आयोजित होगा। मेले के दौरान कबड्डी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें भाग लेने के लिए पहले आओ पहले पाओ के आधार पर पंजीयन होगा। कबड्डी प्रतियोगिता आयोजन को सफल बनाने के लिए जिला क्रीड़ा अधिकारी को भी समिति में शामिल किया गया है। कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता टीम को ₹11000 जबकि उपविजेता टीम को 5100 का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। मेले की रौनक बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार के स्टाल लगाए जा रहे हैं । यहां झूला, सर्कस और खेल तमाशा की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

Transcript Unavailable.