नालियों की बदबू लोगों के लिए घर से बाहर निकलना मुश्किल बना रही है । नाला बस स्टैंड हरिजन बस्ती धाम मोहल्ला से शुरू होता है और शहर के बीचों - बीच लोगों के घरों से होकर गुजरता है । नाला सामने से गुजरता है , पूरे शहर में बहता है । साफ - सफाई के अभाव में हर जगह गंदा पानी फैल रहा है । ओलावृष्टि की बदबू लोगों के घरों तक पहुंच रही है । उन्होंने कहा कि नगर परिषद द्वारा डेढ़ साल पहले हरिजन बस्ती की ओर जाने वाले नाले को ढकने के लिए एक देवल बनाया गया था , लेकिन काम पूरा नहीं हुआ था ।

चंदेना गांव के खेतों में झुल रही बिजली लाइनें बन सकती हादसों की बजह,किसान ने वीडियो जारी कर मेंटिनेंस की मांग की मड़ियादो सब स्टेशन अंतर्गत आने वाले चंदेना गांव में खेतों से निकली बिजली लाइन मेंटिनेंस और देखरेख के अभाव में नीचे झूल रही है,हादसों की आशंका और सुधार कार्य की मांग करते हुए परेशान किसान ने बिजली विभाग का ध्यानाकर्षण कराया है। बताया है कि बिजली के तार खेत जी जमीन से महज कुछ ऊंचाई पर लटक रहे जिससे उन्हें कृषि कार्यों में परेशानी हो रही खेतो में ट्रैक्टर और अन्य वाहन लाइन से टकराने से करंट का खतरा है, बिजली अमले को सूचना के बाद भी सुधार कार्य नही किया जा रहा है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

राज्य मध्य प्रदेश, जिला पन्ना रीठी स्वास्थ केंद्र क्षेत्र अंतर्गत संचलित उप स्वास्थ केंद्रो एक बार फिर मनमानी होने लगी है यहां पदस्थ स्वास्थ कर्मी मनमाने समय पर केंद्र में पहुंचते हैं और इन पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही क्षेत्र के मरीज इलाज के जाते हैं और स्वास्थ केंद्र में ताला लगा हुआ देखकर लौट आते हैं ऐसे में ब्लॉक के जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं जबकि बीएमओ साब की गाडी क्षेत्र में निरीक्षण करने के लिए जाती है पर बीएमओ साब को उप स्वास्थ केंद्रों ताला नहीं दिखता ऐसे में सवाल यह उठता है की आखिरी इस तरह की लापरवाही किस की सह पर चल रही है

राज्य मध्य प्रदेश, जिला पन्ना घनिया गौशाला में गौवंश कैद है और उन्हें नही मिल रहा पेट भर चारा भूख से गौवंश मर रहे है घनिया ग्राम पंचायत में स्थित बनी गौशाला में गौवंशों की हालत बहुत ही बत्तर है जबकि गौशाला में प्रतिदिन प्रति नग के हिसाब से राशि आने के बावजूद भी गौवंशो को चारा के नाम पर सिर्फ भूसा ही दिया जाता है और न ही मवेशियों को चरने फिरने को मिलता ऐसे में गौवंश भूख से मर रहे है

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.