Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
टहकरी के ग्रामीणों को चार माह से राशन नहीं मिला है ऐसे में भुखमरी के कगार पर ग्रामीण है कटनी जिले के रीठी तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत उमरिया के ग्राम टेकरी के ग्रामीणों ने आज बताया कि सहकारी उचित मूल दुकान के सेल्समैन के द्वारा 4 महीने से लगातार दुकान नहीं खोली गई एवं दुकान न खोलने का किसानों को राशन नहीं मिला जिसके चलते बुजुर्ग जो इसी राशन पर निर्भर है भुखमरी की कगार पर है ऐसे में विगत दो-तीन दिनों से सेल्समैन के द्वारा ग्रामीणों को बुलाने के बाद बूढ़े बुजुर्गों को राशन न देकर कल आने की बात कह दिया जाता है
मध्यप्रदेश राज्य के पन्ना जिला से श्रोता मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि उनका खदान पर्ची नहीं आयी है
खाद्य पदार्थों में मिलावट को रोकने के लिए आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने संभाग के समस्त कलेक्टर्स, स्वास्थ्य विभाग एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देकर कहा कि खाद्य पदार्थों में मिलावटों को रोकने की दिशा में सख्ती से कार्यवाही करें और यदि इसके बाद भी शिकायत प्राप्त होती है तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इस दौरान अमानक खाद्य, मिथ्याछाप खाद्य पदार्थ और असुरक्षित खाद्य पदार्थों पर कार्यवाही करते हुये उनके प्रतिष्ठानों पर जांच अभियान शुरू करें और जहां गड़बड़ी मिलती है वहां खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम अंतर्गत तत्काल कार्यवाही करें।
पन्ना। पन्ना जिले की कुछ शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में राशन की कालाबाजारी थमने का नाम नहीं ले रही। ऐसा ही मामला शासकीय उचित मूल्य दुकान तारा का बताया जा है। जहां लगभग 3 साल से लगातार खाद्यान्न वितरण में धांधली की शिकायतें सामने आ रही हैं। कार्यवाही नहीं होने से महिला सेल्समैन वर्षा राजपूत के हौसले इतने बुलंद बताए जा रहे हैं कि विरोध या शिकायत करने वालों के खिलाफ फर्जी एफआईआर भी करवा दी जाती है। 6 फरवरी 2024 को सरपंच रामकरण राजपूत के साथ लगभग सैकड़ा भर ग्रामीणों ने कलेक्टर कार्यालय पन्ना पहुंचकर अपनी फरियाद सुनते हुए बताया कि 5 साल से वर्षा राजपूत के द्वारा उचित मूल्य की दुकान का संचालन किया जा रहा है। कुछ समय तो सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन लगभग 3 साल से अनियमितता और धांधली चल रही है। महीने में केवल एक दो दिन दुकान खोल कर गिने चुने लोगों को ही राशन दिया जाता है। अन्य पात्र हितग्राहियों एवं बीपीएल पर्ची धारक को राशन नहीं मिलने से कई दाने-दाने को मोहताज हैं। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार मामले की शिकायत खाद्य अधिकारी और कलेक्टर के समक्ष कर चुके हैं लेकिन किसी के भी द्वारा कार्यवाही नहीं की गई। खाद्य अधिकारी कई बार शिकायत के बाद मौके पर पहुंचे लेकिन केवल बातचीत करके वापस आ गए। सेल्समैन वर्षा राजपूत के द्वारा अब शिकायतकर्ताओं को ही प्रताड़ित किया जाने ला है। सरपंच रामकरण राजपूत ने बताया कि उनके पुत्र के ऊपर भी फर्जी एफआईआर करवा दी गई है। जिससे ग्रामीण भयभीत हैं और राशन लेने उचित मूल्य दुकान की जाने में भी डरने लगे हैं। कलेक्टर को शिकायती आवेदन सौंप कर अति शीघ्र मामले की जांच और कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन के दौरान कलेश बाई राजपूत और रामकरण राजपूत सरपंच के साथ लगभग सैकड़ा पर ग्रामीण उपस्थित रहे।
सरकार का दावा है कि वह 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन दे रही है, और उसको अगले पांच साल तक दिये जाने की घोषणा की है। वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में यह भी दावा किया कि उनकी सरकार की नीतियों के कारण देश के आम लोगों की औसत आय में करीब 50 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। इस दौरान वित्त मंत्री यह बताना भूल गईं की इस दौरान आम जरूरत की वस्तुओं की कीमतों में कितनी बढ़ोत्तरी हुई है।
Transcript Unavailable.
पन्ना। शाहनगर तहसील अंतर्गत ग्राम पचायत सर्रा के सैकड़ों आदिवासी हितग्राहियों ने कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर बताया है कि शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालक रमेश यादव द्वारा करीब तीन माह से राशन नहीं दिया गया। सेल्समैन ग्रामवासीयों के घर पहुंच कर ओपीएस मषीन में फिंगर लगवा कर राशन देने के नाम पर टाल मटोल करता रहता है। और षिकायत करने वालों को धमीकी देता है। और रात को राशन अन्य व्यापारियों के पास पहुंचा दिया जाता है जो कई लोग अपनी आखों से देख चुके हैं। पंच रामप्रताप यादव द्वारा षिकायत करने पर बताया गया कि उक्त ग्राम के राशन वितरण केन्द्र में करीब गेहूँ-144 क्विटंल, व चावल-70 क्विंटल पहुँचाया गया है। जो रसीद में भी दर्ज है, जिसकी कॉल रिकार्डिंग रामप्रताप यादव के मोबाईल पर हैं। ज्ञापन के माध्यम से हितग्राहियों के हिस्से का राशन दिलवाने एवं कालाबाजारी करने वालों की जांच करवा कर सख्त कार्यवाई की मांग की गई है। जांच और कार्यवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है। ज्ञापन के दौरान रामपाल आदिवासी सहित सैकड़ों हितग्राही शामिल रहे।
गरीबों का राषन हड़पने वाले सेल्समैन के खिलाफ हितग्राहियों ने खोला मोर्चा पीड़ित आदिवासियों ने रैली निकाल कर सौंपा ज्ञापन जांच और कार्यवाई की मांग पन्ना। शाहनगर तहसील अंतर्गत ग्राम पचायत सर्रा के सैकड़ों आदिवासी हितग्राहियों ने कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर बताया है कि शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालक रमेश यादव द्वारा करीब तीन माह से राशन नहीं दिया गया। सेल्समैन ग्रामवासीयों के घर पहुंच कर ओपीएस मषीन में फिंगर लगवा कर राशन देने के नाम पर टाल मटोल करता रहता है। और षिकायत करने वालों को धमीकी देता है। और रात को राशन अन्य व्यापारियों के पास पहुंचा दिया जाता है जो कई लोग अपनी आखों से देख चुके हैं। पंच रामप्रताप यादव द्वारा षिकायत करने पर बताया गया कि उक्त ग्राम के राशन वितरण केन्द्र में करीब गेहूँ-144 क्विटंल, व चावल-70 क्विंटल पहुँचाया गया है। जो रसीद में भी दर्ज है, जिसकी कॉल रिकार्डिंग रामप्रताप यादव के मोबाईल पर हैं। ज्ञापन के माध्यम से हितग्राहियों के हिस्से का राशन दिलवाने एवं कालाबाजारी करने वालों की जांच करवा कर सख्त कार्यवाई की मांग की गई है। जांच और कार्यवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है। ज्ञापन के दौरान रामपाल आदिवासी सहित सैकड़ों हितग्राही षामिल रहे।