गरीबों का राषन हड़पने वाले सेल्समैन के खिलाफ हितग्राहियों ने खोला मोर्चा पीड़ित आदिवासियों ने रैली निकाल कर सौंपा ज्ञापन जांच और कार्यवाई की मांग पन्ना। शाहनगर तहसील अंतर्गत ग्राम पचायत सर्रा के सैकड़ों आदिवासी हितग्राहियों ने कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर बताया है कि शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालक रमेश यादव द्वारा करीब तीन माह से राशन नहीं दिया गया। सेल्समैन ग्रामवासीयों के घर पहुंच कर ओपीएस मषीन में फिंगर लगवा कर राशन देने के नाम पर टाल मटोल करता रहता है। और षिकायत करने वालों को धमीकी देता है। और रात को राशन अन्य व्यापारियों के पास पहुंचा दिया जाता है जो कई लोग अपनी आखों से देख चुके हैं। पंच रामप्रताप यादव द्वारा षिकायत करने पर बताया गया कि उक्त ग्राम के राशन वितरण केन्द्र में करीब गेहूँ-144 क्विटंल, व चावल-70 क्विंटल पहुँचाया गया है। जो रसीद में भी दर्ज है, जिसकी कॉल रिकार्डिंग रामप्रताप यादव के मोबाईल पर हैं। ज्ञापन के माध्यम से हितग्राहियों के हिस्से का राशन दिलवाने एवं कालाबाजारी करने वालों की जांच करवा कर सख्त कार्यवाई की मांग की गई है। जांच और कार्यवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है। ज्ञापन के दौरान रामपाल आदिवासी सहित सैकड़ों हितग्राही षामिल रहे।