रनेह थाना क्षेत्र के बम्होरी उदेशा गांव मे खेत मे कार्य करते समय 17 वर्षीय नीरज अहिरवार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई,घटना के बाद युवक का शव पी एम हेतु सिविल अस्पताल हटा लाया गया,लेकिन परिजन हत्या की आशंका जताते हुए जांच कार्यवाही की मांग को लेकर पी एम नही कराने पर अड़ गए और अस्पताल से शव हटा थाना ले गए.. बताया जा रहा नीरज अहिरवार पिता कल्लन अहिरवार खेत मे थ्रेसिंग कार्य के बाद ट्रेक्टर में अनाज की बोरियां लाद रहा था और अचानक मौत हो गई,जिसको लेकर परिजन मौत को संदिग्ध मानकर हत्या की आशंका जता रहे,घटना की सूचना पर हटा sdop नीतेश पटेल और रनेह थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है, फिलहाल शव का पी एम नही हो सका है।
अवैध परिवहन करते 2 हाइवा ट्रक जब्त,बटियागढ़ में खनिज विभाग दमोह की कार्यवाही बटियागढ़ में अवैध परिवहन करते दो हाइवा ट्रक खनिज विभाग दमोह की टीम ने जब्त किए हैं, बताया जा रहा हाइवा बक्सवाहा की तरफ से दोनों हाइवा गिट्टी लेकर बटियागढ़ की तरफ आ रहे थे खनिज विभाग की टीम ने दोनों वाहन रोककर रॉयल्टी दस्तावेजों की जांच की तो दोनों वाहन अवैध परिवहन करते पाए गए जिन्हें जब्त कर बटियागढ़ में खड़ा कर पुलिस को सूचना दी गई।
12 बोर देशी कट्टा,जिंदा कारतूस के साथ व्यक्ति पकड़ा गया,फतेहपुर चौकी पुलिस की कार्यवाही फतेहपुर चौकी पुलिस ने फतेहपुर बस्ती के बड़गैया मुहल्ले में एक व्यक्ति को 12 बोर देशी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जानकारी के अनुसार गोपाल पटेल उम्र 57 वर्ष बड़गैया मोहल्ले में दहशत फैलाने के उद्देश्य से कट्टा लहरा रहा था,मुखबिर की सूचना पर चौकी प्रभारी नागेंद्र सिंह,प्रधान आरक्षक केवल नारायण मिश्रा ने गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत केश दर्ज कर आरोपी को बटियागढ़ अस्पताल में मुल्हाजे के बाद न्यायालय पेश किया जंहा से उसे जेल भेज दिया गया।
बटियागढ़ बंडा मार्ग पर भगवती मानव संगठन ने पकड़ी 2 पेटी अवैध लाल मशाला शराब,पुलिस को सौपा प्रकरण भगवती मानव कल्याण संगठन के सदस्यों ने बटियागढ़ बंडा मार्ग पर अवैध रूप से ले जाई जा रही शराब पकड़कर पुलिस के हवाले की है, संगठन सदस्यों ने 2 पेटी लाल मशाला देशी शराब पकड़ी है, बताया जा रहा बटियागढ़ शराब दुकान से बाइक सवार दो लोग अवैध शराब गढोला की तरफ ले जा रहे थे, संगठन सदस्यों को देख कर शराब तस्कर शराब छोड़कर भाग गए,उसके बाद संगठन सदस्य शराब की पेटियां लेकर पुलिस थाना पँहुचे,बटियागढ़ पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घनश्यामपुरा में स्व सहायता समूहों की बहिनो की कार्यशाला,प्रशिक्षण सम्पन्न बटियागढ़ ब्लॉक के घनश्यामपुरा में आज स्व सहायता समूहों की बहिनो की कार्यशाला, प्रशिक्षण का आयोजन किया गया,कार्यक्रम में डिस्प्ले के माध्यम से पी एम मोदी का सन्देश सुनाया गया,साथ ही स्व सहायता समूहों की बहिनो को सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी और स्व सहायता समूहों के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के विषय मे जानकारी दी गई,प्रशिक्षण में महिला सशक्तिकरण की दिशा में नवाचार व सभी बहिनो को आत्मनिर्भर बंनाने के गुर सिखाए गए। इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष नरेंद्र व्यास,धर्मेन्द्र कटारे,बटियागढ़ जनपद सीईओ अश्विनी कुमार,आदि कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।
भटिया में दिव्यांग युवक के साथ मारपीट, पीड़ित हटा थाना पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई हटा थाना क्षेत्र के भटिया गांव में एक दिव्यांग युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है, पीड़ित राहुल साहू ने अपनी माँ सरस्वती साहू के साथ हटा थाना पंहुचकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित राहुल साहू का आरोप है कि गांव के खुमान सिंह द्वारा पैसों की मांग कर उसके साथ मारपीट की गई,शराब के नशे मे आरोपी पैसे मांग करता और बेबजह मारपीट की,पीड़ित के शरीर पर चोटों के निशान भी हैं जो पुलिस को दिखाए,फरियादी की रिपोर्ट पर हटा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.