सोजना हटा मार्ग पर अनियंत्रित होकर पलटा ट्रैक्टर,चालक बाल बाल बचा सोजना हटा मार्ग पर एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया,घटना में ट्रैक्टर चालक बाल बाल बचा,बताया जा रहा सड़क पर मवेशी आ जाने के कारण ट्रेक्टर सड़क से उतरकर नीचे खाई में गिरकर पलट गया,घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर पँहुचे और ट्रैक्टर चालक को निकाला गया
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत,रजपुरा अमझिर मार्ग की घटना,पुलिस जांच में जुटी रजपुरा अमझिर मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत का घटनाक्रम सामने आया है,यंहा युवक के पड़े होने की सूचना के बाद ग्रामीणों की मदद से युवक को सिविल अस्पताल हटा भेजा गया जंहा डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया म्रतक की शिनाख्त फूलसिंह पिता रगगन आदिवासी उम्र 28 वर्ष निवासी सिंगपुर तहसील बटियागढ़ के रूप में हुई है, घटना की सूचना पर रजपुरा थाना पुलिस सिविल अस्पताल हटा पँहुची मामले की जांच शुरू की है।
मड़ियादो बस्ती में नही थम रही जाम की समस्या,बस स्टैंड के पास जाम मे फँसी 108 सेवा, तस्वीर आई सामने। मड़ियादो बस्ती में जाम की समस्या कम होने का नाम नही ले रही,आये दिन जाम के हालात बनने से वाहन चालक और आम यात्री परेशान होते नजर आ रहे, यंहा एक 108 सेवा भी जाम में अवरुद्ध नजर आई जिसकी तस्वीर सामने आई हैं बर्धा की ओर से मरीजो को हटा लें रही 108 एम्बुलेंस काफी देर तक बसों के पीछे जाम में फंसी रही हालांकि कुछ देर बाद पुराना थाना के पास बस चालक ने बस को किनारे कर 108 एम्बुलेंस को रास्ता दिया
महिला बाल विकास हटा और मड़ियादो पुलिस ने मड़ियादो के मोटे महादेव में बाल विवाह रुकवाया मड़ियादो के मोटे महादेव मंदिर में नाबालिग बेटी की शादी की सूचना पर पँहुची महिला बाल विकास हटा की टीम ने आज एक बाल विवाह को रुकवाया, परियोजना अधिकारी हटा शिव राय के निर्देश पर मड़ियादो सेक्टर पर्यवेक्षक मिनी अर्पिता नाथन,के के अठ्या और टीम ने थाना प्रभारी मड़ियादो ब्रजेश पांडे के सहयोग से मोटे महादेव मन्दिर पंहुचकर बेटी के परिजनों को समझाया और विवाह होने से रोका दरअसल मड़ियादो के मोटे महादेव मंदिर में चंदेना निवासी बेटी की शादी छतरपुर जिले निवासी लड़के के साथ हो रही थी,जैसे ही महिला बाल विकास को बेटी के नाबलिग होने की स्थिति में बाल विवाह होने की सूचना मिली टीम ने पुलिस की मदद से शादी रुकवाई गई। महिला बाल विकास टीम ने बधु और वर दोनों पक्षो को कम उम्र में शादी करने के दुष्प्रभाव और दुष्परिणाम बताए और दोनों की शादी बालिग होने पर ही करने की अपील की,जिसके बाद दोनों पक्ष शादी नही करने पर राजी हुए,पुलिस और महिला बाल विकास ने पंचनामा कार्यवाही की। इस दौरान आरक्षक निशांत वैष्णव,शाहबाज खान और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ की उपस्थिति रही।
मड़ियादो क्षेत्र मे बेमौषम बारिश से जंगली नाले उफान पर,कनकपुरा के पास पुलिया जलमग्न हटा तहसील के मड़ियादो क्षेत्र के दर्जनों गांव में बेमौषम वारिश व ओलावृष्टि ने क्षेत्र में जमकर तबाही मचाई,मड़ियादो बर्धा मार्ग पर कनकपुरा के पास जंगली नाला उफान पर होने से पुलिया जलमग्न हो गई। क्षेत्र में ओलावृष्टि से खेत मे खड़ी गेंहू, सरसों, चने आदि फ़सलो को भारी नुकसान की आशंका है। पिछले कुछ दिन से लगातार मौषम में उतार चढ़ाव और बेमौषम वारिस ने अन्नदाताओं की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
बड़ी चराई पर अनियंत्रित होकर गिरा बाइक सवार,बटियागढ़ स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रेफर बटियागढ़ बकस्वाहा मार्ग पर बड़ी चराई पर तेज रफ्तार बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिर कर घायल हो गया, जानकारी के अनुसार बाइक सवार महेंद्र लोधी निवासी मोकल मऊ बकस्वाहा की तरफ जाते समय दुर्घटना का शिकार हो गए जिन्हें स्थानीय लोगो की मदद से इलाज के लिए बटियागढ़ स्वास्थ्य केंद्र लाया गया यंहा प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर हालत में जिला अस्पताल दमोह रेफर कर दिया गया,घटना की सूचना बटियागढ़ थाना पुलिस को भी दी गई है।
रनेह गांव में मुख्यमार्गों पर बह रहा नालियों का गंदा पानी,बीमारियों को बढ़ रहा खतरा,ग्रामवासी परेशान रनेह गांव में मुख्यमार्गों पर नालियों का गंदा पानी बहने से ग्रामीण परेशान हैं, नालियों की सफाई नियमित तौर पर न होने के चलते नालियों का पानी सड़क पर आ जाता जिससे ग्रामीणों को निकलने में असुविधा हो रही, वहीं इस गंदे पानी के एकत्रित होने से बीमारियों का खतरा भी बढ़ रहा है। ग्राम पंचायत रनेह के सरपंच सचिव से लगातार ग्रामीण नालियों की साफ सफाई और व्यवस्था की मांग कर रहे बाबजूद जिम्मेदार ध्यान नही दे रहे हैं।जिससे ग्रामीण परेशान हैं।
मड़ियादो के मिडिल स्कूल परिसर के चारो तरफ आधा दर्जन से अधिक की संख्या में पड़ी म्रत गायें स्कूल प्रबंधन और विद्यार्थियों के लिए समस्या बनी हुई है,म्रत गायों की दुर्गंध से छात्र छात्राएं और शिक्षक परेशान हैं। शिक्षकों ने हटा तहसीलदार को भी समस्या से अवगत कराया गया है, बताया है कि परीक्षाओं के समय पूरे परिसर में गंदगी का आलम है, अज्ञात लोगों द्वारा स्कूल परिसर की बाउंड्रीवाल के पास यह म्रत गायेँ फेंकी गई जिससे समस्याए हो रही है।