मड़ियादो क्षेत्र मे बेमौषम बारिश से जंगली नाले उफान पर,कनकपुरा के पास पुलिया जलमग्न हटा तहसील के मड़ियादो क्षेत्र के दर्जनों गांव में बेमौषम वारिश व ओलावृष्टि ने क्षेत्र में जमकर तबाही मचाई,मड़ियादो बर्धा मार्ग पर कनकपुरा के पास जंगली नाला उफान पर होने से पुलिया जलमग्न हो गई। क्षेत्र में ओलावृष्टि से खेत मे खड़ी गेंहू, सरसों, चने आदि फ़सलो को भारी नुकसान की आशंका है। पिछले कुछ दिन से लगातार मौषम में उतार चढ़ाव और बेमौषम वारिस ने अन्नदाताओं की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।