सुपरस्टार अभिनेता अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन हो सकते हैं समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
अवैध कब्जा धारियों पर होनी चाहिए नियमानुसार कार्रवाई, जिनके पास पट्टे उन पर बिना नोटिस बिना जानकारी के कार्रवाई किया जाना गलत, महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी की दो टूक, शासकीय भूमि परकब्जाधारियों के खिलाफ अवश्य होनी चाहिए कार्यवाही कटनी।
बकलेहटा और बरजी के बीच मवेशी को बचाने के चलते बाइक सवार गिरकर घायल हो गया घायल को राहगीरों की मदद से उपचार के लिए एंबुलेंस की सहायता से नजदीकी अस्पताल भेजा गया जहां पीड़ित का उपचार किया जा रहा है घटना बकलेहटा और बरजी के बीच की है
डा.ए.के.खान प्रदेश उपाध्यक्ष एस.एन. संडरसन एवं पी०डी० अवस्थी की द्वारा संचालित खदान की लीज निरस्त किए जाने को लेकर महिलाओ ने सिर मे मटकी रखकर किया प्रदर्शन , पहुचे SDM कार्यालय,मुख्यमंत्री के नाम को सोपा ज्ञापन
पन्ना टाइगर रिजर्व के स्थानीय उप निदेशक को दी गई श्रीमती . अंजना सुचिता तिर्की , फील्ड डायरेक्टर , पन्ना टाइगर रिजर्व संजीव झा , वन संरक्षक छतरपुर व्रत , लिपू दमन सिंह भदौरिया आज फील्ड डायरेक्टर के कार्यालय में गंगवार संभागीय वन अधिकारी , उत्तरी पन्ना , पुनीत सोनकर , संभागीय वन अधिकारी , दक्षिण पन्ना की उपस्थिति में एक विदाई समारोह आयोजित किया गया
राज्य मध्यप्रदेश जिला पन्ना मोबाइल में आपका स्वागत है वाणी के सरपंच और सचिव बामुरा गाँव में पानी और जल निकासी की समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे हैं । पंचायत पन्ना की ग्राम पंचायत बीरवाही के गाँव बहुरैया में पानी और जल निकासी की कमी की समस्या ग्रामीणों को परेशान कर रही है । स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि ग्राम पंचायत बीरवाही बहुरिया गाँव गाँव में लगभग एक साल से नल जल योजना की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त पड़ी है , जिसकी मरम्मत पर जिम्मेदार अधिकारी और ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव ध्यान नहीं दे रहे हैं । बामुरा गाँव में नाली का निर्माण न होने से घरों के सामने गंदा पानी बह रहा है , जिससे नाली के निर्माण की मांग कई बार ग्राम पंचायत सचिव और सरपंच से भी की जा चुकी है , लेकिन उन्होंने बाढ़ के खिलाफ कार्रवाई नहीं की है । झांग पिंडा में नाली का निर्माण कार्य नहीं किया गया है । स्थानीय लोगों ने कलेक्टर और जिला पंचायत से मांग की है कि ग्राम पंचायत बावाही के गाँव बमरैया में नाली का निर्माण किया जाए । जिस गांव का मोटर पंप जलने के कारण एक साल से बंद है , वहां लाखों रुपये की लागत वाली नल जल योजना शुरू की जानी चाहिए ताकि स्थानीय ग्रामीण गर्मियों में पानी की समस्या से छुटकारा पा सकें ।
Transcript Unavailable.
11 मार्च को डॉ . मोहन यादव द्वारा केन बेतवा लिंक परियोजना के शुभारंभ के बाद , केन बेतवा लिंक परियोजना से लाभान्वित होने वाले पन्ना जिले के 316 गाँवों को इस परियोजना के तहत शामिल किया जाएगा । शुभारंभ कार्यक्रम के हिस्से के रूप में , मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के जिला संयोजक आनंद पांडे के निर्देशन में जिले के विभिन्न गांवों में पानी के महत्व के साथ एक भव्य कलश यात्रा निकाली गई