पन्ना के निवासी चांद गुप्ता ने बताया कि पन्ना के निवासी शिवम परमार ने कोरोना काल मे अपनी निजी जमीन पर एक लाख पेड़ लगाने का संकल्प किया है।
ढीमरखेड़ा जनपद मुख्यालय स्थित मंगल भवन में 100 कुपोषित बच्चों को गोद लेकर सुपोषित बनाने की जिम्मेदारी ली ढीमरखेड़ा जनपद मुख्यालय स्थित मंगल भवन में 100 कुपोषित बच्चों को सुपोषित बनाने के लिए गोद लेकर नए कपड़ेपुष्प माला पहनाकर पोषण आहार की किट का वितरण भी किया गया आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा ग्राम के कुपोषित बच्चों की माताओं को कार्यक्रम में पोषण और स्वास्थ्य के संबंध में भी जानकारी दी गई देश से कुपोषण का कलंक मिटाने के लिए शासन-प्रशासन के द्वारा लगातार नित नए प्रयास किए जा रहे हैं कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देशन में ढीमरखेड़ा क्षेत्र में कुपोषित बच्चों को सुपोषित बनाने के लिए मानव जीवन विकास समिति और महिला बाल विकास विभाग केद्वारा अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान समाजसेवी संतोष दुबे, पारस पटेल, ज्योति बैरागी, राजेश व्योहार, जितेंद्र अरोरा, दीपू बैरागी, श्रीकांत पटेल, पर्यवेक्षक मंजू मिश्रा, भावना साहू, मीना तिवारी, अनुराधा चौबे, अनीता प्रधान, एएनएम प्रतिक्षा त्रिपाठी, चंद्रपाल कुशवाहा, रमाकांत मिश्रा, प्रहलाद सोनी, अशोक सिंह आदि उपस्थित रहे।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
सड़क सुरक्षा पखवाड़ा अन्तर्गत यातायात पुलिस द्वारा निकाली गयी जागरुकता रैली* पुलिस मुख्यालय पीटीआरआई द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट धारण करने हेतु जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है,जिसके पालन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री साई कृष्णा एस थोटा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह एवं अनुविभागीय अधिकारी एस.पी.सिंह बघेल के निर्देशानुसार थाना प्रभारी यातायात कार्य.रक्षित निरीक्षक ज्योति दुबे सहित यातायात पुलिस स्टाफ द्वारा जागरुकता रैली का आयोजन किया गया । जिसके माध्यम से सम्पूर्ण शहर में मोटर-साईकिल हैलमेट रैली निकालकर आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक किया गया, साथ ही रैली के माध्यम से संदेश प्रसारित कर आमजन को यातायात नियमों के पालन करने के साथ-साथ दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट धारण करने हेतु जागरुक किया गया । पुलिस मुख्यालय पीटीआरआई द्वारा चलाये जा रहे जागरुकता अभियान के तहत आमजन को हेलमेट एंव सीटबेल्ट लगाने के लाभ के विषय में बताकर लगातार जागरूक किया जा रहा है । पन्ना पुलिस की सभी वाहन चालकों से अपील है, कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट धारण करें ये आपकी सुरक्षा के लिए है, कृपया उपयोग जरूर करें । सम्पूर्ण मोटर साइकिल हेलमेट रैली में थाना प्रभारी यातायात कार्य. रक्षित निरीक्षक ज्योति दुबे सहित समस्त ट्राफिक पुलिस स्टाफ उपस्थित रहे ।
घर में घुसकर दबंगों ने एक परिवार को बेरहमी से पीटा आई गंभीर चोट ढीमरखेड़ा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम मटभोना में गांव के दबंगों ने एक घर में घुसकर बच्चों महिलाओं सहित पूरे परिवार को पीट कर लहू लोहान कर दिया और आगजनी की कोशिश भी की गई जिसकी शिकायत पीड़ित ने ढीमरखेड़ा थाने में दर्ज कराई गई पीड़ित को गांव के दबंगो ने घर के अंदर घुसकर पूरे परिवार के साथ बड़ी ही बेरहमी से डंडे रॉड से मारपीट की गई और साथ ही खलिहान में रखी धान की फसल में भी आग लगाने की कोशिश की गई जिसमें कुछ धान के बोझे जल गए इस घटना में राजेंद्र यादव की मां श्याम बाई भाभी ममता बाई सोनू यादव के साथ-साथ पत्नी राम कुमारी एवं भतीजे नरेंद्र पिंटू यादव के सिर में गंभीर चोट आई जिन्हें उपचार हेतु जिला चिकित्सालय कटनी में भेजा गया था ढीमरखेड़ा थाना प्रभारी मोहम्मद शाहिद खान द्वारा बताया गया कि दोनों ही पक्ष से आवेदन प्राप्त हुए थे काउंटर मुकदमा दर्ज किया गया है और आगजनिक की भी जानकारी प्राप्त हुई है एक पक्ष में जिन्हें अधिक चोट होगी और भी कार्रवाई हो सकती है
रीठी और बड़वारा में नवीन उर्वरक विक्रय केन्द्र का आज से संचालित कटनी जिले में इन दिनों खेती किसानी का काम जोरो पर शुरू है ऐसे में कलेक्टर अवि प्रसाद की पहल पर रीठी और बड़वारा क्षेत्र के लिए विपणन सहकारी समिति के माध्यम से स्वीकृत पृथक-पृथक नवीन उर्वरक विक्रय केन्द्र इन दोनों क्षेत्रों के 10 हजार से अधिक किसानों के लिए दोहरी सौगात और खुशियों का सबब बन गये हैं ये दोनों समितियॉं उर्वरक विक्रय के साथ-साथ उर्पाजन कार्य भी कर सकेंगी
मानवीय दृष्टिकोण के साथ शासकीय कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण और प्रशासनिक मुखिया की हैसियत से उनकी मदद के लिए सदैव तत्पर रहने वाले संवेदनशील कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवि प्रसाद ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर दो मतदान कर्मियों से मिले और उनका हाल जाना यहां के आईसीयू वार्ड में उपचाररत दो मतदान कर्मियों से भेंट कर उनके स्वास्थ्य का हाल-चाल जाना। उन्होंने चिकित्सकों को उनके बेहतर उपचार के निर्देश दिए कलेक्टर श्री प्रसाद को चिकित्सकों ने बताया कि दोनों मरीजों के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हुआ है यहां आईसीयू वार्ड में उपचाररत दोनों कर्मचारियों क्रमशः गोविंद कोल और राकेश निगम का उपचार चल रहा है।
पन्ना जिले के गुनौर विधानसभा से पूर्व विधायक महेंद्र बागरी भाजपा से हुए शामिल कांग्रेस में