Transcript Unavailable.
मड़ियादो बस स्टैंड पर लगे बिजली पोल की केबिल लाइन में लगातार आग लगने के मामले सामने आ रहे हैं, पिछले दिनों आग लगने के बाद मड़ियादो बिजली सब स्टेशन अमले द्वारा सुधार कार्य और केबिल बदले जाने के बाबजूद आज शुक्रवार सुबह केबिल में शॉर्ट सर्किट से फिर आग लग गई.. केबिल मे आग लगते ही ब्लास्ट के साथ चिंगारियां गिरने लगी,गनीमत रही कि समय रहते लोगों ने बिजली अमले को सूचना देकर बिजली सफ्लाई बंद कराई, सूचना पर बिजली अमला मौके पर पँहुचा और सुधार कार्य जारी है!
ד पन्ना पुलिस द्वारा अवैध शराब का भण्डारण करने वाले 01 आरोपी को किया गया गिरफ्तार 2 आरोपी के कब्जे से अवैध कच्ची महुआ शराब 67 लीटर कीमती करीब 13400 रूपये की जप्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री साई कृष्णा एस. थोटा द्वारा जिले के समस्त थाना / चौकी प्रभारियों को अवैध शराब का निर्माण, विक्रय, भण्डारण एवं परिवहन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह व समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के मार्गदर्शन एवं समस्त थाना प्रभारियों के नेतृत्व में जिले के समस्त थानो में पुलिस टीमों का गठन किया गया है । इसी तारतम्य में थाना प्रभारी शाहनगर उनि सुयश पाण्डेय को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति मरहा का काफी मात्रा में न अवैध रूप से कच्ची महुआ देशी 5 शराब का भंडारण कर अपने घर के आँगन में बेचने के लिए रखा है। गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये अनुसार उक्त संदेही व्यक्ति के घर जाकर देखा गया । मौके पर पुलिस टीम को संदेही के आंगन में पांच डिब्बें रखे दिखे । पुलिस टीम को देखकर संदेही व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगा जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी करके पकड़ा गया । पुलिस टीम द्वारा आंगन में रखे डिब्बों को चेक कराया गया तो उक्त ऑल वेदर देश भक्ति जन सेवा पुलिस थाना शाहनगर जिला:- पन्ना (म.प्र.) PN-20 उनि मेघा मिश्रा, उनि संतोष मसराम, सउनि भैयामन सिंह, सउनि अवधराज उईके, प्र. आर ईद उल बक्श, जयपाल, आर.बृजेंद्र पायक, रविन्द्र अहिरवार, नितेश असाटी सभी डिब्बो में कुल 67 लीटर अवैध हाथ भट्टी की बनी कच्ची महुआ की देशी शराब पाई गई । पुलिस टीम द्वारा उक्त अवैध शराब को जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध थाना शाहनगर में अपराध, बृजेंद्र अहिरवार, विनोद डाबर, क्रमांक 44 / 24 धारा 34 (2) बृजभान बागरी, सैनिक दिनेश आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया साहू, छोटेलाल का सराहनीय जाकर विवेचना में लिया गया । योगदान रहा । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा उक्त पुलिस टीम को पुरुस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है । उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी शाहनगर उनि सुयश पाण्डेय,
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
पन्ना कोतवाली पुलिस द्वारा 12 फरवरी को मुखबिर की सूचना पर शहर के अलग अलग 2 स्थानों पर शटटा पर्ची काट कर खेला रहे है।
एक खेत में तार की बाड़ में फंसी वन विभाग की एक टीम को पन्ना जिले के उत्तर वन विभाग ने खाली कर दिया था । जिले के विश्रामगंज रेंज के रकसेहा गांव के राज स्वासिया इलाके में स्थित एक फार्मयार्ड में आज सुबह एक मादा तेंदुआ शिकार के लिए लगाए गए क्लच वायर की क्रेन में फंस गई । जैसे ही वन विभाग के अधिकारियों को जानकारी मिली , सुबह आठ बजे उत्तरी वन क्षेत्र अधिकारी गावित गंगवार क्षेत्र राधिपाल विश्राम नितिन राजोरिया वन परीक्षा प्राधिकरण ने अभिषेक दुबे सहित पन्ना विभाग की टीम सुबह 8 बजे मौके पर पहुंची । मादा तेंदुआ कमर से नीचे क्लच तार से बने पिंजरे में फंसा हुआ था । वह मुक्त होने की कोशिश कर रहा था लेकिन पकड़ के तार की पकड़ तंग होने के कारण नहीं तोड़ सका । तेंदुओं का निरीक्षण करते समय आसपास के क्षेत्र को सुरक्षित कर लिया गया और इस संबंध में पन्ना टाइगर रिजर्व के बचाव दल को सूचित किया गया और तेंदुओं को बचाने के लिए बुलाया गया ।
पन्ना जिले के डायमंड चौराहे पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने वाहनों की चेकिंग कर कार्यवाही की है। वाहन चालकों को शीट बेल्ट का उपयोग करने को कहा है।
पन्ना जिले मे प्रतिवर्ष होने वाले चौमुखनाथ मे तीन दिवसीय बसंत मेले की तैयारी जोरों शोरों से चल रही है।
करोड़ों रुपये की नल जल योजना के बारे में बात करेंगे । और प्रशासनिक प्रणाली की लापरवाही और अनुशासनहीनता के कारण सरकार का विकसित भारत का सपना अधूरा प्रतीत होता है ।