तमाम छात्रों के साथ अध्यापक तथा स्थानीय लोगों ने लिया भाग

हर साल एक दिसंबर को लोगों को एड्स के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है। इस साल यह दिवस “एड्स से प्रभावित समुदायों को नेतृत्व करने देना" एचआईवी थीम के साथ मनाया गया। इस दौरान हस्ताक्षर अभियान, नगर भ्रमण के लिए हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। और अंत में एक गोष्टी का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया गया।

जिले भर के अधिकारी बाल कीड़ा प्रतियोगिता के शुभारंभ के मौके पर रहे मौजूद

रामकोला के पूर्व विधायक के नेतृत्व में होगा जोरदार स्वागत

हर साल 1 दिसंबर को लोगों को जागरूक करने के लिए मनाया जाता है विश्व एड्स दिवस

तमकुहीराज तहसील बार संघ के अधिवक्ताओं ने तहसील के तहसीलदार, नायब तहसीलदार पर मनमानी का आरोप लगाते हुए विरोध जताया। फिर उनका प्रतिनिधि मंडल एसडीएम विकास चन्द्र से मिला और विरोध दर्ज कराई। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष हरिहर कुशवाहा ने कहा कि जिम्मेदार लोग अपने कार्यशैली में सुधार नहीं लाते हैं तो बार संघ आंदोलन शुरू करने को बाध्य होगा।

हाटा विधानसभा को विकास की तरफ अग्रेषित करने के लिए हाटा विधायक मोहन वर्मा द्वारा सदन में किया गया मांग

तमकुहीराज तहसील परिसर में स्थित पुरुष व महिला शौचालय को लेकर अधिवक्ता के बार आवाज उठा चुके हैं, लेकिन जिम्मेदार उसका संज्ञान नहीं लेते। अधिबक्ताओ का कहना है कि खुले में सार्वजनिक जगह पर महिला वादकारियों के बाथरूम करने से उन्हें शर्मिंदगी झेलनी पड़ती हैं। जो स्वच्छता अभियान को चिढ़ा रहा हैं।

तमकुहीराज थाना क्षेत्र के गांव पिपरा बघेल निवासी एक विवाहिता ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कहा है कि उसका विवाह तमकुहीराज थाने के बगल में स्थित पटहेरवा थाने के गांव लबनिया में हुआ हैं। ससुराल वाले तीन लाख रुपये और दहेज की मांग कर घर से निकाल दिये हैं। जिसको लेकर कई बार रिश्तेदारों ने पंचायत भी की हैं। लेकिन ससुराल पक्ष वाले घर मे रखने को तैयार नहीं हो रहे। पीड़िता अपने माता पिता के साथ तमकुहीराज थाने पहुँच शिकायती पत्र देते हुए करवाई की मांग की हैं।

किसानों के तमाम समस्याओं को सुनने के बाद मिल प्रशासन को सुधारने का दिए निर्देश