Transcript Unavailable.

तमकुहीराज सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुँचे डीएम उमेश मिश्र से तमकुहीराज तहसील बार संघ के अधिवक्ता बार संघ के अध्यक्ष हरिहर कुशवाहा के अगुवाई में मिले। और केसीसी के कारण बिक्री की गई भूमि का खारिज दाखिल न होने की बात कह उसका समाधान करने का आग्रह किया। अधिवक्ताओं की पूरी बात सुनने के बाद डीएम ने अधिवक्ताओं से कहा कि सम्बंधित पक्ष से बातचीत कर बीच का रास्ता निकालने का प्रयास करूंगा। इसके लिए अधिवक्ताओं ने डीएम का आभार जताया।

तमकुहीराज तहसील सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी कुशीनगर के आगमन की सूचना पर सैकड़ों फरियादी तमकुहीराज तहसील में पहुँच लाइन में खड़े हो गये। दो बजे के बाद जैसे ही डीएम निकले तहसील के पूरा सभागार खाली हो गया। वहीं लाइन में खड़े सैकड़ों फरियादी अपनी शिकायती पत्र लेने का इंतजार करते रहे। लेकिन जब कोई कर्मचारी भी उनकी शिकायती पत्र को एकत्र करने नहीं आया तो वे अपने शिकायती पत्र को लहराकर अपना विरोध दर्ज करा मायूस होकर चले गये।

तमकुहीराज तहसील सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुशीनगर की डीएम उमेश मिश्र कि अध्यक्षता में आयोजित हुआ। इस दौरान डीएम ने पीड़ितों के फरियाद को सुना और गम्भीर मामलों में सम्बंधित अधिकारियों को बुलाकर उनकी टीम गठित कर मौके पर पहुँच निस्तारित करने का निर्देश दिया। यह पहला मौका था जब कोई डीएम दो बजे के बाद भी फरियादियों को सुना। इसकी चर्चा हर ओर होती रही।सीडीओ गुंजन द्विवेदी, एडीएसनल एसपी के अलावे तमकुहीराज के एसडीएम व सीओ के अलावे सभी विभागों के जिम्मेदार अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान कुल 52 मामले आये जिसमे डीएम के समक्ष 05 मामलों का निस्तारण करा दिया गया।

थावे कप्तानगंज रेलखंड पर ट्रेनों का संचालन कम होने से लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही ट्रेनों का संचालन कम होने से व्यापारियों का व्यापार भी काफी प्रभावित हो रहा है।

ठंड शुरु होने के साथ ही आज सुबह धना कोहरा देखने को मिली। कोहरे के कारण लोग अपने अपने घरों में दुबके रहे तो वही सड़कों पर गाड़ियों का संचालन कम देखने को मिला।

दुदही विकास खण्ड के ग्राम पंचायत ठाढ़ीभार में बना ओभर हेड टैंक शो-पीस बना कर रह गया है। जिससे लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की मंशा धराशायी हो गई है। लोगों ने इस ओभर हेड टैंक को शुरु करवाने की मांग किया है।

कुशीनगर जनपद में फलों के थोक एवं फुटकर भाव

कुशीनगर जनपद में सब्जियों के थोक एवं फुटकर भाव

"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ कपिल देव शर्मा फूलगोभी एवं पत्तागोभी में मृदुरोमिल आसिता और आद्रगलन रोग के बारे में जानकारी दे रहे है । अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें