कुशीनगर जनपद से एक और सरकार के आंखों में धुल झोंक कर युपी पुलिस में कार्य करने का सनसनी खेज खबर सामने आया है। दरअसल कुशीनगर जनपद के चौराखास थाना क्षेत्र के अरूसवा गांव निवासी महातम सिंह का आरोप है कि उनके गांव का रहने वाला विजय प्रताप सिंह नामक व्यक्ति अपना जन्म तिथि पता बदलकर फर्जी दस्तावेज पर उतर प्रदेश पुलिस सिपाही के पद पर तैनात हैं। शिकायतकर्ता के अनुसार विजय प्रताप सिंह ने अपना पहचान छिपाने के लिए बलिया जनपद के अवरई खुर्द उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अपना नाम की जगह राहुल कुमार लिखवा दिया और अपनी वास्तविक जन्मतिथि भी बदल दी आरोपी ने इसी विधालय से दसवीं व इंटर की परीक्षा भी उत्तीर्ण की है। वर्ष 2007, में ही माध्यमिक शिक्षा परिषद् से पुर्वांचल किसान इंटर कालेज लक्ष्मी विशुनपुर से उत्तीर्ण किया है। शिकायतकर्ता ने कोर्ट के आदेश पर सिपाही पर केस दर्ज कराया है। और उसकी विवेचना की जा रही है।

Transcript Unavailable.

कुशीनगर जनपद के विशुनपुरा थाना क्षेत्र दुदही नगर पंचायत वार्ड नंबर 15, के सभासद कि बाईक चोरी हो गई। दरअसल 15, नम्बर वार्ड के सभासद की मोटरसाइकिल उनके ही दरवाजे से चोरों का गिरोह ने खोल दी विशुनपुरा पुलिस की गश्त की पोल। नगर पंचायत दुदही में पुलिसिया गश्त नहीं करने की हो रही है ज़ोरदार चर्चा।

कुशीनगर:सभासद के निधन पर सोक की लहर, दिग्गज नेताओं ने जताया शोक । कुशीनगर जनपद के नगरपालिका परिषद कुशीनगर के वार्ड नंबर 23,माधवपुरम के सभासद कमलेश शर्मा का आकस्मिक निधन से छेत्र में सनसनी फ़ैल गई है।

कुशीनगर। जिले में कड़ाके की ठंड थमने का नाम नहीं ले रही है। तीसरे दिन भी धूप नहीं निकली। आसमान में बदल छाए रहे। सुबह शाम कोहरे का प्रकोप बना हुआ है। शीतलहर गलन कम नहीं होन दे रही है। ऐसे में ज्यादातर लोग घरों में दुबके रहे। वे ही लोग निकले जिन्हें ज्यादा जरूरत थी वे भी ऊनी कपड़े पहनकर। फिर शीतलहर के चलते वे भी कांपते दिखे। बस, रेलवे स्टेशन पर आम दिनों की तुलना में कम यात्री दिखे। बृहस्पतिवार को जिले में न्यूनतम तापमान 5 औरा अधिकतम 15 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। ठंड के कारण बाजार में ग्राहक कम आ रहे हैं, इसलिए शाम होते ही बाजार बंद हो जा रहा है। सर्वाधिक परेशानी बच्चों और बुजुर्गों को हो रही है। शरीर की प्रतिरोधक क्षमता कम होने के कारण परिजन इन्हें घरों से बाहर न निकलने देने का पूरा प्रयास कर रहे हैं। दिहाड़ी मजदूरों के साथ-साथ ठेले-खोमचे वाले और पटरी व्यवसायियों का व्यवसाय भी इस शीतलहर में बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।

बताते चले कि पडरौना के रामकोला रोड पर बिजली के तार जर्जर हो गये है आय दिन सार्ट सर्किट होता रहता है बिजली विभाग द्वारा बार बार फाल्ट ठीक किया जाता है मगर उसको कोई समुचित बेवस्था नही करते है बिजली विभाग के लोग

Transcript Unavailable.

उत्तरप्रदेश राज्य के कुशीनगर जिले के विशवकर्मा ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया की अकबरपुर गांव मे शौचालय बदहाल हालत में है जिससे लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं

विशुनपुरा ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिपरा बुजुर्ग में जिम्मेदारों के अनदेखी के कारण शौचालय बदहाल  के साथ सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है जिससे लोगों को तमाम तरह की संक्रमित बिमारियों का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं पिपरा बुजुर्ग गांव ओडीएफ प्लस गांव में भी चयनित है फिर भी सफाई व्यवस्था बदहाल है,वहीं आबादी के बीच कुछ जगहो पर कूड़ा डंप किया जा रहा है जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है।     विशुनपुरा ब्लाक क्षेत्र के ग्राम सभा पिपरा बुजुर्ग  जनवरी 2023 मे ओडीएफ प्लस गांव में चयनित है,गांव मे समुदायिक शौचालय तो बना है लेकिन बरसात के मौसम मे बंद रहता है। पिछले प्रधान के समय मे सात सौ निजी  शौचालय बनवाया गया है।जिसमे से करीब 400 शौचालय  बदहाल स्थिति मे है।जिससे खुले मे अधिकांश लोग शौच के लिए जाते हैं।ओडीएफ गांव तो हो गया फिर भी सफाई व्यवस्था बद से बद्तर है। ऐसे में ओडीएफ प्लस गांव सिर्फ कागजों में ही सिमट कर रह गया है जब की धरातल पर सफाई व्यवस्था कुछ और ही बयां कर रही है।विडंबना यह है कि पिपरा बुजुर्ग ओडीएफ प्लस गांव में कई महीनों से नालियों की सफाई नहीं होने से नालियां जाम पड़ी हुई है, ऐसे में नालियां जाम होने के कारण उसमें से उठ रही दुर्गंध से लोग खासा परेशान हैं।वहीं गांव की सड़कों व‌ गलियों में जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है जिससे ग्रामीणों का रहना काफी मुश्किल हो गया है, जिसपर जिम्मेदार मूकदर्शक बने हुए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि नाली का कभी सफाई नहीं होता है जिससे नालियां जाम पड़ी हुई है।गांव के अविनाश चौधरी, ,लतीफ अंसारी,अजीमुल हक,जितू,सूरज समेत ग्रामीणों ने बताया कि गांव में सफाई व्यवस्था चरमरा गई है।जिसकी जानकारी उच्च अधिकारियों समेत ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी को होने के बाद भी गांव में सफाई व्यवस्था जस का तस बना हुआ है।इस संबंध मे ग्राम प्रधान पति दिनेश जायसवाल ने बताया की हमारे गांव मे सफाई कर्मचारियों की संख्या दो की है।यहां पर पांच सफाईकर्मियों की तैनाती होनी जरूरी है।यह गांव मे बड़ा बाजार भी है जिसके वजह से जगह जगह गंदगी लगा हुआ है।अधिकांश शौचालय जो बदहाल है उसको चिन्हित करके मरम्मत करवाया जाएगा। 

Transcript Unavailable.