Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

पढ़ने वाले बच्चों के हांथ में झाड़ू थमाकर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। मामला जनपद कुशीनगर के दुदही ब्लॉक अन्तर्गत ग्राम सभा विसुनपुर बरिया पट्टी टोला बडका बहपुरवा प्राथमिक विद्यालय का हैं। इसके पहले भी कई बार इस प्राथमिक विद्यालय का मामला उभर कर सामने आया है, उसके बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं किया गया। जबकि इस विद्यालय में बच्चों के पानी पीने हेतु स्वक्ष नल जल का व्यवस्था है,और नही तो ब्रेंच, लाइट पंखा का कोई सुविधा उपलब्ध है। इस विद्यालय के प्रधाना ध्यापक की बात करे तो उतंग दिमाग प्रवृत्ति के है । जो की बच्चो के प्रति सुविधा को लेकर अभिभावक से उलझ जाया करते हैं। अगर बात किया जाय साफ सफाई की तो उच्च अधिकारियों द्वारा जांच करने पर मालूम हो जायेगा। यही प्राथमिक विद्यालय है की अधिकारियों द्वारा जचोपरांत कुछ माह पहले दारू के नशे मे मास्टर पढ़ते हुए मिले थे फिर भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुआ। यह एक दिनचर्या सा हो गया है किसी ना किसी प्रकार का शिकायत आता ही रहता है। अगर बच्चो का भविष्य संवारना है तो उच्च अधिकारियों द्वारा गंभीरता से जांच करने विषय बन राहा है।

इण्डिया मार्का पम्प काफी दिनों से खराब। ग्रामीण दूषित पानी पीने को मजबूर जनपद कुशीनगर के दुदही ब्लाक अन्तर्गत साहपुर उच्चकी पट्टी के मुसहर टोली में इंडिया मार्का पम्प काफी दिनों से ख़राब पड़ा है। कई बार अधिकारियों के संज्ञान में मामला पहुंचाने के बाद भी सुनवाई नहीं हुई।

ट्रेन से हुआ दर्दनाक हादसा , कटा पैर। जनपद कुशीनगर के दुदही ब्लॉक अन्तर्गत बास गाव सिकटिया निवासी रंजन पटेल पुत्र नरेंद्र पटेल का रात्रि लगभग 10 पीएम पर डेमो ट्रेन से पैर कट गया। आस पास के ग्रामीणों द्वारा 108 नंबर एंबुलेंस बुलाकर समुदाईक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया जहां पर हालत गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल भिजवाया गया। जानकारी के मुताबिक जिला अस्पताल से भी रेफर कर मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में भर्ती करवाया गया। जहां पर इलाज जारी है। जानकारी के मुताबिक बास गाव सिकटिया निवासी रंजन पटेल पुत्र नरेंद्र पटेल तमकुही रोड ट्रक पर खलासी का काम करता है । देर रात तकरीबन 10 पीएम पर तमकुही रोड से घर आ रहा था की तमकुहीरोड़ पकड़ीहार पूरब पट्टी जिन बाबा के स्थान के पास ट्रेन से उसका पैर कट गया। आस पास के ग्रामीणों के सहयोग से लडके का फ़ोटो सोसल मीडिया के माध्यम से वायरल कर लडके के घरवालों को सूचना दी गई। घर वालों के द्वारा लड़के को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां पर हालत गंभीर होने के कारण वहां से गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया । अभी भी मेडिकल कॉलेज में इलाज जारी है

जनपद कुशीनगर के विकासखंड दुदही अंतर्गत ग्राम सभा आम्ही के प्राथमिक विद्यालय का मामला प्रकाश में आया है दिन के अनुसार ब्लैक बोर्ड पर लिखा गया मिड डे मील भोजन सामग्री बच्चों को समय से नहीं होता उपलब्ध

टोल टैक्स मांगना टोल टैक्स कर्मियों को पड़ा महंगा।मनबढ युवकों ने कर दिया कांड । कुशीनगर जनपद महुआडीह थाना क्षेत्र के देवरिया बाडर पर स्थित मुजहना हेतिमपुर टोल प्लाजा पर कुछ अज्ञात मनबढ़ युवकों ने टोल बुथ पर जमकर तांडव मचाया। दर्जन भर युवको के इस गैंग ने टोल कर्मियों को जमकर मारा पिटा व तोड़ फोड़ कर दिया जिससे काफी समय तक अफरा तफरी मचा रहा।यह घटना बीती रात को अंजाम दिया गया।जिसका टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।जिसकी महुआडीह थाना पुलिस जांच में जुटी है और बनबढ युवकों को तलाश कर रही है।

कुशीनगर के युपी बिहार सीमा पर मन्दिर के अन्दर अज्ञात लोगों ने लगाई आग,बिगडा माहौल। कुशीनगर जिले से सटे युपी बिहार सीमा पर स्थित छतर पट्टी पंचायत अहिरौली दुबौली के प्रखंड कुचायकोट जिला गोपालगंज से एक हैरान करने वाला मामला प्रकाश में आया है।

कुशीनगर: रेडिमेनट के दुकान में लगी भीषण आग, 10, लाख के नुकसान, अजय उर्फ लल्लू ने किया दौरा, बढ़ाया ढांढस। कुशीनगर जनपद के तमकुही ब्लाक क्षेत्र अन्तर्गत तुर्कपट्टी बाजार में भीषण आग लग गई और देखते ही देखते सारा समान जलकर खाक हो गया। बताया जा रहा है कि यह दुकान बैरिस्टर मद्धेशिया का है।इस घटना में दस लाख का सामन जलने का अनुमान लगाया जा रहा है

कुशीनगर जनपद से एक और सरकार के आंखों में धुल झोंक कर युपी पुलिस में कार्य करने का सनसनी खेज खबर सामने आया है। दरअसल कुशीनगर जनपद के चौराखास थाना क्षेत्र के अरूसवा गांव निवासी महातम सिंह का आरोप है कि उनके गांव का रहने वाला विजय प्रताप सिंह नामक व्यक्ति अपना जन्म तिथि पता बदलकर फर्जी दस्तावेज पर उतर प्रदेश पुलिस सिपाही के पद पर तैनात हैं। शिकायतकर्ता के अनुसार विजय प्रताप सिंह ने अपना पहचान छिपाने के लिए बलिया जनपद के अवरई खुर्द उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अपना नाम की जगह राहुल कुमार लिखवा दिया और अपनी वास्तविक जन्मतिथि भी बदल दी आरोपी ने इसी विधालय से दसवीं व इंटर की परीक्षा भी उत्तीर्ण की है। वर्ष 2007, में ही माध्यमिक शिक्षा परिषद् से पुर्वांचल किसान इंटर कालेज लक्ष्मी विशुनपुर से उत्तीर्ण किया है। शिकायतकर्ता ने कोर्ट के आदेश पर सिपाही पर केस दर्ज कराया है। और उसकी विवेचना की जा रही है।