पुलिस द्वारा छापामारी में सिर्फ मिलती है बालू लदी नाव।बालू माफिया हो जाते हैं फरार।
बिना रैपर के ही कंबाइन मशीन है कर रही थी धान की कटाई। सूचना पर पहुंची उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में हाटा तहसील विभाग की टीम ने कंबाइन मशीन को कब्जे में लेकर किया सीज।
400 केवीए का ट्रांसफार्मर जल जाने की वजह से नगर पंचायत सुकरौली के दो वार्ड अंधेरे में डूब गए. नगर पंचायत सुकरौली के कर्मचारियों तथा विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा ट्रांसफार्मर बदलने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। लेकिन अभी तक ट्रांसफार्मर नहीं लगा।
हाटा विकास खंण्ड के सोहसा मठिया से टेकुआटार जाने वाली सड़क गड्ढे में तब्दील है वहीं यह रोड लठिया पुल से गौसी पट्टी के बीच 100 मीटर के करीब सड़क आज तक कच्ची रोड ही है यहां रोड का निर्माण आज तक नहीं हो सका राहगीरों को परेशानियों का करना पड़ता है सामना
आपको बतादे की तमकुहीराज हाइवे चौराहे पर ठेला व टैम्पू वालों के कारण प्रतिदिन रुक रुक कर लम्बा जाम लगता हैं, कई बार इस जाम में मरीज को लेकर जाने वाला एम्बुलेंस भी फंस जाता हैं। इसी चौराहे के बगल में तहसील कालोनी भी जहां एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार के अलावे सीओ का आवास भी हैं। सीओ के आवास में एसएचओ रहते हैं। ये अधिकारी भी जाम के शिकार होते रहते हैं, लेकिन अवैध रूप से मुख्यमार्ग पर लग रहे ठेला व टैम्पू वालों के खिलाफ करवाई नहीं होती। जबकि आम आदमी इसको लेकर आवाज उठता रहता हैं।
आपको बतादे की रंजीत कुमार पुत्र हीरालाल साह निवासी रेठही टोला थाना थावे जिला गोपालगंज बिहार बाइक से अपने भाभी रीमा देवी पत्नी दूधनाथ साह उम्र 35 वर्ष को अपने रिश्तेदारी डिबनी बनजरवा से लेकर जा रहा था। वह बिहार सीमा पर स्थित बहादुरपुर पुलिस चौकी के निकट पहुँचा था कि तेज रफ्तार टैम्पू चालक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे रीमा देवी बाइक से फोरलेन पर गिर कर गम्भीर हो गयी। सूचना पर पहुँची एनएचएआई के एम्बुलेंस ने घायल महिला को सीएचसी तमकुही पहुँचाया, जहां चिकित्सकों में महिला का प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे नाजुक स्थिति में जिला अस्पताल रेफर कर दिया हैं।
नगर पंचायत रामकोला के सड़को पर वर्षो से हो रहा है जल जमाव, बनी रहती है बीमारियों की फैलने की आशंका
आपको बतादे की तमकुहीराज थाना क्षेत्र के गांव गाजीपुर के टोला भरपटिया निवासी अशोक गुप्ता ने बीती रात अपने पत्नी लालमती देवी को बुरी तरह मारापीटा था। सूचना पर लालमती देवी का नत्थू गुप्ता पुत्र मोहन गुप्ता निवासी लक्ष्मीपुर बाबू अपने बहन को लेने भरपटिया आया और जैसे ही वह अपने बहन को बाइक पर बैठाया अशोक गुप्ता ने अपने बाइक को रेस कर उसके बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे पत्नी का कंधा फैक्चर हो गया और साले के पैर में गम्भीर चोट लग गयी। घायलों को सीएचसी तमकुही लाया गया, जहां महिला के गम्भीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सको ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया हैं। इस घटना के बाद लोगों में अशोक गुप्ता के प्रति आक्रोश दिखा।
उत्तरप्रदेश राज्य के खुशीनगर जिले अहिरौली थाना क्षेत्र के मनोज ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया की पराली जलाने के दौरान गन्ने के खेत में आग लग गई और देखते ही देखते लगभग 3 एकड़ गन्ने की फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों द्वारा आग को बुझाने की कोशिश किया गया लेकिन सफलता नहीं मिली मौके पर पहुंची राजस्व विभाग की टीम नुकसान का आकलन करने में जुटी।
। कुशीनगर जनपद की थाना कोतवाली पडरौना पुलिस टीम के द्वारा 38 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ दो शराब तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।पुलिस द्वारा एक अदद पिकअप वाहन से फर्जी नम्बर प्लेट बदलकर तस्करी कर ले जायी जा रही 38 पेटी अंग्रेजी शराब रॉयल क्लासिक व्हिस्की ब्राण्ड जिसकी वाहन सहित कुल कीमत लगभग 12 लाख रूपये आंकी गई है के साथ 2 अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार किए गए। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर उमेश भट्ट के नेतृत्व में अवैध शराब बिक्री/परिवहन/निष्कर्षण के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में गुरुवार को प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार शुक्ला थाना कोतवाली पडरौना मय पुलिस टीम द्वारा सिधुआ के पास से पिकअप वाहन से फर्जी नम्बर प्लेट बदलकर तस्करी कर ले जा रहे 38 पेटी में कुल 1824 पाउच व्हिस्की शराब 180 ML प्रत्येक रॉयल क्लासिक व्हिस्की ब्राण्ड जिसकी वाहन सहित कुल कीमत लगभग 12 लाख रुपए के साथ 2 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया । बरामदगी व गिरफ्तारी के उपरान्त पुलिस नें आवश्यक अग्रिम विधिक कार्यवाही की है। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्र0नि0 सुशील कुमार शुक्ला थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर,उ0नि0 अनुराग शर्मा चौकी प्रभारी सिधुआ थाना कोतवाली पडरौना कुशीनगर के साथ ही अन्य पुलिस बल के लोग शामिल रहे।