कुशीनगर जिले अहिरौली थाना क्षेत्र के बसन्तपुर,में पोखरी की जमीन पर ग्रामीणों द्वारा किए गए अतिक्रमण को तहसीलदार हाटा धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में हटाया गया। मौके पर राजस्व निरीक्षक सुकरौली प्रद्युम्न राव, संजीवन मिश्र सहित नीराजकांत, विश्व प्रकाश राजन,श्यामचन्द सिंह,वीरेन्द्र सिंह,अलोक श्रीवास्तव, प्रदीप गुप्ता लेखपाल तथा अहिरौली थाना के पुलिस बल उपस्थित रहे। उक्त कार्यवाही तहसीलदार न्यायिक हाटा से पारित बेदखली आदेश एवं माननीय न्यायालय द्वारा दिये गए निर्देश के क्रम में किया गया।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
कुशीनगर जनपद में फलों के थोक एवं फुटकर भाव
कुशीनगर जनपद में सब्जियों के थोक एवं फुटकर भाव
मौसम के अचानक करवट बदलने से ठंड बढ़ गया है। ठंड के बढ़ने से लोगों का जनजीवन प्रभावित हो गया है। लेकिन नगर पंचायत दुदही में ठंड से बचने के लिए नगर पंचायत प्रशासन द्वारा कोई कार्य नहीं किया गया है और न ही अलाव का कोई प्रबंध किया गया है। अलाव का प्रबंध नहीं होने से रेलवे स्टेशन दुदही, टैक्सी स्टैंड, ब्लॉक मुख्यालय और सीएचसी दुदही पर रात में आने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
तमकुहीराज तहसील के ग्रामसभा सुमही मोहन सिंह गांव निवासी गोविंद वर्मा ने गांव में तैनात हल्का लेखपाल पर पैसा मांगने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने कहा कि लेखपाल फोन कर हमें बुलाया और रिश्वत मांगा, नहीं देने पर कब्जा से बेदखल करने की धमकी दी। पीड़ित ने अधिकारियों से शिकायत कर करवाई की मांग की हैं।
आपको बता दे कि क्षेत्र के गांव कैथवलिया उर्फ हबीबपुर से अपने परिवार के साथ तरया बाजार में आये अरबाज अंसारी पुत्र अमानत अंसारी उम्र लगभग 08 वर्ष तरया बाजार में भटक गया। परिजन द्वारा थाना स्थानीय पर दी गयी सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 02 घन्टे के अंदर अरबाज अंसारी उपरोक्त को सकुशल बरामद कर उसकी माता नजमा खातून पत्नी अमानत अंसारी पता कैथवलिया उर्फ हबीबपुर थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर को सुपुर्द किया गया।
आपको बतादे की पटहेरवा थाना क्षेत्र के गांव पुरैना कटेया निवासी रंजीत आर्य पुत्र राजकेवल आर्य उम्र 20 वर्ष अपने खेत मे कीटनाशक का छिड़काव कर रहा था। इसी दौरान कीटनाशक उसके शरीर में प्रवेश कर गया। जिससे वह अचेत होकर गिर पड़ा और उसके मुंह से झाग निकलने लगा। परिजन उसे तत्काल सीएचसी तमकुही लाये, जहां चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद उसके गम्भीर स्थिति को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया हैं।
हाटा विधानसभा के वृंदावन से मिश्रौली जाने वाली सड़क गड्ढे में हुई तब्दील। राहगीरों को आने-जाने में होती है काफी दिक्कत। सड़क पर गिरकर बच्चे हो जाते हैं चोटिल।