नगर पंचायत दुदही के ब्लॉग मुख्यालय जाने वाली सड़क से अमन क्लीनिक होते हुए पडरौना तमकुहीराज मुख्य सड़क को जाने वाली सड़क जर्जर और गढ्ढायुक्त हो गई है। जिससे लोगों को आवागमन करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

कुशीनगर कृषि विभाग द्वारा आयोजित की गई थी संकल्प यात्रा

कुशीनगर जिले के नगर पालिका हाटा के सफाई कर्मी सभासदों के निर्देश पर काम करेंगे ।शिकायत मिलने पर सफाई कर्मियों के काटे जाएंगे वेतन।

कुशीनगर जिले के हाटा तहसील क्षेत्र में बहने वाली किसी भी नहर में अभी तक पानी नहीं आया किसानों को गेहूं की बुवाई के लिए खेतों का पलेवा करना है। ऐसे में किसान परेशान होकर नहरे में पानी की राह देख रहा है। नतीजा की गेहूं बुवाई में विलंब होता जा रहा है।

गांवों में स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर बनाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है लेकिन जिम्मेदारों की अनदेखी आम लोगों पर भारी पड़ती दिख रही है। नेबुआ नौरंगिया विकासं खंड के नेबुआ गांव में बना एएनएम सेंटर अफसरों की लापरवाही की खुद गवाही दे रहा है। ऐसे में वर्ष 2004 मे लाखो रुपये की लागत से बना यह स्वास्थ्य केंद्र वर्तमान में अनुपयोगी बन चुका है। उक्त विकास खंड के नेबुआ गांव में 2004 में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से गांव की गर्भवती और बच्चों के स्वास्थ्य सुविधा व टीकाकरण के लिए लगभग लाखों की लागत से कार्यदायी संस्था द्वारा एएनएम भवन का निर्माण कराया गया था। सेंटर बनाने के पीछे सरकार की मंशा थी कि गांव में रहने वाली गरीब जनता को यहां अधिकांश सुविधाएं मिल जाएंगी और उन्हें दूर तक जाकर परेशान नहीं होना पड़ेगा। भवन में प्रसव कक्ष से लेकर आवासीय कक्ष भी बनाए गए हैं, जिससे की सेंटर पर तैनात एएनएम रात्रि निवास कर सकें। रात में एएनएम के रहने से जनता को तात्कालिक रूप से लाभ भी मिल जाएगा मगर विभागीय उदासीनता के चलते स्वास्थ्य सुविधा के लिए बना सेंटर बदहाल व खंडहर मे तब्दील हो चुका है मगर अफसरों की नजर नहीं पड़ रही है। भवन के चारों तरफ बड़ी-बड़ी झाड़ियां दिखाई दे रही हैं। झाड़-झंखाड़ के चलते अंदर कदम रखना भी मुश्किल है। भवन में खिड़की व दरवाजों का पता नहीं हैं और जलापूर्ति के लिए विभाग की तरफ से लगाई गई टोटियां गायब हो गई हैं। अंदर के कमरों में कभी साफ-सफाई नहीं होने के चलते धूल की मोटी परत जमी हैं और हर तरफ गंदगी ही गंदगी दिख रही है। गांव के मंटू सिंह, अरुण शुक्ल, नरेन्द्र मिश्र, रबीश, सोनू, कचालू, राम सागर, जितेंद्र , सुरेश , मनोज आदि का कहना था कि जबसे सेंटर बना है तब से लेकर अब तक यहां स्वास्थ्य विभाग का कोई भी कर्मचारी नहीं आया। कभी-कभार एएनएम गांव में आती भी हैं तो किसी के घर बैठकर चली जाती हैं। बच्चों के टीकाकरण व प्रसव की समस्या आने पर गांव के लोगों को शहर जाना पड़ता है। इस सम्बंध मे मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि एएनएम सेंटर पर स्वास्थ्य कर्मियों को रात्रि निवास का आदेश दिया गया है। जर्जर हालात के बारे में जानकारी नहीं है। ठीक कराने का प्रयास किया जाएगा।

कुशीनगर जिले अहिरौली थाना क्षेत्र के बसन्तपुर,में पोखरी की जमीन पर ग्रामीणों द्वारा किए गए अतिक्रमण को तहसीलदार हाटा धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में हटाया गया। मौके पर राजस्व निरीक्षक सुकरौली प्रद्युम्न राव, संजीवन मिश्र सहित नीराजकांत, विश्व प्रकाश राजन,श्यामचन्द सिंह,वीरेन्द्र सिंह,अलोक श्रीवास्तव, प्रदीप गुप्ता लेखपाल तथा अहिरौली थाना के पुलिस बल उपस्थित रहे। उक्त कार्यवाही तहसीलदार न्यायिक हाटा से पारित बेदखली आदेश एवं माननीय न्यायालय द्वारा दिये गए निर्देश के क्रम में किया गया।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

कुशीनगर जनपद में फलों के थोक एवं फुटकर भाव

कुशीनगर जनपद में सब्जियों के थोक एवं फुटकर भाव