फसल सुरक्षा अंतर्गत आलू एवं तिलहनी फसलों में बचाव हेतु एडवाइजरी जारी। समस्या के समाधान हेतु व्हाट्सएप नंबर जारी, 48 घंटे में होगा निराकरण जिला कृषि रक्षा अधिकारी डा० मेनका ने सभी किसान भाइयों को अवगत कराया है कि जनपद में गिरते हुए तापमान के साथ-साथ आर्द्रता बढ़ने के कारण रबी की फसलों में कीट/रोग के प्रकोप की सम्भावना बढ़ गयी है, ऐसी दशा में आलू में पछेती झुलसा, तिलहनी फसलों में मांहूँ एवं पाला से फसलों के प्रभावित होने की सम्भावना है। उन्होंने बताया की *आलू में पछेती झुलसा के प्रकोप से बचाव हेतु* मैंकोजेब 75 प्रति० डब्लू०पी० 600 से 800 ग्राम अथवा कापरआक्सीक्लोराइड 50 प्रति० 300 ग्राम मात्रा प्रति एकड़ की दर से 300 लीटर पानी में घोलकर किसान भाई सुरक्षात्मक छिड़काव करें तथा *तिलहनी फसलों में माहूँ के प्रकोप* की दशा में एजाडिरेक्टिन (नीम आयल) 0.15 प्रति० ई०सी० 2-5 मि०ली० प्रति लीटर पानी में घोलकर छिड़काव कर सकते है और रासायनिक नियंत्रण हेतु डाइमेथोएट 30 प्रति० ई०सी० 265 मि0ली0 प्रति एकड की दर से 200-400 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव कर सकते है तथा जिन क्षेत्रों में तापमान में भारी गिरावट हो रही है वहां पाले से बचाव हेतु खेत में हल्की सिंचाई करें, खेतों के चारों ओर धुंआ कर एवं नर्सरी के पौधों के बचाव हेतु पालीथीन या पुवाल से ढककर रखें। फसलो में लगने वाले कीट/रोग एवं खरपतवार की समस्या के निवारण हेतु किसान साथी वाट्सएप न० 9452247111 अथवा 9452257111 पर प्रभावित पौधों की फोटो सहित अपनी समस्या और पूरा पता लिखकर प्रेषित कर सकते है। समस्या का निराकरण 48 घंटे में किसान के मोबाइल पर कर दिया जायेगा।
ट्रेन से हुआ दर्दनाक हादसा , कटा पैर। जनपद कुशीनगर के दुदही ब्लॉक अन्तर्गत बास गाव सिकटिया निवासी रंजन पटेल पुत्र नरेंद्र पटेल का रात्रि लगभग 10 पीएम पर डेमो ट्रेन से पैर कट गया। आस पास के ग्रामीणों द्वारा 108 नंबर एंबुलेंस बुलाकर समुदाईक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया जहां पर हालत गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल भिजवाया गया। जानकारी के मुताबिक जिला अस्पताल से भी रेफर कर मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में भर्ती करवाया गया। जहां पर इलाज जारी है। जानकारी के मुताबिक बास गाव सिकटिया निवासी रंजन पटेल पुत्र नरेंद्र पटेल तमकुही रोड ट्रक पर खलासी का काम करता है । देर रात तकरीबन 10 पीएम पर तमकुही रोड से घर आ रहा था की तमकुहीरोड़ पकड़ीहार पूरब पट्टी जिन बाबा के स्थान के पास ट्रेन से उसका पैर कट गया। आस पास के ग्रामीणों के सहयोग से लडके का फ़ोटो सोसल मीडिया के माध्यम से वायरल कर लडके के घरवालों को सूचना दी गई। घर वालों के द्वारा लड़के को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां पर हालत गंभीर होने के कारण वहां से गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया । अभी भी मेडिकल कॉलेज में इलाज जारी है
कुशीनगर जनपद से फलों के थोक व फुटकर भाव
कुशीनगर जनपद से सब्जियों के थोक व फुटकर भाव
जनपद कुशीनगर के विकासखंड दुदही अंतर्गत ग्राम सभा आम्ही के प्राथमिक विद्यालय का मामला प्रकाश में आया है दिन के अनुसार ब्लैक बोर्ड पर लिखा गया मिड डे मील भोजन सामग्री बच्चों को समय से नहीं होता उपलब्ध
कुशीनगर जनपद से फलों के थोक को फुटकर भाव
कुशीनगर जनपद से सब्जियों के थोक व फुटकर भाव
कुशीनगर जनपद से फलों के थोक व फुटकर भाव
कुशीनगर जनपद से सब्जियों के थोक व फुटकर भाव
टोल टैक्स मांगना टोल टैक्स कर्मियों को पड़ा महंगा।मनबढ युवकों ने कर दिया कांड । कुशीनगर जनपद महुआडीह थाना क्षेत्र के देवरिया बाडर पर स्थित मुजहना हेतिमपुर टोल प्लाजा पर कुछ अज्ञात मनबढ़ युवकों ने टोल बुथ पर जमकर तांडव मचाया। दर्जन भर युवको के इस गैंग ने टोल कर्मियों को जमकर मारा पिटा व तोड़ फोड़ कर दिया जिससे काफी समय तक अफरा तफरी मचा रहा।यह घटना बीती रात को अंजाम दिया गया।जिसका टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।जिसकी महुआडीह थाना पुलिस जांच में जुटी है और बनबढ युवकों को तलाश कर रही है।