कुशीनगर जनपद से फलों के थोक को फुटकर भाव

कुशीनगर जनपद में सब्जियों के थोक व फुटकर भाव

सुनिए एक प्यारी सी कहानी। इन कहानियों की मदद से आप अपने बच्चों की बोलने, सीखने और जानने की समझ बढ़ा सकते है।ये कहानी आपको कैसी लगी? क्या आपके बच्चे ने ये कहानी सुनी? इस कहानी से उसने कुछ सीखा? अगर आपके पास भी कोई मज़ेदार कहानी है, तो रिकॉर्ड करें, फ़ोन में नंबर 3 का बटन दबाकर।

नमस्कार पी . के . विश्वकर्मा पड़ोना कुशीनगर आप सुन रहे हैं मोबाइल बारी हरपुर गांव इंडिया मार्क हैंडपंप वर्षों से क्षतिग्रस्त , पीने योग्य पानी की जिम्मेदारी ग्रामीणों की है आपको बता दें कि कुशीनगर जिले के निबुवन और रंगिया प्रखंड के अंतर्गत आने वाले हरपुर गांव की आबादी आठ हजार है और यह छह समूहों में विभाजित है । गाँव की हालत खराब है और लोगों का कहना है कि मुखिया और अधिकारियों से शिकायत की जाती है लेकिन कोई महत्वपूर्ण प्रभाव नहीं पड़ता है जिसके कारण लोगों को गाँव में शुद्ध पेयजल के लिए तरसना पड़ता है ।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

पढ़ने वाले बच्चों के हांथ में झाड़ू थमाकर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। मामला जनपद कुशीनगर के दुदही ब्लॉक अन्तर्गत ग्राम सभा विसुनपुर बरिया पट्टी टोला बडका बहपुरवा प्राथमिक विद्यालय का हैं। इसके पहले भी कई बार इस प्राथमिक विद्यालय का मामला उभर कर सामने आया है, उसके बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं किया गया। जबकि इस विद्यालय में बच्चों के पानी पीने हेतु स्वक्ष नल जल का व्यवस्था है,और नही तो ब्रेंच, लाइट पंखा का कोई सुविधा उपलब्ध है। इस विद्यालय के प्रधाना ध्यापक की बात करे तो उतंग दिमाग प्रवृत्ति के है । जो की बच्चो के प्रति सुविधा को लेकर अभिभावक से उलझ जाया करते हैं। अगर बात किया जाय साफ सफाई की तो उच्च अधिकारियों द्वारा जांच करने पर मालूम हो जायेगा। यही प्राथमिक विद्यालय है की अधिकारियों द्वारा जचोपरांत कुछ माह पहले दारू के नशे मे मास्टर पढ़ते हुए मिले थे फिर भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुआ। यह एक दिनचर्या सा हो गया है किसी ना किसी प्रकार का शिकायत आता ही रहता है। अगर बच्चो का भविष्य संवारना है तो उच्च अधिकारियों द्वारा गंभीरता से जांच करने विषय बन राहा है।

इण्डिया मार्का पम्प काफी दिनों से खराब। ग्रामीण दूषित पानी पीने को मजबूर जनपद कुशीनगर के दुदही ब्लाक अन्तर्गत साहपुर उच्चकी पट्टी के मुसहर टोली में इंडिया मार्का पम्प काफी दिनों से ख़राब पड़ा है। कई बार अधिकारियों के संज्ञान में मामला पहुंचाने के बाद भी सुनवाई नहीं हुई।

कुशीनगर कप्तानगंज तहसील क्षेत्र के कैलाश शाही इंटर कॉलेज वरवा बाबू कुशीनगर तीन दिवसीय स्काउट गाइड कैंप का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेंद्र कुमार शाही ने बच्चों में अनुशासन का संदेश दिया इस एवं बताया की अनुशासन हमारे जीवन का सबसे बड़ा मंत्र है कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य व्याश कुमार गौड़ ने किया। समापन के दौरान शिवदयाल ने बच्चों को स्काउट का मंत्र दिया  समाज सेवा होता है स्काउट से बच्चों में आत्मनिर्भरता आत्म सम्मान एवं सहयोग की भावना का विकास होता है प्रशिक्षिक राहुल गौड़ रितेश शिव कुमार ओझा कामेश्वर उपाध्याय आनंद कुमार ज्योति राव स्नेहा तिवारी आंचल आदि शिक्षक उपस्थित रहे

कुशीनगर जनपद में फलों के थोक व फुटकर भाव