बिहार सीमा पर गोपालगंज जिले कुचायकोट पुलिस नें तस्करी के शराब की बड़ी खेप पकड़ी। मैगी के गट्टो के बीच करीब 308 पेटी पंजाब निर्मित शराब की खेप पंजाब से बिहार भेजी जा रही थी। बिहार पुलिस की इस बड़ी कारवाई से यूपी के सीमावर्ती इलाकों मे हलचल है। लोगों का यह सवाल है कि आखिर इतनी बड़ी खेप यूपी बार्डर से बिहार मे दाखिल हो जा रहीं है
आपको बतादे की बीती देर रात को शराब के नशे में बाइक से तमकुहीराज से घर जा रहे तेज रफ्तार बाइक सवार रंजीत यादव पुत्र नगीना यादव उम्र 24 वर्ष निवासी दत्तपट्टी थाना कटेया, जिला गोपालगंज बिहार तमकुही समउर मार्ग पर अनियंत्रित होकर पिच सड़क पर गिर पड़ा। सूचना पर पहुँचे परिजन घायल को सीएचसी तमकुही लाये। जहां चिकित्सकों ने घायल का परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक करवाई शुरू कर दी हैं।
आपको बतादे की नगर पंचायत तमकुहीराज के पुरानी तमकुही में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षो में मारपीट हो गयी। इस मारपीट के घटना में सुबास पटेल पुत्र फौदी पटेल उम्र 58 वर्ष के सर पर गम्भीर चोट लगी हैं। परिजन घायल को तत्काल सीएचसी तमकुही लाये जहां उनका इलाज चल रहा हैं। परिजनों के अनुसार दूसरे पक्ष से उनका पुराना जमीनी विवाद हैं। उसी को लेकर विवाद हुआ हैं।
तमकुहीराज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक विवाहिता ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कहा है कि शादी की उसका विवाह तमकुहीराज थाने के बगल में स्थित पटहेरवा थाने के गांव लबनिया में हुआ हैं। ससुराल वाले तीन लाख रुपये दहेज की मांग कर घर से निकाल दिये हैं। जिसको लेकर कई बार रिश्तेदारों ने पंचायत भी की हैं। लेकिन ससुराल पक्ष वाले घर मे रखने को तैयार नहीं हो रहे। पीड़िता अपने माता पिता के साथ तमकुहीराज थाने पहुँच शिकायती पत्र देते हुए करवाई की मांग की थी। यह खबर मोबाइल वाणी पर चलने के बाद पुलिस ने पीड़िता के तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया हैं। 1/12/2023
केंद्र सरकार से एडवाइजरी जारी होने पर कुशीनगर स्वास्थ्य विभाग हुआ मुस्तैद तैयार की गई पूरी व्यवस्थाएं।
आपको बतादे की बीते महीने के 17 तारीख को तमकुहीराज थाना क्षेत्र के टड़वा दाहूगंज मार्ग पर गोड़ईता के पास संजय पुत्र मोती चंद निवासी ठकरहा, जिला पश्चिम चंपारण बिहार का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था। मृतक के बहनों का आरोप है कि गांव का ही एक व्यक्ति जो तमकुहीराज थाना क्षेत्र के दाहूगंज में दुकान चलाता हैं उसी ने साजिश कर मेरे भाई की हत्या कराई और पुलिस को मेरे भाई को अपना रिश्तेदार बताया था। उनका आरोप है कि उक्त व्यक्ति ने घटना की जानकारी भी नहीं दी। मृतक के बहनों का आरोप है कि उसने तमकुहीराज पुलिस को तहरीर दी हैं, लेकिन अभी तक पुलिस ने कोई करवाई नहीं कि हैं।
बीजेपी के जीत का जश्न पूरे देश के साथ कुशीनगर में भी सोमवार को देखने को मिला
लोगों की सुविधा के लिए बनाया गया था स्वास्थ्य उप केंद्र। जो जर्जर अवस्था में पहुंच गया। इस स्वास्थ्य केंद्र में लोग अपने जरूरत के सामान रख रहे हैं। कोई भी स्वास्थ्य कर्मी अब इन उपकेंद्र पर नहीं पहुंचता
जर्जर और पुराने विद्युत तारों की समस्या को ध्यान में रख प्रदेश सरकार ने नगर पंचायत दुदही में लगे जर्जर और लटकते विद्युत तारों को बदलने का कार्य शुरु कर दिया है। इससे लोगों को दुर्घटना से बचाव होगी तो फाल्ट की समस्या से मुक्ति मिलेगी।
नगर पंचायत दुदही के अध्यक्ष प्रतिनिधि इमरान आलम ने उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक से मिले और नगर पंचायत की समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने उप मुख्यमंत्री से नगर पंचायत के विकास के लिए अतिरिक्त बजट अवमुक्त कराने की मांग किया।