राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए पहुंची फाइनल में

हाटा विकास खण्ड के गोबरही के सरकारी सस्ते गल्ले के दूकानदार के पत्नी की हुई असमय मृत्यु गांव में शोक की लहर

जिले के सभी विधायकों ने चिकित्सा शिक्षकों एवं स्टाफ नर्सो को दिया नियुक्ति पत्र। नियुक्ति पत्र मिलने से चिकित्सा शिक्षकों एवं स्टाफ नर्सो के खिले चेहरे

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

कुशीनगर जनपद में सब्जियों के थोक एवं फुटकर भाव

गांव को स्वच्छ बनाने के लिए कभी ग्राम पंचायत में सफाई कर्मचारियों की सरकार ने नियुक्ति की थी, लेकिन गांव को स्वच्छ रखने की मंशा को अब पलीता लग रहा है। क्योंकि गांव से सफाई कर्मचारी अब नदारद हो चुके हैं। गांव में कूड़े का अंबार लगता जा रहा है।नेबुआ नौरंगिया ब्लाक के सिरसिया कला के विरभान टोला की हालत यही है। यहां पर ग्राम पंचायत में सफाई कर्मचारी तो तैनात हैं, लेकिन वह गांव में सफाई करने के लिए आते ही नहीं हैं।       पीएम मोदी स्वच्छता अभियान को बढ़ावा दे रहे हैं और स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर गांव में तैनात स्वच्छता दूत स्वयं अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहे हैं। दरअसल, कुछ साल पहले प्रदेश सरकार ने गांव को स्वच्छ रखने को लेकर सफाई कर्मियों की नियुक्ति की थी। इससे सरकार की मंशा साफ थी की सफाई कर्मी गांव में रहकर गांव को स्वच्छ बनाने रखने का काम करेंगे, लेकिन नियुक्ति के बाद कुछ दिन तक तो सफाई कर्मियों ने गांव में काम किया। उसके बाद अचानक गांव से नदारद हो गए।विरभान टोला के किशोर,रामनिवास, गृस,बृजेश,कुमार,हरेंद्र आदि ग्रामीणों ने बताया कि इस टोला में तो सफाईकर्मी आते ही नहीं हैं। गांव वालों को खुद ही सफाई करनी पड़ती है। सफाई कर्मी प्रधान और ब्लॉक कर्मचारियों की मिलीभगत से सेटिंग और गेटिंग के खेल से अब सफाई नहीं करते। फिलहाल जमीनी हकीकत यही है कि सफाई कर्मी अब गांव से नदारद हो चुके हैं। गांव में कूड़े का ढेर लग रहा है। इस संबंध में जिम्मेदारों ने कहा कि अगर किसी गांव से कोई शिकायत आती है तो आरोपी सफाई कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पूरे मामले की जांच भी कराई जाएगी। 

रामपुर कोटवा विधुत उपकेंद्र के पास बालू लदी ट्रक का एक्सल टूटने से बीच सड़क पर दो घंटे तक ट्रक फसा रहा।जिससे आवगमन प्रभावित रहा।       नेबुआ नौरंगिया थाना के कोटवा घुघुली मार्ग पर रामपुर कोटवा विधुत उपकेंद्र के पास सोमवार सुबह को 7बजे को नौरंगिया के तरफ से बालू लोड करके एक ट्रक घुघुली के तरफ जा रहा था।जिसका अचानक एक्सल टूट  गया।जिससे अनियंत्रित होकर ट्रक बीच रास्ते मे ही खड़ा हो गया और दुर्घटना होने से बाल बाल बच गया।स्थानीय लोगो का कहना है कि एक्सल टूटने के दौरान गाडी अनियंत्रित हो गई थी यदि बगल से कोई गुजरता तो वह दुर्घटना का शिकार हो सकता था।बीच सड़क पर ट्रक के खड़ा रहने से लम्बी कतार लग गई।कतार मे राशन,बालू, गन्ना लदी ट्रक व टैक्टर ट्राली सहित अन्य वाहन फसे रहे। वहीं इसकी जानकारी तक पुलिस को नही लग सकी।दो घंटे तक वाहन चालक परेशान रहे।ट्रक बनने के बाद आवगमन संचालन हुआ। 

जमीन में गड्ढा होने की वजह से आए दिन होती रहती है दुर्घटनाएं

कुशीनगर जिले के विकासखंड सुकरौली में हो रहा है ड्रैगन फ्रूट की खेती ।12 महीने में ही लग जा रहा है फल। दरवाजे से ही बिक जा रहा है सारा ड्रैगन फ्रूट। हो रही है लाखों की कमाई।