कुशीनगर जनपद में सब्जियों के थोक एवं फुटकर भाव

गांव को स्वच्छ बनाने के लिए कभी ग्राम पंचायत में सफाई कर्मचारियों की सरकार ने नियुक्ति की थी, लेकिन गांव को स्वच्छ रखने की मंशा को अब पलीता लग रहा है। क्योंकि गांव से सफाई कर्मचारी अब नदारद हो चुके हैं। गांव में कूड़े का अंबार लगता जा रहा है।नेबुआ नौरंगिया ब्लाक के सिरसिया कला के विरभान टोला की हालत यही है। यहां पर ग्राम पंचायत में सफाई कर्मचारी तो तैनात हैं, लेकिन वह गांव में सफाई करने के लिए आते ही नहीं हैं।       पीएम मोदी स्वच्छता अभियान को बढ़ावा दे रहे हैं और स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर गांव में तैनात स्वच्छता दूत स्वयं अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहे हैं। दरअसल, कुछ साल पहले प्रदेश सरकार ने गांव को स्वच्छ रखने को लेकर सफाई कर्मियों की नियुक्ति की थी। इससे सरकार की मंशा साफ थी की सफाई कर्मी गांव में रहकर गांव को स्वच्छ बनाने रखने का काम करेंगे, लेकिन नियुक्ति के बाद कुछ दिन तक तो सफाई कर्मियों ने गांव में काम किया। उसके बाद अचानक गांव से नदारद हो गए।विरभान टोला के किशोर,रामनिवास, गृस,बृजेश,कुमार,हरेंद्र आदि ग्रामीणों ने बताया कि इस टोला में तो सफाईकर्मी आते ही नहीं हैं। गांव वालों को खुद ही सफाई करनी पड़ती है। सफाई कर्मी प्रधान और ब्लॉक कर्मचारियों की मिलीभगत से सेटिंग और गेटिंग के खेल से अब सफाई नहीं करते। फिलहाल जमीनी हकीकत यही है कि सफाई कर्मी अब गांव से नदारद हो चुके हैं। गांव में कूड़े का ढेर लग रहा है। इस संबंध में जिम्मेदारों ने कहा कि अगर किसी गांव से कोई शिकायत आती है तो आरोपी सफाई कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पूरे मामले की जांच भी कराई जाएगी। 

रामपुर कोटवा विधुत उपकेंद्र के पास बालू लदी ट्रक का एक्सल टूटने से बीच सड़क पर दो घंटे तक ट्रक फसा रहा।जिससे आवगमन प्रभावित रहा।       नेबुआ नौरंगिया थाना के कोटवा घुघुली मार्ग पर रामपुर कोटवा विधुत उपकेंद्र के पास सोमवार सुबह को 7बजे को नौरंगिया के तरफ से बालू लोड करके एक ट्रक घुघुली के तरफ जा रहा था।जिसका अचानक एक्सल टूट  गया।जिससे अनियंत्रित होकर ट्रक बीच रास्ते मे ही खड़ा हो गया और दुर्घटना होने से बाल बाल बच गया।स्थानीय लोगो का कहना है कि एक्सल टूटने के दौरान गाडी अनियंत्रित हो गई थी यदि बगल से कोई गुजरता तो वह दुर्घटना का शिकार हो सकता था।बीच सड़क पर ट्रक के खड़ा रहने से लम्बी कतार लग गई।कतार मे राशन,बालू, गन्ना लदी ट्रक व टैक्टर ट्राली सहित अन्य वाहन फसे रहे। वहीं इसकी जानकारी तक पुलिस को नही लग सकी।दो घंटे तक वाहन चालक परेशान रहे।ट्रक बनने के बाद आवगमन संचालन हुआ। 

जमीन में गड्ढा होने की वजह से आए दिन होती रहती है दुर्घटनाएं

कुशीनगर जिले के विकासखंड सुकरौली में हो रहा है ड्रैगन फ्रूट की खेती ।12 महीने में ही लग जा रहा है फल। दरवाजे से ही बिक जा रहा है सारा ड्रैगन फ्रूट। हो रही है लाखों की कमाई।

बिहार सीमा पर गोपालगंज जिले कुचायकोट पुलिस नें तस्करी के शराब की बड़ी खेप पकड़ी। मैगी के गट्टो के बीच करीब 308 पेटी पंजाब निर्मित शराब की खेप पंजाब से बिहार भेजी जा रही थी। बिहार पुलिस की इस बड़ी कारवाई से यूपी के सीमावर्ती इलाकों मे हलचल है। लोगों का यह सवाल है कि आखिर इतनी बड़ी खेप यूपी बार्डर से बिहार मे दाखिल हो जा रहीं है

आपको बतादे की बीती देर रात को शराब के नशे में बाइक से तमकुहीराज से घर जा रहे तेज रफ्तार बाइक सवार रंजीत यादव पुत्र नगीना यादव उम्र 24 वर्ष निवासी दत्तपट्टी थाना कटेया, जिला गोपालगंज बिहार तमकुही समउर मार्ग पर अनियंत्रित होकर पिच सड़क पर गिर पड़ा। सूचना पर पहुँचे परिजन घायल को सीएचसी तमकुही लाये। जहां चिकित्सकों ने घायल का परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक करवाई शुरू कर दी हैं।

आपको बतादे की नगर पंचायत तमकुहीराज के पुरानी तमकुही में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षो में मारपीट हो गयी। इस मारपीट के घटना में सुबास पटेल पुत्र फौदी पटेल उम्र 58 वर्ष के सर पर गम्भीर चोट लगी हैं। परिजन घायल को तत्काल सीएचसी तमकुही लाये जहां उनका इलाज चल रहा हैं। परिजनों के अनुसार दूसरे पक्ष से उनका पुराना जमीनी विवाद हैं। उसी को लेकर विवाद हुआ हैं।

तमकुहीराज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक विवाहिता ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कहा है कि शादी की उसका विवाह तमकुहीराज थाने के बगल में स्थित पटहेरवा थाने के गांव लबनिया में हुआ हैं। ससुराल वाले तीन लाख रुपये दहेज की मांग कर घर से निकाल दिये हैं। जिसको लेकर कई बार रिश्तेदारों ने पंचायत भी की हैं। लेकिन ससुराल पक्ष वाले घर मे रखने को तैयार नहीं हो रहे। पीड़िता अपने माता पिता के साथ तमकुहीराज थाने पहुँच शिकायती पत्र देते हुए करवाई की मांग की थी। यह खबर मोबाइल वाणी पर चलने के बाद पुलिस ने पीड़िता के तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया हैं। 1/12/2023

केंद्र सरकार से एडवाइजरी जारी होने पर कुशीनगर स्वास्थ्य विभाग हुआ मुस्तैद तैयार की गई पूरी व्यवस्थाएं।