ग्राम जुझारपुरा के शालिगराम पुत्र दमरू, बाबू पुत्र मोतीलाल, रामप्रकाश पुत्र हरप्रसाद, श्रीमती गुडडी पत्नी स्व0 रामप्रकाश ने ऑनलाइन मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वह अनुसूचित जाति के व्यक्ति हैं। उनके ग्राम जुझारपुरा में भूमि प्रबन्ध समिति ग्राम पंचायत जुझारपुरा में हरिजन आबादी में आराजी नं0 174 में 150 वर्ग गज का आवासीय पटटा दिनांक 2014 को स्वीकृत कर आवंटन किये गये थे लेकिन कब्जा नहीं दिया गया था। लेखपाल से कई बार पटटे की पैमाइश कर कब्जा दिलाने को कहा लेकिन लेखपाल पटटे पर कब्जा नहीं दिला रहे हैं।

कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम सलैया बुजुर्ग में युवक ने चार लोगों पर मारपीट करने और पुलिस पर कार्यवाही नहीं करने का आरोप लगाते हुए सीओ कोंच से शिकायत कर कार्यवाही की गुहार लगाई है

कोंच तहसील के ग्राम कुदरा खुर्द निवासी गोविन्द सिंह पुत्र नन्हाई ने एसडीएम कोंच को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसके मकान के पास पॉच फीट चौड़ी आम रास्ता है। जिसका उपयोग आम जनता करती है एवं सरकारी खण्डन्जा पड़ा है। उसी रास्ते में अवधविहारी पुत्र रामदयाल निवासी ग्राम कुदरा खुर्द ने जबरन ताकत के बल पर आम रास्ते में खण्डन्जा उखाड़कर लैट्रिन का ढोल लगा लिया है। जिससे आवागमन भी अवरूद्ध हो गया है।

कोंच तहसील के ग्राम भैपता निवासी अतर सिंह ने एसडीएम कोंच से शिकायत करते हुए बताया कि आम रास्ते पर एक परिवार कब सदस्यों ने कब्जा कर लिया है। जिससे उसे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लौना निवासी एक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री पोर्टल से भेजकर दबंगों के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की बात कहकर उसके चबूतरे को बनवाये जाने की मांग की है। ग्रामीण भगवानदास ने शिकायत में बताया कि 25 नवम्बर 2023 समय करीव 7 बजे प्रातः ग्राम लौना में वह घर पर था तभी पन्नू व हमीरे पुत्रगण नथू व राजाबाबू पुत्र पन्नू व लल्लूराम पुत्र हमीरे निवासीगण ग्राम लौना थाना कोंच अपने अपने हांथों में फड़ुआ व लाठी डण्डा लेकर आये और उसका नाम लेकर आये और वगैर बात किये उसे बुरी-बुरी मॉ बहिन की गालियॉ देने लगे और कहा कि आज तुम्हें जान से मार देगें। उसने कहा कि भैया मैने किया क्या है तो बोले कि साले तेरे दरवाजे से ट्रैक्टर ट्राली नहीं निकल पा रही है और जबरन फड़ुआ से उसके चबूतरे काटने लगा। मना करने पर फड़ुआ लाठी डण्डां से मारने दौड़े, बचाने के लिये मेरी मॉ बहिन मौके पर आयी तो उन्हें धक्का देकर गिरा दिया और गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देतेरहे। पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कराकर पन्नू आदि के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करने तथा पुलिस की देखरेख में चबूतरा बनवाये जाने की मांग की है।

कोंच तहसील क्षेत्र के ग्राम कूड़ा निवासी एक व्यक्ति ने उसकी आराजी में गांव के ही व्यक्ति द्वारा जबरन विद्युत पोल व तार लगाने जाने की शिकायत एसडीएम से की है। ग्रामीण ओमप्रकाश ने पत्र देते हुए बताया कि ग्राम के कलू वर्मा पुत्र चतुर्भुज ने बिजली कर्मचारियों से सांठगांठ करके प्रार्थी की आराजी से चुपचाप बिजली पोल गड़वा दिया और लाइन खिचवा दी, वह बाहर से घर आया तो मौके पर खेत पर गया और उक्त व्यक्ति से लाइन हटवाने के लिये कहा तो उक्त व्यक्ति लड़ने झगड़ने पर आमादा हो गया और ऐलानियत धमकी देने लगा कि मैं न तो पोल हटाऊॅगा और न ही बिजली लाइन खिचूॅगा, तुम्हें जो दिखाई दे सो कर लो। पीड़ित ने विद्युत तार व विद्युत पोल खेत से हटवाए जाने की मांग की है।

कोंच तहसील के ग्राम खुटेला के निवासी पन्नालाल पुत्र बंशी, शकुंतला पत्नी कालीचरन और सन्तोष कुमार पुत्र काली चरन ने एक पत्र पुलिस क्षेत्राधिकारी कोंच राम सिंह को देते हुए बताया कि हमारे पूर्वज बर्ष 1976 में कृषि कार्य हेतु पट्टा भूमि नम्बर 12 को प्रदान किया गया था जिस पर अपने अपने अंशों पर हम लोग कृषि कार्य करते चले आ रहे हैं और उसी से परिवार का भरण पोषण कर जीवकोपार्जन करते चले आ रहे है लेकिन ग्राम में एक सौर ऊर्जा का प्लांट लगाया गया है। जिसमें तैनात सौर ऊर्जा कर्मचारियों द्वारा उनके पट्टे की भूमि पर सौर ऊर्जा की प्लेटें गाड़ दी हैं

मामला जनपद जालौन के जालौन कोतवाली क्षेत्र के दीनदयाल उपाध्याय चौराहे के पास से सामने आया है जहां एक किशोर को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी जिससे किशोर घायल हो गया है

मामला जनपद जालौन के जालौन कोतवाली क्षेत्र से सामने आया है जहां ग्राम भिटारा के पास दो ट्रकों में आमने-सामने भिड़ंत हुई है

Transcript Unavailable.