कोंच नदीगांव विकास खण्ड के ग्राम खोहा में सफाई कर्मी ना आने से गांव में फैल रही है गंदगी वही नालिया सफाई नहीं होने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है और बीमारियां भी पनप रही है करो कई बार शिकायत करने के बाद भी गांव में सफाई कर्मी द्वारा जगह-जगह सफाई न करने रोड चल रहा है पानी वही इस सम्बन्ध में एसडीओ पंचायत से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जानकारी मिली है जल्दी ही गांव में सफाई व्यवस्था की जायेगी

जालौन जिले के जालौन नगर क्षेत्र से मामला सामने आया है उसके मुताबिक जालौन नगर क्षेत्र में पटाखे चलाते समय तीन बच्चे घायल हुए हैं

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

उरई कोंच फीडर की रिले खराब होने से 16 घंटे तक 12 गांवों को बिजली गुल रही जिससे ग्रामीणों क्षेत्र में लोगों को खासी परेशानी हुई। हालांकि बिजली विभाग के अधिकारियों ने इस पर गंभीरता से संज्ञान लिया और एसडीओ ने तत्काल उरई से नई रिले व जालौन से इलेक्ट्रिशियन बुला कर रिले लगवाई लेकिन इस पूरे कार्य में 16 घंटे लग गए और 12 गांव के लोगों को बिना बत्ती के गुजारा करना पड़ा क्योंकि रात 10 बजे सप्लाई शुरु हो सकी।

सेवानिवृत्त प्रवक्ता के सूने घर से चोरों ने 90 हजार रुपये की नगदी एवं लाखों रुपयों के मूल्य के सोने चांदी के आभूषण पर हांथ साफ कर दिया। पुलिस और फॉरेंसिक टीम चोरों द्वारा छोड़े गए सबूतों की जांच कर रही है।

कोंच तहसील क्षेत्र की ग्राम विलाया की रहने वाली विधवा को उसके ही सगे पुत्र ने मारपीट कर घर से निकल जाने को कह दिया। विधवा मदद के लिए थाने गई तो उसे वहां न्याय नही मिला। जिसके बाद वह सीओ के पास पहुची और आप बीति सुनाते हुए मदद की गुहार लगाई है। एट थाना अंतर्गत ग्राम विलाया की रहने वाली 80 वर्षीय विधवा दयाल कुंवर ने सीओ उमेश कुमार पांडेय को शिकायतीं पत्र सौंपा विधवा ने बताया कि उसके दो पुत्र सुरेश और रमेश है दोनों ही अपने अपने घरों में रहते है वह छोटे पुत्र रमेश के साथ बटवारे में मिले अपने पति के मकान में रहती है लेकिन उसका बड़ा पुत्र सुरेश उससे घर खाली कराने चाहता है और कई बार उससे झगड़ा कर चुका है जिसकी शिकायत उन्होंने थाना एट की पुलिस से की है लेकिन उनकी रिपोर्ट दर्ज नही हुई फिर उसके पुत्र उसके घर पर आया और उसके साथ मारपीट की शोरगुल सुनकर गाँव के लोग वहां आ गये और बीच बचाव कराया सीओ ने विधवा को मदद का आश्वासन दिया।

कोंच पहाड़गांव मार्ग पर टैक्टर और बाइक की भिड़ंत हो गयी जिसमें बाइक चालक व उसकी पुत्री गम्भीररूप से घायल हो गया जिसे उपचार हेतु सीएचसी में भर्ती कराया गया। नदीगांव थाना अंतर्गत ग्राम महेशपुरा निबासी विजय कुमार गुरुवार रात को अपनी पुत्री कामनी के साथ एरच में अपने एक रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शिरकत करने के लिए जा रहा था जब वह ग्राम सुनाया व मंगरा के बीच पहुचा तभी सामने से आ तेजगति से आ रहा टैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे वह गम्भीररूप से घायल हो गया तथा बाइक के पीछे बैठी उसकी पुत्री को भी चोटे आयी