Transcript Unavailable.

जालौन जिले के जालौन कोतवाली क्षेत्र के महेंद्र रिसोर्ट में शार्ट सर्किट से आग लगी

जालौन कोंच तहसील क्षेत्र के ग्राम खक्सीस में विश्व हिन्दू परिषद धर्मप्रसार विभाग द्वारा जालौन व कानपुर प्रांत द्वारा संकल्पित द्वारा श्री रामकथा सम्मेलन का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम का आयोजक जिला प्रमुख धर्मसर रामभूषण उदैनिया द्वारा किया गया वहीं यह कार्यक्रम दो दिवसीय किया गया जिसका आप शनिवार को सम्पन्न किया गया

जालौन जिले के जालौन नगर क्षेत्र से सामने आया है जहां एक किशोरी को ज़हरीले जीव ने काटा है

कोंच जालौन मुहल्ला गांधी नगर स्थित शैक्षणिक संस्था एस आर पी इंटर कालेज में दिन शुक्रवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जागरूकता अभियान चलाते हुए विद्यालय के बच्चों को यततात के नियमों की जानकारी देते हुए उनको पालन करने की शपथ दिलाई गई उक्त कार्यक्रम में प्रवक्ता एस पी सिंह ने वच्चों से रूबरू होते हुए बताया कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य लगाएं और अपने साथ बाहन सम्बन्धी प्रपत्र जैसे ड्राविंग लाइसेंस बाहन रजिस्ट्रेशन बाहन का बीमा और प्रदूषण आदि लेकर चले और बाहन को निर्धारित गति से ही चलाएं और किसी भी बाहन को असावधानी पूर्वक ओबर टेक न करें इसी कड़ी में अवनीश लोहिया ने बोलते हुए कहा कि चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बैल्ट का प्रयोग अवश्य करें और शराब के नशे में वाहन न चलाएं और वाहनों में निर्धारित क्षमता से अधिक सवारी न विठाएँ इस दौरान प्रवक्ता रमेश पांडेय अतुल कुमार उदय चन्द्र विजय वर्मा नंदन कुमार नरेंद्र परिहार शैलेन्द्र बसेडिया रविन्द्र कुमार नागेन्द्र मुक्तेश कुमार शैलजा कमलेश निरंजन सहित छात्र व छत्रायें मौजूद रहीं उक्त कार्यक्रम प्रधानाचार्य आशीष पोरवाल के मार्ग दर्शन में आयोजित किया गया।

कोंच,नदीगांव:सर्वजातीय सामूहिक विवाह कन्या विवाह सम्मेलन में 151 जोड़े हुए एक-दूजे के, जालौन के विकास खंड नदीगांव में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कन्या विवाह योजना में 151जोड़ों ने एक-दूजे के साथ जीने-मरने की कसमें खाईं। विवाह सम्मेलन में वर-बधुओं को वेड, कुर्सियां, गद्दे, वर्तन इत्यादि समान भी दिए गए,इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में 151 जोड़ों के सम्मलित होने आए लोगों की बेहतर व्यवस्थाओं का बोलबाला रहा। यह विवाह सम्मेलन कार्यक्रम नगर पंचायत नदीगांव के सुप्रसिद्ध माँ हरिशंकरी माता मंदिर के प्रांगण में सम्पन्न हुआ,किसी कारणवश कार्यक्रम में राज्यमंत्री भानुप्रताप सिंह नही पहुँच सके,उनके स्थान पर उनके प्रतिनिधि मनोज भान सिंह ने विशिष्ट अतिथि का दायित्व निभाया, वही कार्यक्रम के आयोजन रहे अभिमन्यु सिंह डिम्पल ने सभी कन्या पक्ष व वर पक्ष के लोगों का स्वागत किया,मंच पर उपस्थित होकर सभी 151 वर -बधुओं ने एक दूसरे को मंत्रोच्चार के साथ वर मालाएं पहनाई,कार्यक्रम में एमएलसी रमा निरंजन,उपजिलाधिकारी कोंच,ईओ कोंच,चैयरमेन नदीगांव,व्यवस्थापक परमाल सिंह व मंच का संचालन संजय सिंघल द्वारा किया गया,

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.