बाईपास के लिए चिहिंत जमीन पर होने लगा मिट्टी का भराव अब समय से बनकर तैयार होगा बाईपास
शहर में बड़ा चौराहा से लेकर सिनेमा चौराहा तक और रेलवे गंज में जिंदगी चौराहे से रेलवे स्टेशन तक कहीं भी पार्किंग की व्यवस्था नहीं है जिससे जाम की समस्या बनी रहती है
Transcript Unavailable.
शहर के चौराहों को बढ़ती आबादी और यातायात के हिसाब से अब नए ढंग से नए कलेवर में विकसित कराया जाएगा
मालगाड़ी का इंजन फेल होने से डाउन ट्रैक हुआ प्रभावित लगा लंबा जाम। हरदोई से लखनऊ की ओर जा रही मालगाड़ी इंजन रेलवे स्टेशन के आउटर पर फेल हो गया मालगाड़ी का इंजन फेल हो जाने से मालगाड़ी स्टेशन के पास पानी क्रॉसिंग पर ही रुक गई जिसके चलते क्रॉसिंग पर लंबा जाम लग रहा बालामऊ रेलवे स्टेशन के नजदीक की रेलवे क्रॉसिंग है जो मुख्य क्रॉसिंग के रूप में जानी जाती है कई वर्षों से इस क्रॉसिंग पर लगने वाले जाम को देखते हुए खेत के लोग ओवरब्रिज की मांग कर रहे हैं जनप्रतिनिधियों की ओवरब्रिज की मांग कर चुके हैं लेकिन अब तक ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू नहीं कराया गया है मालगाड़ी के रेलवे क्रॉसिंग बीच खड़े होने से दोनों तरफ से आने वाले वाहनों जहां के वहीं रुक गए ऐसे में क्षेत्र के लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ा है।
लखनऊ पलिया नेशनल हाइवे 731 व बिलरायां पनवारी नेशनल हाइवे शहर के बीचों बीच से निकले हैं। लखनऊ पलिया नेशनल हाइवे शहर के डीएम चौराहा स्वर्ण जयंती चौराहा, नुमाइश चौराहा, सिनेमा चौराहा व लखनऊ चुंगी से होता हुआ निकला है। वहीं बिलराया-पनवारी मार्ग बिलग्राम चुंगी, बड़ा चौराहा, नुमाइश चौराहा व डीएम चौराहा से होता हुआ निकला है। नो इंट्री के कारण बड़े वाहनों को दिन में नगर क्षेत्र में प्रवेश नहीं दिया जाता है। इसके चलते वाहनों को शहर की सीमाओं के बाहर रात होने का इंतजार करना होता है। इन राजमार्गों से गुजरने वाले वाहन जाम का कारण बनते हैं, ऐसे में दिन हो या रात प्रतिदिन लगने वाला जाम नगर वासियों के लिए परेशानी का कारण बना रहता है।
Transcript Unavailable.
यातायात के नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ शक्ति शुरू हो गई है नियमों की अनदेखी करने पर विभाग की ओर से 140 वाहनों के लाइसेंस भी निरस्त किए जा चुके हैं
कछौना, हरदोई।लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत सुठेना तिराहा से ग्राम तकिया (सुठेना) तक आरसीसी निर्माण के दौरान सड़क के दोनों तरफ पटरी पर मिटटी कार्य न कराए जाने से राहगीरों को आवागमन में काफी असुविधा होती है। पूरे मामले की शिकायत ग्रामीणों ने जिला अधिकारी से की है।बतातें चलें कछौना कस्बे से हथौड़ा संपर्क मार्ग से सुठेना लोन्हारा मार्ग आवागवन हेतु हैं। इस मार्ग पर सुठेना तिराहा से ग्राम तकिया तक आबादी क्षेत्र है। आबादी क्षेत्र होने के कारण ज्यादातर भवन स्वामियों के घरों का पानी सड़क पर बहता था। जिसके कारण सड़क चंद दिनों में खराब हो जाती थी। डामर मार्ग पर जलभराव के कारण सड़क चंद दिनों में क्षतिग्रस्त हो जाती थीं। लोगों को आवागवन दुष्कर हो जाता था। इसलिए शासन ने आबादी क्षेत्र में आरसीसी सड़क निर्माण को निश्चित किया। इसी क्रम में आबादी क्षेत्र की सड़कों को शान द्वारा आरसीसी निर्माण कराया जा रहा है। परंतु विभागीय अधिकारियों की अनदेखी के चलते इस सड़क के निर्माण के दौरान दोनों तरफ मिट्टी कार्य नहीं कराया गया। आरसीसी सड़क पर डबल वहां नहीं गुजार पाते हैं। आईसीसी सड़क की पटरी से ऊंचाई है, कई बार आमने-सामने वाहनों के न निकल पाने से जाम व दुर्घटना की स्थिति बनती है, ऐसी स्थिति में कई बार विवाद का कारण भी बन जाता है। राहगीरों को काफी असुविधा हो रही है। पूरे मामले की शिकायत ग्रामीण विवेक कनौजिया, लालता, सचिन कुमार, अशोक कुमार, ग्राम प्रधान गौरी शंकर, प्रवीण कुमार ने जिला अधिकारी से की, सड़क के दोनों तरफ पटरी मरम्मत हेतु मिट्टी कार्य करने की मांग की। इस मामले को लेकर अवर अभियंता सत्येंद्र कुमार ने बताया ठेकेदारों को मिट्टी डलवाने हेतु निर्देशित किया गया हैं, शीघ्र कार्य करा दिया जाएगा।
हरदोई: ई- रिक्शा व ऑटो चालकों की मनमानी से शहरवासी परेशान। शहर में यातायात व्यवस्था में ई- रिक्शा व ऑटो चालकों की मनमानी भारी पड़ रही है। ई- रिक्शा चालक बीच सड़क पर ब्रेक लगाकर सवारियां बिठाने लगते हैं और चौराहे पर भी अड़े तिरछे ई रिक्शा खड़ा कर देते है।* इससे शहरवासियों को आवागमन में परेशानी हो रही है। जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। शहर में गुरुवार को कुछ ऐसा ही नजारा दिखाई दिया- सीन -एक शहर के नुमाइश चौराहा सबसे व्यस्त चौराहा है। यहां पर ई- रिक्शों का जमावाड़ा लगा रहता है। ई- रिक्शा व ऑटो चालक सड़क पर ही वाहन खड़ा कर सवारियां बिठाते रहते है। इससे चौराहा पर अक्सर जाम की समस्या रहती है। इससे अधिक चौराहा से रोडवेज बस स्टेशन, व डीएम चौराहा जाने वाले मार्ग और महात्मा गांधी मार्ग पर समस्या रहती है। वाहन चालक व पैदल चलने वाले परेशान होते है। सीन- दो शहर के सिनेमा चौराहा पर भी गुरुवार को यही हाल था। चौराहा से लखनऊ चुंगी जाने वाले मार्ग पर पुलिस बूथ के पास से एक निजी बैंक के पास तक सड़क पर ई रिक्शा व ऑटों खड़े रहते है और वहीं पर सवारियां बिठाते है। इससे यहां पर डिवाइडर होने के कारण पैदल निकलना भी मुश्किल हो जाता है। वर्जन शहर में ई- रिक्शा व ऑटो के विषय में सत्यापन की कार्रवाई चल रही है। जल्द ही इनके रूट भी निर्धारित कर दिए जाएंगी। एआरटीओ प्रर्वतन की ओर से शहर में नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई हो रही है और अभियान लगातार चलाया जाएगा। -संजीव कुमार सिंह, एआरटीओ प्रशासन