इस कार्यक्रम में हम जलवायु परिवर्तन के कारण बदलते मौसम और असमान बारिश के पैटर्न से उत्पन्न हो रहे जल संकट पर चर्चा करेंगे। "मौसम की मार, पानी की तकरार" से लेकर "धरती प्यासी, आसमान बेपरवाह" जैसे गंभीर मुद्दों पर गहराई से विचार किया जाएगा। हम समझेंगे कि कैसे सूखा और बाढ़ दोनों ही हमारे जल संसाधनों को प्रभावित कर रहे हैं, और इन समस्याओं से निपटने के लिए सामूहिक और व्यक्तिगत स्तर पर क्या समाधान हो सकते हैं। हम आपसे जानना चाहते हैं – आपके इलाक़े में पानी की क्या स्थिति है? क्या आपने कोई जल संरक्षण के उपाय अपनाए हैं? या आप इस दिशा में कोई क़दम उठाने की सोच रहे हैं?
साथियों, आपके यहां पानी के प्रदूषण की जांच कैसे होती है? यानि क्या सरकार ने इसके लिए पंचायत या प्रखंड स्तर पर कोई व्यवस्था की है? अगर आपके क्षेत्र में पानी प्रदूषित है तो प्रशासन ने स्थानीय जनता के लिए क्या किया? जैसे पाइप लाइन बिछाना, पानी साफ करने के लिए दवाओं का वितरण या फिर पानी के टैंकर की सुविधा दी गई? अगर ऐसा नहीं हो रहा है तो आप कैसे पीने के पानी की सफाई करते हैं? क्या पानी उबालकर पी रहे हैं या फिर उसे साफ करने का कोई और तरीका है? पानी प्रदूषित होने से आपको और परिवार को किस किस तरह की दिक्कतें आ रही हैं?
एमआरएफ केंद्र होने के बावजूद भी सड़क के किनारे कूड़े को लगाया जा रहा है जिससे राहगीरों को दुर्गंध से काफी दिक्कतें होती है लेकिन इसके बाद भी जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं
*बोर्ड परीक्षा की तैयारी में लाउडस्पीकर की आवाज से होती दिक्कत* *बोर्ड परीक्षा के तैयारी के दौरान नगर के कई मार्गों में तेज आवाज वाले लाउडस्पीकर का छात्र-छात्राओं की परेशानी बने हुए है। परीक्षा की तैयारी में यह लाउडस्पीकर विलेन की भूमिका निभा रहे हैं।* मनमानी करने वालों पर जिम्मेदार कोई कदम नहीं उठा रहे हैं। अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष व भाजयुमो के पूर्व मंडल अध्यक्ष आरके सिंह चंदेल ने छात्र-छात्राओं की परेशानी के परिपेक्ष में जनसुनवाई के माध्यम से मुख्यमंत्री से शिकायत की है। कहा कि नगर के कई मार्गो में तेज आवाज वाले लाउडस्पीकर छात्र-छात्राओं की परेशानी उत्पन्न कर रहे हैं। हार्ट के मरीज परेशान हैं। नगर के मुख्य बाजार, सदर रोड मंडई, महतवाना, मलकाना, छोटा चौराहा दरगाह रोड, मूसापुर रोड आदि मोहल्ला में बिना सक्षम अधिकारी के अनुमति के रात दिन तेज आवाज में लाउडस्पीकर खुलेआम बजाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षा अवधि के दौरान लाउडस्पीकर व डीजे के प्रयोग पर सख्ती से रोक लगाया जाए। अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
ग्रामीण क्षेत्रों में बने सेफ्टी टैंक युक्त शौचालय से निकलने वाला काला पानी प्रदूषण का बड़ा कारण है टैंकों से निकलने वाला गंदा बदबूदार पानी नालियों तालाबों में जाकर जल एवं भू को प्रदूषित कर रहा है इस प्रदूषण को रोकने के लिए शासन स्तर से सभी सेप्टिक टांका का सर्वे करवाने वी सरकारी खर्च पर लीच पिट बनवाने का निर्णय लिया गया
शासन द्वारा दिये गए निर्देशों के क्रम में नगर पालिका परिषद हरदोई द्वारा स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के अंतर्गत *राष्ट्रीय युवा दिवस* के अवसर पर आज "Yodhya Unite for Swachh Ayudhya" के अंतर्गत पालिका कर्मचारियों, सफाई मित्रों को अधिशासी अधिकारी श्री विनोद कुमार सोलंकी द्वारा शपथ दिलाई गई तथा लोगों को पॉलीथीन का उपयोग न करने व स्वच्छता के सभी कार्यों में सहयोग के लिए प्रेरित करने दृष्टिगत रैली का आयोजन किया गया।इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर खुशहाली स्वछता परियोजना नगरीय के तहत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन कार्य में युवाओं एवम बुजुर्गों को कार्यक्रम से जोड़ने के लिए क्रिकेट मैच के माध्यम का प्रयोग करते हुए KSP SWACCHTA LEAGUE season 1 के प्रथम चरण में वार्ड स्तरीय दो टीमो के मध्य आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता का उदघाटन नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष आदरणीय सुखसागर मिश्र ( मधुर ) जी , नगर पालिका परिषद EO विनोद कुमार सोलंकी तथा जिला परियोजना प्रबंधक,स्वच्छ भारत मिशन शहरी पुष्पेंद्र सिंह की गरिमामई उपस्तिथि में किया गया ।समस्त कार्यक्रम का उद्देश्य खुशहाली स्वच्छता परियोजना में वार्ड से निकलने वाले कूड़े को शत प्रतिशत अलग अलग करके निकालना तथा वार्ड की सफाई व्यवस्था तथा एकल उपयोगी प्लास्टिक के प्रतिबंधन हेतु लोगो में जागरूकता लाना रहा ।सम्पूर्ण कार्यक्रम का आयोजन नगर पालिका परिषद हरदोई, डीसीएम श्रीराम फाउंडेशन, फिनिश सोसाइटी टीम तथा वार्ड सभासद रोहित कश्यप के तत्वधान में किया गया ।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
Transcript Unavailable.
अस्तित्व के संकट से जूझ रही नदियां
वायु प्रदूषण का लगातार बढ़ता खतरा
Transcript Unavailable.