फर्जी नौकरी से काम कर रहा सफाई कर्मी जांच के आदेश

मिड डे मील योजना के तहत शहर के इंटर कॉलेजों में भोजन एक ठेकेदार के यहां से आ रहा है। विद्यालय में भोजन न बनाने पर बीएसए की ओर से जिला विद्यालय निरीक्षक को संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्यों पर कार्रवाई के लिए पत्र लिखा गया है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

Transcript Unavailable.

हरदोई , प्रतापनगर बेनीगंज क्षेत्र के प्रताप नगर सीतापुर मैन सड़क मार्ग पर हुआ गड्ढा आने जाने वाले राहगीरों के लिए हादसो का सबक बनता जा रहा हैं। जिस पर अभी तक जिम्मेदारों की इस ओर नजर नहीं पड़ी। बता दे यहां के क्षेत्रीय लोंग नाराजगी जताते हुए बताया प्रताप नगर मैन चौराहा से चंद कदमों की दूरी पर सीतापुर मार्ग पर 2 माह पूर्व से हुआ गड्ढा लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बना हुआ है। इस रोड पर दिन भर में हजारों की तादाद में दो पहिया चार पहिया बड़े वाहनों का आवागमन बना रहता है। एक दो लोंग गड्ढे की वजह से गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं। इसी सड़क मार्ग से हजारों की तादाद में परिक्रमार्थी आगामी 10 मार्च को 84 कोशीय परिक्रमा रामा दल के लिए नैमिषारण्य प्रस्थान करेंगें। लेकिन शासन प्रशासन में बैठे जिम्मेदारों को इस ओर अभी तक नजर नहीं पड़ी। इस रोड पर रहने वाले लोगों का कहना है नाली व नाला न बनने के चलते घर से निकलने वाला पानी हम सबके लिए किसी बड़ी मुसीबत से कम नहीं है। जिसका दंश हम लोगों को झेलना पड़ रहा है। लेकिन यहां के जिम्मेदार इन मामले को लेकर अनदेखी करते रहे हैं। फिलहाल जिम्मेदार इस ओर ध्यान देंगे या फिर ऐसे ही हीला हवाली के चलते अपना पल्ला झाड़ते रहेंगे। उपरोक्त विषय पर लोक निर्माण विभाग अवर अभियंता सुनील कुमार का कहना है यह सड़क मार्ग हमारे खंड क्षेत्र में नहीं आता है। कानपुर खंड क्षेत्र में है।

हरदोई, संडीला विकास खंड संडीला के ग्राम सभा महगवा के मजरे नयापुरवा निवासी रीमन ने बताया कि हमारे गांव मे कोई भी विकास कार्य15 वर्षो से नहीं कराया गया है।

हरदोई संडीला विकास खंड संडीला के ग्राम सभा महगवा के मजरे नयापुरवा निवासी प्रेमा ने बताया कि हमारे गांव मे अभी तक खड़ंजा निर्माण नहीं करवाया गया है। अभी तक मार्ग 15 वर्षो से कच्चा पड़ा हुआ है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

बरौली ग्राम पंचायत के मुन्ना ने एसडीएम सदर से शिकायत कर कहा गांव में काफी जमीन है जो अभिलेखों में चारागाह में दर्ज है

हरदोई। लोकसभा चुनाव में हरदोई ने ठाना है, सर्वाधिक मतदान का रिकार्ड बनाना है... के

हर साल विकृति के साथ पैदा हो रहे 33 हजार बच्चे। 100 बड़े अस्पताल में गुरुवार को लगाए गए समीर पर स्वयं सेवी संस्था अनुष्का फाउंडेशन का एलिमेंटिंग क्लब फुट में से बच्चे को ब्रेस बाटेंगे इस बीच डॉक्टर मुरलीधर ने की जन्म दोस्त जन्म के समय मौजूद संरचनात्मक परिवर्तन है जो हृदय मानसिक पर जैसे शरीर को लगभग किसी भी हिस्से को प्रभावित कर सकते हैं वह शरीर को देखने काम करने के तरीके या दोनों को प्रभावित कर सकते हैं क्लब फूड जन्म जाता विकसित है जिससे की हर 800 नवजात में से एक बच्चा प्रभावित होता है देश में हर साल 33000 बच्चे इस विकृति के साथ पैदा होते हैं। हर साल विकृति के साथ पैदा हो रहे 33 हजार बच्चे। 100 बड़े अस्पताल में गुरुवार को लगाए गए समीर पर स्वयं सेवी संस्था अनुष्का फाउंडेशन का एलिमेंटिंग क्लब फुट में से बच्चे को ब्रेस बाटेंगे इस बीच डॉक्टर मुरलीधर ने की जन्म दोस्त जन्म के समय मौजूद संरचनात्मक परिवर्तन है जो हृदय मानसिक पर जैसे शरीर को लगभग किसी भी हिस्से को प्रभावित कर सकते हैं वह शरीर को देखने काम करने के तरीके या दोनों को प्रभावित कर सकते हैं क्लब फूड जन्म जाता विकसित है जिससे की हर 800 नवजात में से एक बच्चा प्रभावित होता है देश में हर साल 33000 बच्चे इस विकृति के साथ पैदा होते हैं।

बैंक सार्वजनिक करें दानदाताओं की सूची कांग्रेसियों ने गुरुवार को भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा सामने सर्वोच्च न्यायालय के आदेश को लेकर इलेक्टरल बैंड के माध्यम से दाताओं की सूची सार्वजनिक किए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जिला अध्यक्ष आशीष कुमार सिंह सोमवंशी ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों को मानते हुए भाजपा की चुनावी चंदा देने वाले के नाम स्टेट बैंक सार्वजनिक करें। बैंक सार्वजनिक कर दाताओं की सूची कांग्रेसियों ने गुरुवार को भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा सामने सर्वोच्च न्यायालय के आदेश को लेकर इलेक्टरल बैंड के माध्यम से दाताओं की सूची सार्वजनिक किए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जिला अध्यक्ष आशीष कुमार सिंह सोमवंशी ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों को मानते हुए भाजपा की चुनावी चंदा देने वाले के नाम स्टेट बैंक सार्वजनिक करें