नाला बनने से 12000 लोगों को मिलेगी राहत

सांसद जयप्रकाश में विधानसभा साड़ी के अंतर्गत विकासखंड अहिरोही के ग्राम कानपुर में रविवार को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 6 सड़कों का विवादित पूजन कर लोकारण किया आर्थिक विकास दिवस का आधार है तत्पश्चात संसद में ग्राम गजाधरपुर अमित प्रधान द्वारा आयोजित ग्राम प्रधानों तक कार्यकर्ताओं की बैठक में प्रति भाग किया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

जल संचयन के साथ खेत खलिहानों में नमी और जानवरों को पानी आसानी से मिल सके इसके लिए गांव-गांव अमृत सरोवर बनवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया

21 करोड़ की लागत से बनेगा नया पुल लोगों को आवागमन में होगी सुविधा

जगदीशपुर चौराहे पर बनवाया जाए गोल चक्कर लोगों को मिलेगी जाम से निजात

निर्माणधीन पॉलिटेक्निक को मिले 4 करोड

हरदोई , प्रतापनगर बेनीगंज क्षेत्र के प्रताप नगर सीतापुर मैन सड़क मार्ग पर हुआ गड्ढा आने जाने वाले राहगीरों के लिए हादसो का सबक बनता जा रहा हैं। जिस पर अभी तक जिम्मेदारों की इस ओर नजर नहीं पड़ी। बता दे यहां के क्षेत्रीय लोंग नाराजगी जताते हुए बताया प्रताप नगर मैन चौराहा से चंद कदमों की दूरी पर सीतापुर मार्ग पर 2 माह पूर्व से हुआ गड्ढा लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बना हुआ है। इस रोड पर दिन भर में हजारों की तादाद में दो पहिया चार पहिया बड़े वाहनों का आवागमन बना रहता है। एक दो लोंग गड्ढे की वजह से गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं। इसी सड़क मार्ग से हजारों की तादाद में परिक्रमार्थी आगामी 10 मार्च को 84 कोशीय परिक्रमा रामा दल के लिए नैमिषारण्य प्रस्थान करेंगें। लेकिन शासन प्रशासन में बैठे जिम्मेदारों को इस ओर अभी तक नजर नहीं पड़ी। इस रोड पर रहने वाले लोगों का कहना है नाली व नाला न बनने के चलते घर से निकलने वाला पानी हम सबके लिए किसी बड़ी मुसीबत से कम नहीं है। जिसका दंश हम लोगों को झेलना पड़ रहा है। लेकिन यहां के जिम्मेदार इन मामले को लेकर अनदेखी करते रहे हैं। फिलहाल जिम्मेदार इस ओर ध्यान देंगे या फिर ऐसे ही हीला हवाली के चलते अपना पल्ला झाड़ते रहेंगे। उपरोक्त विषय पर लोक निर्माण विभाग अवर अभियंता सुनील कुमार का कहना है यह सड़क मार्ग हमारे खंड क्षेत्र में नहीं आता है। कानपुर खंड क्षेत्र में है।

मैं रामपुर गाँव से पप्पु कुमार हूँ , तस्वार से ग्राम सभा मुथिया , अंडेला ब्लॉक थामा औरतवाली , बेनियन ज़िले अर्दोई । हमारे पास मुजिमा से ग्राम सभा मुथिया और ग्राम सभा अतिया है । बीच में दो किलोमीटर सड़क की खराब स्थिति के कारण यहां कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं । ट्रैक्टर पलट जाते हैं , बाइक फंस जाती हैं । इतने सारे गड्ढे हैं , इसलिए मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि गड्ढों को साफ कर दें या नहीं । रास्ता बनाना अच्छा है , लेकिन अब परिक्रमा मार्ग ही रास्ता है , परिक्रमा शुरू हो गई है , बस इतना ही काम था , आज से हमारा अनुरोध है कि आप इस काम को जारी रखें , धन्यवाद ।

हरदोई, संडीला विकास खंड संडीला के ग्राम सभा महगवा के मजरे नयापुरवा निवासी रीमन ने बताया कि हमारे गांव मे कोई भी विकास कार्य15 वर्षो से नहीं कराया गया है।

हरदोई संडीला विकास खंड संडीला के ग्राम सभा महगवा के मजरे नयापुरवा निवासी प्रेमा ने बताया कि हमारे गांव मे अभी तक खड़ंजा निर्माण नहीं करवाया गया है। अभी तक मार्ग 15 वर्षो से कच्चा पड़ा हुआ है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।