परिषदीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को इस बार मौखिक परीक्षा फल नहीं सुनाया जाएगा उनका रिपोर्ट कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा
माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा में कक्ष निरीक्षकों की कमी समस्या बन रही है
परिषदीय विद्यालयों के अभिभावकों को इस बार विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षा की कॉपियां दिखाई जाएगी और उनके बच्चे की कमियों को बढ़ाकर उसमें सुधार करने के लिए कहा जाएगा
परिषदीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को इस बार मौखिक परीक्षा फल नहीं सुनाया जाएगा उनका रिपोर्ट कार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे
माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा को छोड़ने वाले विद्यार्थियों के परीक्षा छोड़ने के कारण अध्यापक को बताना होगा
कक्षा 6 से 9 तक दाखिला होंगे ,31 मार्च से शुरू होंगे हो जाएंगे प्रवेश प्रक्रिया
सर्वोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा 27 मार्च को होगी:-देवेन्द्र सिंह . प्रवेश आवेदन जमा करने की अन्तिम तिथि 15 मार्च . #हरदोई: जिला समाज कल्याण अधिकारी देवेन्द्र सिंह ने अवगत कराया है कि विभाग द्वारा संचालित जय प्रकाश सर्वोदय विद्यालय कछौना एवं चठिया धनवार शाहाबाद में शैक्षिक सत्र 2024-25 में कक्षा 6, 7, 8 एवं 9 में प्रवेश हेतु लिखित परीक्षा 27 मार्च 2024 को कराई जायेगी। उन्होने कहा है कि इच्छुक अभिभावक अपने बच्चों के प्रवेश हेतु संबंधित विद्यालय से प्रवेश आवेदन पत्र प्राप्त कर सम्पूर्ण विवरण भरकर अन्तिम तिथि 15 मार्च 2024 तक जमा करें। श्री सिंह ने बताया कि जय प्रकाश सर्वोदय विद्यालय कछौना में कक्षा 6 में अनुसूचित जाति के 42, 7 में 20, 8 में 22 व 9 में 28 छात्रों के, अन्य पिछड़ा वर्ग के कक्षा में 18, 8 में 06, व 9 में 02 छात्रों के, सामान्य के कक्षा 6 में 10, 7 में 08, 8 में 06 व 9 में 05 छात्रों प्रवेश रिक्त है। उन्होने बताया इसी तरह जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय चठिया धनवार में कक्षा 6 में अनुसूचित जाति के 42, 7 में 17, 8 में 04 व कक्षा 9 में 03 छात्रों के, अन्य पिछड़ा वर्ग के कक्षा 6 में 18, 8 में 02 व 9 में 04 छात्रों के तथा सामान्य के कक्षा 6 में 10, 7 में 04, कक्षा 8 एवं 9 में 02-02 छात्रों के प्रवेश पद रिक्त है। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने अवगत कराया है कि परीक्षा उपरान्त पात्र आवेदकों की सूची का प्रकाशन 20 मार्च को किया जायेगा और 27 मार्च की परीक्षा में सफल छात्रों की सूची का प्रकाशन तथा प्रवेश प्रक्रिया 31 मार्च 2024 से प्रारम्भ कर दी जायेगी। -
जिले में शुक्रवार को 128 परीक्षा केंद्र पर हाई स्कूल व इंटर मीडियम बोर्ड परीक्षा संपन्न हुई परीक्षा की प्रथम पाली में हाई स्कूल संस्कृत में 120 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे बुधवार को बोर्ड परीक्षा ड्यूटी दिन की परीक्षा में इंटर मीडियम परीक्षा का आयोजन द्वितीय पाली में किया गया
*छात्रा की जगह परीक्षा देती मिली ममेरी बहन, इंटर के छात्रों को दी हाईस्कूल की कॉपियां* *जिले में माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल की परीक्षा में छात्रा की जगह ममेरी बहन को परीक्षा देते कक्ष निरीक्षक ने पकड़ा है। मंगलवार को सुबह की पाली में हाईस्कूल की गणित विषय की परीक्षा थी।* बेनीगंज निवासी शहनुमा का परीक्षा केंद्र टड़ियावां थाना क्षेत्र के उर्मिला देवी आदर्श विद्या मंदिर इंटर कॉलेज हरिहरपुर में था। परीक्षा के दौरान कक्ष निरीक्षक ने शहनुमा की जगह उसके मामा की बेटी सीतापुर जनपद के नैमिषारण्य थाना क्षेत्र के बीबीपुर निवासी सनोज को परीक्षा देते पकड़ा। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इंटर के छात्रों को दी हाईस्कूल की काॅपियां वहीं, माध्यमिक शिक्षा परिषद की प्रथम पाली में मंगलवार को प्रथम पाली की परीक्षा में दुर्गा प्रसाद इंटर कालेज खसौरा में कॉपियां बदल गईं। इंटर के छात्रों को हाईस्कूल की और हाईस्कूल के छात्रों को इंटर की कॉपियां दे दी गईं। काफी देर तक परीक्षार्थियों ने इन कापियों पर लिखा भी। केंद्र व्यवस्थापक हरिश्चंद्र ने बताया कि सात बच्चों की कापियां बदल गई थीं। जानकारी में आने पर दोबारा बदलकर कॉपियां दी गईं।
उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी परीक्षा में जिले से भी काफी संख्या में युवा शामिल हुए थे परीक्षा निरस्त करने का निर्णय आवेदकों ने सही बताया