हरदोई। श्रीरामलीला कमेटी की ओर से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाबू हरी बहादुर श्रीवास्तव की स्मृति

17 फीसद वेतन बढ़ोतरी पर बैंक कर्मियों ने मनाई ख़ुशी . #हरदोई: बैंक कर्मियों की वेतनवृद्धि को लेकर एक समझौता यूनियनों व मैनेजमेंट के बीच हुआ है। 17 फीसदी वेतनवृद्धि को लेकर हुये इस समझौते पर स्थानीय बैंक कर्मियों ने खुशी व्यक्त करते हुये एक दूसरे को मिठाई खिलाई और पटाखे फोड़े। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के स्थानीय संयोजक आरके पाण्डेय ने बताया कि यह द्विपक्षीय वेतन समझौता 01 नवम्बर 2022 से लागू होगा। देशभर के करीब साढ़े सात लाख बैंककर्मी इससे लाभान्वित होंगे। उन्हें मासिक वेतन पर्ची में 17 फीसदी की बढोत्तरी मिल रही है। आफीसर्स एसोसिएशन एबाक के नेता अनूप सिंह ने कहा कि 5 दिवसीय बैंकिंग सरकार की स्वीकृति के बाद लागू होगी। सप्ताह के हर शनिवार और रविवार को बैंकें बंद रहा करेगी एआईबीईए के जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश पांडे ने कहा है कि इस बार बैंक पेंशनर्स को एक्स ग्रेसिया के माध्यम से पेंशन बढोत्तरी दी गयी है। बैंक पेंशनर्स में इससे खुशी की लहर है। केनरा बैंक अस्पताल रोड पर एकत्रित बैंककर्मियों एस पी सिंह, हिमांशु श्रीवास्तव, अनादि मिश्रा, अमित शर्मा, संतोष कुमार वेतनवृद्धि को लेकर बधाइयां दी।

पुण्यतिथि पर काव्यांजलि सभा का हुआ आयोजन . कवियों की महफिल में अभिनव दीक्षित की पुस्तक "चलो जी लेते हैं" के कवर पेज का हुआ अनावरण . #हरदोई: स्मृतिशेष श्री कैलाश नारायण जी की ८४ वीं जयंती के अवसर पर उनके पुत्रगण धरनी रमन दीक्षित, आशुतोष दीक्षित व अभिनव दीक्षित द्वारा काव्यांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार बृजराज सिंह तोमर व संचालन कवि राजकुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम में सभी साहित्यकारों का माला, शाल और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही सुकवि अभिनव दीक्षित की आने वाली पुस्तक "चलो जी लेते हैं " के कवर पृष्ठ का अनावरण किया गया। कार्यक्रम में सतीश चन्द्र शुक्ल, ब्रह्मस्वरूप पांडेय, मदन मोहन पांडेय, अभिनव मिश्रा, निशानाथ अवस्थी, ईश्वरचंद्र वर्मा, श्रवण मिश्र, श्याम त्रिवेदी पंकज, राजेश बाबू अवस्थी, शोभित तोमर, करुणेश दीक्षित, उदयराज सिंह, कु. गौरी मिश्रा, धीरज श्रीवास्तव चित्रांश, विमल शुक्ल, सुशील चंद्र वर्मा, मनीष मिश्र, अंकित काव्यांश, पवन प्रगीत आदि कवि सम्मिलित रहे।

महिलाओं की समृद्धि व विकास के बिना सभ्य समाज की स्थापना मुश्किल विमला नगर के सामाजिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागृह में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का अवसर पर नारी शक्ति सम्मेलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्रीय विधायक आशीष कुमार अंशु की माता विमला ने पहुंचकर नारी शक्तियों को सम्मानित किया इस दौरान उन्होंने कहा कि महिला की समृद्धि और विकास के बिना सभ्य समाज की स्थापना मुश्किल है बेटियों को बिना घर के अनुशासन स्वभाव नहीं है बेटियों को अगर सम्मान अवसर मिले तो वह बेटे से कई ज्यादा प्रगति कर सकती हैं...... महिलाओं की समृद्धि का विकास के बिना संभव समाज की स्थापना मुश्किल विमला नगर के सामाजिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागृह में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का अवसर पर नारी शक्ति सम्मेलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्रीय विधायक आशीष कुमार अंशु की माता विमला ने पहुंचकर नारी शक्तियों को सम्मानित किया इस दौरान उन्होंने कहा कि महिला की समृद्धि और विकास के बिना सभ्य समाज की स्थापना मुश्किल है बेटियों को बिना घर के अनुशासन स्वभाव नहीं है बेटियों को अगर सम्मान अवसर मिले तो वह बेटे से कई ज्यादा प्रगति कर सकती हैं

श्रीमद भागवत कथा में भगवान कृष्ण और सुदामा की मित्रता का सुनाया प्रसंग बेनीगंज/हरदोई_अहिरोरी के काईमऊ गांव में अनवरत चल रही सात दिवसीय विराट श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के अंतिम दिन शुक्रवार को महाशिव रात्रि के शुभ अवसर पर स्थानीय मां भगवती बाला जी दरबार प्रांगण के नव निर्मित मंदिर में अंजनी पुत्र हनुमान व संपूर्ण शिव परिवार की मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा की गई। तत्पश्चात कथा व्यास अनमोल कृष्ण शास्त्री ने विभिन्न प्रसंगों पर प्रवचन दिए। उन्होंने कृष्ण की अलग-अलग लीलाओं का वर्णन किया गया। मां देवकी के कहने पर छह पुत्रों को वापस लाकर मा देवकी को वापस देना सुभद्रा हरण का आख्यान कहना एवं सुदामा चरित्र का वर्णन करते हुए कथा व्यास अनमोल कृष्ण ने बताया कि मित्रता कैसे निभाई जाए यह भगवान श्री कृष्ण सुदामा जी से समझ सकते हैं। उन्होंने कहा कि सुदामा अपनी पत्नी के आग्रह पर अपने मित्र (सखा) से मिलने के लिए द्वारिका पहुंचे। सुदामा ने द्वारिकाधीश के महल का पता पूछा और महल की ओर बढ़ने लगे द्वार पर द्वारपालों ने सुदामा को भिक्षा मांगने वाला समझकर रोक दिया। तब उन्होंने कहा कि वह कृष्ण के मित्र हैं। इस पर द्वारपाल महल में गए और प्रभु से कहा कि कोई उनसे मिलने आया है। अपना नाम सुदामा बता रहा है। जैसे ही द्वारपाल के मुंह से उन्होंने सुदामा का नाम सुना प्रभु सुदामा सुदामा कहते हुए तेजी से द्वार की तरफ भागे सामने सुदामा सखा को देखकर उन्होंने उसे अपने सीने से लगा लिया। सुदामा ने भी कन्हैया कन्हैया कहकर उन्हें गले लगाया और सुदामा को अपने महल में ले गए और उनका अभिनंदन किया। इस दृश्य को देखकर श्रोता भाव विभोर हो गए। उन्होंने सुदामा और कृष्ण की मनमोहक झांकी पर फूलों की वर्षा की। इस मौके पर आचार्य करुणा शंकर त्रिवेदी अचार्य पंडित भगवन कृष्ण शास्त्री, डाक्टर अनुज गुप्ता, हर्ष वर्धन सिंह, शिव कुमार तिवारी, राज कुमार तिवारी, चन्द्र कुमार तिवारी, रवींद्र कुमार तिवारी, पिंटू तिवारी, हरी प्रकाश तिवारी, इंजीनियर सिद्धांत तिवारी, निर्भय सिंह, कुलदीप त्रिपाठी, गौरव पांडे, विमलेश द्विवेदी, मनीष द्विवेदी, आदर्श द्विवेदी, अभिषेक तिवारी, पंकज अवस्थी, अनुज तिवारी, अखिलेश द्विवेदी, रजनीश तिवारी, अंकित तिवारी, प्रसांत त्रिपाठी, शिवम तिवारी, सूरज तिवारी, सत्यम कुमार सहित हजारों महिला पुरुष श्रद्धालु उपस्थित रहे।

नारी न्याय सम्मेलन का हुआ आयोजन। नई नया सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता सुनीता देवी जिला अध्यक्ष महिला कांग्रेस सदस्य उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी पूर्व विधानसभा प्रत्याशी गोपाल ने की इस मौके पर इंडिया गठबंधन को घोषित प्रत्याशी उषा वर्मा पूर्व सांसद प्रत्याशी 31 लोक सभा सुरक्षित ने कहा कि महिलाओं पर भाजपा सरकार की अत्याचार हुए और देश में महिला सुरक्षित नहीं नहीं है।

महाशिवरात्रि पर गूंजता रहा बम बम भोले का उद्घोष। महाशिवरात्रि का पर्व पूरे जिले में धूमधाम के साथ मनाया गया बोल रहे थे श्रद्धालुओं से मंदिर में पहुंचने लगे जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया मंदिरों में भीड़ भारती के मंदिरों में कोई अनहोनी ना हो ना हो इसके लिए पुलिस का प्रशासन पूरी तरह से मौजूद रहे बिलग्राम में मानसा नाथ मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा रहा मनसा नाथ स्थित मंदिर के साथ श्री राम दरबार में भक्तों की लंबी लाइन लगी रही बाबा माणसं नाथ मंदिर में क्षेत्र से लेकर आसपास जनपद के लोग भी जलाभिषेक के लिए पहुंचे।। महाशिवरात्रि पर घूमता रहा बम बम भोले का उद्घोष महाशिवरात्रि का पर्व पूरे जिले में धूमधाम के साथ मनाया गया बोल रहे थे श्रद्धालुओं से मंदिर में पहुंचने लगे जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया मंदिरों में भीड़ भारती के मंदिरों में कोई अनहोनी ना हो ना हो इसके लिए पुलिस का प्रशासन पूरी तरह से मौजूद रहे बिलग्राम में मानसा नाथ मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा रहा मनसा नाथ स्थित मंदिर के साथ श्री राम दरबार में भक्तों की लंबी लाइन लगी रही बाबा माणसं नाथ मंदिर में क्षेत्र से लेकर आसपास जनपद के लोग भी जलाभिषेक के लिए पहुंचे।

महिलाओं की भूमिका को सराहा औद्योगिक संस्थान कॉन्सेप्ट कर ग्रुप तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस लखनऊ रोड स्थित कांसेप्ट शोरूम पर समारोह पूर्वक मनाया गया कवित्री सीमा गुप्ता की अध्यक्षता है मैं हुई नारी सशक्तिकरण अध्योगिता और कौशल विकास विषयक सम्मेलन में संस्थान में कार्य महिलाओं को उनके उत्कर्ष कार्यों के लिए अध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने सम्मानित किया और राष्ट्र निर्माण में महिलाओं की रचनात्मक भूमिका की सहारण की महिला कर्मचारियों ने भी अपने-अपने विचार साझा किया... महिलाओं की भूमिका को सराहा औद्योगिक संस्थान कॉन्सेप्ट कर ग्रुप तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस लखनऊ रोड स्थित कांसेप्ट शोरूम पर समारोह पूर्वक मनाया गया कवित्री सीमा गुप्ता की अध्यक्षता है मैं हुई नारी सशक्तिकरण अध्योगिता और कौशल विकास विषयक सम्मेलन में संस्थान में कार्य महिलाओं को उनके उत्कर्ष कार्यों के लिए अध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने सम्मानित किया और राष्ट्र निर्माण में महिलाओं की रचनात्मक भूमिका की सहारण की महिला कर्मचारियों ने भी अपने-अपने विचार साझा किया...

उत्तर प्रदेश सरकार में अंबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने हाल में ही शहर को पंजाबी कॉलोनी नई बस्ती क्षेत्र में लोगों की शिकायत व निरीक्षण करने पहुंचे थे जहां नीतीश अग्रवाल को नल और नालियों चेक मिली थी जिस पर उन्होंने जिम्मेदारों की फटकार लगाते हुए नल और नालियों को साफ करने के निर्देश दिया हमको कार्य मंत्रियों के निर्देशों का पालन अब तक नगरपालिका को जिम्मेदार नहीं कर पाए..... उत्तर प्रदेश सरकार में अंबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने हाल में ही शहर को पंजाबी कॉलोनी नई बस्ती क्षेत्र में लोगों की शिकायत व निरीक्षण करने पहुंचे थे जहां नीतीश अग्रवाल को नल और नालियों चेक मिली थी जिस पर उन्होंने जिम्मेदारों की फटकार लगाते हुए नल और नालियों को साफ करने के निर्देश दिया हमको कार्य मंत्रियों के निर्देशों का पालन अब तक नगरपालिका को जिम्मेदार नहीं कर पाए.....

दिव्यांग ने एसपी से लगाई सुरक्षा की गुहार। महिला थाने क्षेत्र के ग्राम बी गांव निवासी दिव्यांग में दबंगों पर मारपीट करने और जान माल की धमकी देने का आरोप लगाते हुए रेसिपी को प्रार्थना पत्र देखकर सुविचार करने की गुहार की है महिला थाना क्षेत्र के ग्राम बी गाव निवासी दिव्यांग कमल किशोरपुरा बड़का के अनुसार धनेश विमल मोहन श्यामू निवासी ग्राम बेजुपुर थाना पाली श्याम ग्राम परसाई थाना जिला विनोद पुत्र कल्लू कपूरपुर जमीन को लेकर उसके साथ गाली ग्रॉस और मारपीट करते हैं कमल किशोर के अनुसार वह कई बार में जिला थाने में उपरोक्त दबंग के खिलाफ प्रार्थना पत्र दे चुके हैं परंतु कोई कार्यवाही नहीं की गई.....