लोकसभा चुनाव के लिए होमवर्क में जुटा स्थानीय पुलिस महकमा _अति संवेदनशील और संवेदनशील बूथों का चिह्निकरण तेज बेनीगंज/हरदोई_पुलिस महकमे ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। पुलिस अधीक्षक के सी गोस्वामी के निर्देश पर राजपत्रित अधिकारी रोजाना अपने-अपने क्षेत्रों में मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर अति संवेदनशील और संवेदनशील बूथ चिन्हित करने में जुटे हैं। साथ ही चुनावी रंजिश को भी खंगाला जा रहा है। लोकसभा चुनाव की घोषणा जल्द हो सकती है। ऐसे में स्थानीय पुलिस महकमे ने चुनाव को लेकर अपनी कसरत तेज कर दी है। सूत्रों की माने तो पुलिस महकमे का फोकस सबसे पहले संवेदनशील मतदान केंद्रों पर है। देहात व शहरी क्षेत्र में संवेदनशील मतदान केंद्र है, लिहाजा बेनीगंज कोतवाली की पुलिस मतदान केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण करने में गंभीरता से जुट गई है। बकायदा गांवों में पहुंचकर मतदान केंद्रों में पिछले चुनावों में हुई व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है, यही नहीं ग्रामीणों की भी थाह ली जा रही है। चुनावी रंजिश को लेकर भी जानकारी एकत्र की जा रही है, जिससे किसी भी तरह के विवाद को पहले ही सुलझा लिया जाए। साथ ही पैरामिलिट्री फोर्स के साथ पुलिस रोजाना फ्लैग मार्च निकाल रही है। विशेषकर मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों पर पुलिस की निगाह गढ़ी हुई है। इन इलाकों में पुलिस ने पैरामिलिट्री फोर्स के साथ मिलकर फ्लैग मार्च निकालने का सिलसिला भी शुरू कर दिया है। क्षेत्राधिकारी हरियावां संतोष कुमार सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर सभी तैयारियां समय से पूरी करने के निर्देश हैं। जिसके लिए अभी से कवायद तेज कर दी गई है। ताकि चुनाव शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हो सके। मंगलवार की दोपहर फ्लैग मार्च के दौरान नवागत प्रभारी निरीक्षक संजय त्यागी ने सख्त लहजे में कहा कि चुनाव के दौरान अराजकता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि कोई भी कानून को हांथ में न ले अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पीड़ीए पखवाड़ा कार्यक्रम हुआ