शिक्षक की समस्याओं को निस्तारण करने की मांग बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रण अधिनियम संचालित परिषद विद्यालय में ऑनलाइन डिजिटल जेंट्स किए जाने से हो रही कठिनाइयों को लेकर उत्तर प्रदेश की प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला जज एवं प्रांतिक संयुक्त महामंत्री आलोक मिश्र ने नृत्य में शिक्षकों को प्रतिनिधिमंडल में बेसिक को अपना 10 सुतिया मांग पत्र का ज्ञापन वो 52 करके द्विवेदी को सोपा ज्ञापन में शिक्षक शिक्षिका ऑन के सामने आने वाली तमाम कठिनाइयों का निपटारा करने की मांग की गई।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
हमारा आधार हमारे बच्चे कार्यक्रम के तहत पहले तो निपुण लक्ष्य हासिल करने वाले बच्चों को फुर्सत किया गया साथ ही शिक्षक के अभिभावक को अपने-अपने दायित्व के का सही तरीके से निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया गया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
विकासखंड भरावन की ग्राम पंचायत गोडा खेमा के पंचायत भवन का गुरुवार को जिला पंचायत अध्यक्ष व संडीला विधायक के उद्घाटन करते हुए कहा जनपद या पहले पंचायत भवन है जहां मूलभूत सुविधा के साथ अलौकिकता बिखेर रहा है जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमवती व संडीला विधायक अलका आक्रमणशी ने दीप प्रज्वल व सिलपति से उद्घाटन किया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
मेडिकल स्टोर की आड़ में दम निकलने वाली दावों का कारोबार खूब फल फूल रहा है लोगों की जिंदगी के साथ कैसा खिलवाड़ हो रहा है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
हर साल विकृति के साथ पैदा हो रहे 33 हजार बच्चे। 100 बड़े अस्पताल में गुरुवार को लगाए गए समीर पर स्वयं सेवी संस्था अनुष्का फाउंडेशन का एलिमेंटिंग क्लब फुट में से बच्चे को ब्रेस बाटेंगे इस बीच डॉक्टर मुरलीधर ने की जन्म दोस्त जन्म के समय मौजूद संरचनात्मक परिवर्तन है जो हृदय मानसिक पर जैसे शरीर को लगभग किसी भी हिस्से को प्रभावित कर सकते हैं वह शरीर को देखने काम करने के तरीके या दोनों को प्रभावित कर सकते हैं क्लब फूड जन्म जाता विकसित है जिससे की हर 800 नवजात में से एक बच्चा प्रभावित होता है देश में हर साल 33000 बच्चे इस विकृति के साथ पैदा होते हैं। हर साल विकृति के साथ पैदा हो रहे 33 हजार बच्चे। 100 बड़े अस्पताल में गुरुवार को लगाए गए समीर पर स्वयं सेवी संस्था अनुष्का फाउंडेशन का एलिमेंटिंग क्लब फुट में से बच्चे को ब्रेस बाटेंगे इस बीच डॉक्टर मुरलीधर ने की जन्म दोस्त जन्म के समय मौजूद संरचनात्मक परिवर्तन है जो हृदय मानसिक पर जैसे शरीर को लगभग किसी भी हिस्से को प्रभावित कर सकते हैं वह शरीर को देखने काम करने के तरीके या दोनों को प्रभावित कर सकते हैं क्लब फूड जन्म जाता विकसित है जिससे की हर 800 नवजात में से एक बच्चा प्रभावित होता है देश में हर साल 33000 बच्चे इस विकृति के साथ पैदा होते हैं।
बैंक सार्वजनिक करें दानदाताओं की सूची कांग्रेसियों ने गुरुवार को भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा सामने सर्वोच्च न्यायालय के आदेश को लेकर इलेक्टरल बैंड के माध्यम से दाताओं की सूची सार्वजनिक किए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जिला अध्यक्ष आशीष कुमार सिंह सोमवंशी ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों को मानते हुए भाजपा की चुनावी चंदा देने वाले के नाम स्टेट बैंक सार्वजनिक करें। बैंक सार्वजनिक कर दाताओं की सूची कांग्रेसियों ने गुरुवार को भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा सामने सर्वोच्च न्यायालय के आदेश को लेकर इलेक्टरल बैंड के माध्यम से दाताओं की सूची सार्वजनिक किए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जिला अध्यक्ष आशीष कुमार सिंह सोमवंशी ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों को मानते हुए भाजपा की चुनावी चंदा देने वाले के नाम स्टेट बैंक सार्वजनिक करें
किसान नेता पर विधवा पेंशन हडपने का आरोप। खुद को किसान यूनियन का नेता बताने वाले ने एक विधवा को बहला फुसलाकर कर बैंक से उसकी सारी पेंशन निकाल कर डाक कर लिए बेचारी विधवा ने पुलिस की तैयारी देते हुए उसे अपना दुखड़ा सुनाया है सुरत थाने की चली बेरिया की होने वाली सदा प्यारी पत्नी स्वाहा बाबूराम ने लाल पालपुर पुलिस चौकी में दी तहरीर में कहा कि आर्यभट्ट ग्रामीण बैंक शाखा लाल पाल पर में उसका बचत खाता है..... किसान नेता पर विधवा पेंशन हडपने का आरोप। खुद को किसान यूनियन का नेता बताने वाले ने एक विधवा को बहला फुसलाकर कर बैंक से उसकी सारी पेंशन निकाल कर डाक कर लिए बेचारी विधवा ने पुलिस की तैयारी देते हुए उसे अपना दुखड़ा सुनाया है सुरत थाने की चली बेरिया की होने वाली सदा प्यारी पत्नी स्वाहा बाबूराम ने लाल पालपुर पुलिस चौकी में दी तहरीर में कहा कि आर्यभट्ट ग्रामीण बैंक शाखा लाल पाल पर में उसका बचत खाता है....
कृषक निशुल्क बिजली के तहत जिले के नौ हजार किसानों का नलकूप कनेक्शन का बिल माफ होगा। गुरुवार को लखनऊ में हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने योजना की घोषणा की। वहीं विकास भवन सभागार में कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा गया।
विकास खंड सुरसा की खंड शिक्षा अधिकारी पर एक शिक्षिका के पति ने (सीसीएल) बाल्यावकाश की स्वीकृत में रुपये मांगने का आरोप लगाया था और उसकी शिकायत विभाग में दर्ज कराई थी। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
*हरदोई: हरदोई ने ठाना है, सर्वाधिक मतदान का रिकार्ड बनाना है* *लोकसभा चुनाव में हरदोई ने ठाना है, सर्वाधिक मतदान का रिकार्ड बनाना है... के संकल्प को पूरा करने के लिए प्रशासन ने तेजी से काम शुरू किया है। गुरुवार को कलक्ट्रेट परिसर से शहर में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई और रसखान प्रेक्षागृह में गोष्ठी हुई।* जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम एमपी सिंह ने गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए बूथ अवेयरनेस ग्रुप के सदस्यों से कहा कि मताधिकार के लिए घर-घर अलख जगानी है। एक-एक मतदाता को इस बात का संकल्प दिलाना है कि पहले मतदान और बाकी काम व जलपान बाद में। इसके लिए सप्ताह में दो दिन जागरूकता कार्यक्रम किए जाने हैं। कहा कि वोटर हेल्पलाइन एप और प्रत्याशी को जाने एप लोगों के मोबाइल में डाउनलोड कराना है। सीडीओ सौम्या गुरुरानी ने कहा कि सभी मतदाताओं को जागरूक करना है। अपने क्षेत्र के लोगों से संवाद कर मतदान के लिए प्रेरित करती रहें। उपनिदेशक कृषि डॉ नंदकिशोर ने जागरूकता कार्यक्रम की रणनीति बताई। डॉ. रामप्रकाश ने अतिथियों का स्वागत किया और गोष्ठी के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। डीपीआरओ विनय कुमार सिंह, डीपीओ सुशील कुमार सिंह सहित अधिकारी मौजूद रहे। संचालन मनीष मिश्रा ने किया। इससे पहले कलक्ट्रेट परिसर से जागरूकता रैली को डीएम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शहर के मार्गों से होते हुए रैली कलक्ट्रेट पहुंची। यहां पर डीएम ने सभी को शपथ दिलाई। एसपी केसी गोस्वामी, एडीएम प्रियंका सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट सुनील त्रिवेदी, सदर एसडीएम सुशील मिश्रा सहित कलक्ट्रेट, विकास भवन के अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे।