दोस्तों, हरदोई की सब्जी मंडी में सब्जियों के ताजा भाव इस प्रकार हैं। प्याज 2000 रुपये कुंटल, टमाटर 2085 रुपये कुंटल हैं, जबकि आलू 1205 रुपये कुंटल, लहसुन 11950 रुपये कुंटल बिक रहा। अदरक 7480 रुपये कुंटल, हरी मिर्च 2620 रुपये कुंटल हैं। इसके अलावा बंदगोभी 1305 रुपये कुंटल, फूलगोभी 1415 रुपये कुंटल हैं। गाजर 1400 रुपये कुंटल, मूली 1090 रुपये कुंटल, बैंगन 1755 रुपये कुंटल, लौकी 1725 रुपये कुंटल, हरी मटर 2675 रुपये कुंटल, कद्दू 1570 रुपये कुंटल, शिमला मिर्च 3350 रुपये कुंटल हैं।
दोस्तों, हरदोई की फल मंडी में फलों के ताजा भाव इस प्रकार हैं। सेव 7510 रुपये कुंटल, केला 2398 रुपये कुंटल बिक रहा। वहीं अनार 6740 रुपये कुंटल है जबकि अंगूर 4020 रुपये कुंटल, पपीता 1965 रुपये कुंटल, संतरा 3100 रुपये कुंटल बिक रहा। मुसम्मी 3320 रुपये कुंटल हैं।
पादप अनुवांशिक संसाधनो के संरक्षण जागरूकता हेतु एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित। बेनीगंज(हरदोई)।प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी अनुसूचित जाति योजना के अंतर्गत पादप अनुवांशिक संसाधनों के संरक्षण जागरूकता हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कोथावां ब्लॉक की ग्राम पंचायत अटिया-मझिगवां में किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभा मिश्रिख सांसद अशोक रावत व विशिष्ट अतिथि विधायक बालामऊ रामपाल वर्मा ने मुख्य भूमिका निभाई । प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह जानकारी भाजपा नेता नरेंद्र सिंह ने देते हुए बताया कि स्वर्गीय कोटपाल आदर्श विद्यालय के प्रबंधक व भाजपा नेता नरेंद्र सिंह के तत्वाधान में राष्ट्रीय पादप आनुवंशिक संसाधन ब्यूरो पूसा परिसर नई दिल्ली एवं कृषि विज्ञान केंद्र हरदोई द्वितीय के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कृषि विभाग के डॉक्टर प्रवीण सिंह विभागाध्यक्ष राष्ट्रीय पादप अनुसंधान ब्यूरो नई दिल्ली ने जानकारी देते हुए बताया कि कृषि विभाग द्वारा आयोजित अनुसूचित वर्ग के किसानों के लिए निशुल्क कृषि उपकरण एवं महिलाओं को सिलाई मशीन का निशुल्क वितरण क्षेत्रीय विधायक द्वारा किया गया है। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा, कृषि विभाग के डॉक्टर एस के कौशिक ,डॉक्टर पंकज कनौजिया डॉक्टर सुभाष चंद्र डॉक्टर पंकज नौटियाल,अंजलि साहू, केपी सिंह,सुरेश सिंह,रमेश सिंह सहित ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम प्रधान व तमाम ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
मतदान के एक दिन पूर्व से चलेगा विशेष सफाई अभियान। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरु रानी ने समस्त खंड विकास अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत को निर्देश दिया है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत मतदान केदो एवं उनमें बने मत दे स्थलों की सफाई व्यवस्था शुरू कारण और मतदान के एक दिन पहले तथा मतदान के दिन विशेष साफ- सफाई कारण और मत दे स्थलों पर सफाई नहीं मिलने पर संबंधित वीडियो एवं ऑडियो पंचायत को पूर्ण रूप से उत्तरदाई माना जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरु रानी ने समस्त खंड विकास अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत को निर्देश दिया है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत मतदान केदो एवं उनमें बने मत दे स्थलों की सफाई व्यवस्था शुरू कारण और मतदान के एक दिन पहले तथा मतदान के दिन विशेष साफ- सफाई कारण और मत दे स्थलों पर सफाई नहीं मिलने पर संबंधित वीडियो एवं ऑडियो पंचायत को पूर्ण रूप से उत्तरदाई माना जाएगा।
निर्वाचन के दायित्वों को पूरी निष्ठा से पूर्ण करें अधिकारी। जिला अधिकारी ने स्क्रैच अधिकारियों व मास्टर ट्रेनों के साथ किया संवाद एवं प्रशिक्षण का लिया जाएगा महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय जीटीसी में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने एवं परीक्षा में प्रतिभा करने वाले स्टेटस अधिकारियों व मास्टर ट्रेनरों के साथ संवाद किया उन्होंने कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दौरान अपने दायित्व का निष्ठा पूर्वक निर्वहन सुनिश्चित करें एवं का परीक्षण भली भांति प्राप्त करें।
डीएम की अनुमति बिना बीएलओ का स्थानांतरण नहींमुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरु रानी को जिला कार्यक्रम अधिकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा उपयुक्त श्रम रोजगार से कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन के लिए ब्लू के रूप में शिक्षक शिक्षा मित्र अनुदेशक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं रोजगार सेवक नियुक्त है और ब्लू के रूप में नियुक्त किसी भी कार्मिक का स्थानांतरण अथवा संबंधी कारण बिना जिला अधिकारी की अनुमति न करें...
जीडीसी में ईवीएम व वीवी पेट का होगा प्रशिक्षण। जिला मिस्टेक जिला निर्वाचन अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने मेडल अधिकारी एवं सहायक नीडल अधिकारी एवं बीपी पेट से कहा कि आदमी लोकसभा सामान्य निर्वाचन की तैयारी को दृष्टिकोणम मतदान कर्मियों को बीपी पेट का परीक्षण महाराणा प्रताप राजकीय संकट महाविद्यालय के 17 कक्षो में कराया जाएगा.... जीडीसी में एवं का बीपी पेट का होगा प्रशिक्षण जिला मिस्टेक जिला निर्वाचन अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने मेडल अधिकारी एवं सहायक नीडल अधिकारी एवं बीपी पेट से कहा कि आदमी लोकसभा सामान्य निर्वाचन की तैयारी को दृष्टिकोणम मतदान कर्मियों को बीपी पेट का परीक्षण महाराणा प्रताप राजकीय संकट महाविद्यालय के 17 कक्षो में कराया जाएगा....
तीन का शांति भंग में जेल। पचदेवरा पुलिस ने तीन लोगों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया उनका एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया क्षेत्र के कुंडी गांव में रामकिशन इंद्रेश्वर सुभाष आपस में झगड़ रहे थे सूचना पर तीनों के खिलाफ शांति एवं करने का आप में कार्रवाई की गई। में झगड़ रहे थे सूचना पर तीनों के खिलाफ शांति एवं करने का आप में कार्रवाई की गई।
तैलिक समाज में बैठक कर एकजुटता पर दिया जोर। तेली समाज खैराबाद के आवश्यक बैठक जगदीश जाए सवाल के सर शोषण व संतोष जायसवाल की अध्यक्षता में तालिक समाज खैराबाद के महामंत्री कुलदीप जायसवाल के मेहंदी टोला के आवास पर आयोजित की गई बैठक में दैनिक समाज की विभिन्न समस्याओं पर विंध्याचल चर्चा की गई वह संकल्प लिया गया की खैराबाद का पूरा सैनिक समाज एक यूनिट की तरह जुड़कर कार्य करें यदि समाज को किसी भी व्यक्ति का शोषण होता है तो सभी एकजुटता के साथ उसकी पूरी तरह से मदद करें।
बीएसए कार्यालय पर शिक्षकों का प्रदर्शन। पुरानी पेंशन सहित विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षक शिक्षिकाओं में सोमवार को बस कार्यालय का प्रदर्शन किया प्रदर्शन के पश्चात मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौप उत्तर प्रदेश जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के बैनर खेल प्रदर्शन करते हुए शिक्षक सूचकांक ने कहा की प्रेरणा एप के माध्यम से उपस्थित किसी भी प्रकार से उचित हुआ व्यावहारिक नहीं है इसे तत्काल रोका जाए जब तक संसाधन उपलब्ध नहीं होते तब तक विद्यालयों में टेबलेट मोबाइल आदि का प्रयोग न कराया जाए भविष्य निधि खातों को ऑनलाइन किया जाए।