बेनीगंज।कोतवाली क्षेत्र के अल्हौआ रायपुर में गंदगी फैलाने से मना करने पर दंपती चार युवकों ने पीट दिया।पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चार युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के अलहौआ निवासी भैनू की जमीन पड़ी हुई है।बृहस्पतिवार दोपहर गांव के बिरजू बलधारी बंशीलाल,रामपाल आकर भैनु की जमीन पर गंदगी फैलाने लगे।जिसका उलाहना देने पर उपरोक्त लोगो ने खुन्नस मानकर गाली गलौज कर मार पीट करने लगे।शोर शराबा सुनकर बचाने दौड़ी मेरी पत्नी नंदनी को भी मारा पीटकर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मारपीट के सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।
प्रधानों ने स्वघोषित गोरक्षकों के खिलाफ ब्लॉक व कोतवाली में हुंकार भरी। आरोप लगाया कि छुट्टा गोवंश को संरक्षित करने के लिए गोशालाओं में पहुंचाने के समय कथित गोरक्षक वाहन चालक व गोवंश के साथ मौजूद लोगों की पिटाई कर रहे हैं इस पर आक्रोश जाहिर कर ज्ञापन दिया। कथित गोरक्षकों को चिह्नित कर उनके खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने की रिपोर्ट दर्ज किए जाने की मांग की। ब्लॉक मुख्यालय पर एकत्रित ग्राम प्रधान, भाजपा कार्यकर्ताओं व किसानों ने कहा कि किसान परेशान हैं। सर्द रातों में फसलों की रखवाली करनी पड़ रही है। झुंड में खेतों में घुसकर छुट्टा गोवंश फसलों को नष्ट कर रहे हैं। खदेड़ने पर हमला कर देते हैं। ऐसे में किसानों के हाथों में मौजूद बल्लम आदि से यह गोवंश घायल भी हो रहे हैं। गोवंश के जरिये सड़कों पर हादसे हो रहे हैंं। सरकार का आदेश है कि गोवंश को गांवों से गोशालाओं में भिजवाया जाए। इन गोवंश को गोशालाओं में ले जाने के दौरान कथित गोरक्षक वाहनों को जबरन रोक लेते हैं। जब तक चालक अनुमति, टैग आदि सरकारी कागज के दिखाते हैं तब तक उनकी इतनी पिटाई कर देते हैं कि हालत खराब हो जाती है। एलान किया कि पुलिस-प्रशासन ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो प्रधान भी पुलिस-प्रशासन का किसी कार्य में सहयोग नहीं करेंगे। गांवों में गोवंश के हमले से किसान अथवा कोई गोवंश मारा जाता है, अथवा घायल होते हैं तो जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस दौरान प्रधान संगठन के अध्यक्ष गौरीशंकर राजपूत, भाजपा मंडल महामंत्री गेंदालाल वर्मा, राजवीर सिंह, जगवीर सिंह, प्रशांत मुद़्गल, रामभान सिंह, उदयपाल सिंह, सत्यप्रकाश, होमेंद्र राजपूत, राजबहादुर एडवोकेट प्रमुख रूप से मौजूद रहे। पिटाई करने के मामले में दी तहरीर गांव लोहगढ़ निवासी शीला जाटव ने कोतवाली में तहरीर दी है। उसमें कहा है कि तीन दिन पहले वह पशुपालन विभाग की अनुमति से गोवंश को लेकर गभाना जा रहे थे। कुछ लोगों ने अतरौली में ट्रकों को रुकवा लिया। नाम पूछने पर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए गाली-गलौज कर पिटाई की। सरकारी अनुमति पत्र दिखाने पर उसे फाड़कर फेंक दिया। तीन घंटे तक पुलिस व प्रशासन को परेशान किया गया इसके बाद गोवंश गोशाला भेजे गए। शीला जाटव ने ट्रकों को रोककर मारपीट करने वालों को चिन्हित कर अनुसूचित जाति अधिनियम व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने की धाराओं रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है। - ग्राम प्रधानों के प्रतिनिधि मंडल ने एक ज्ञापन दिया है। यह मामला बेहद गंभीर है। इससे उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए यदि कोई शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश करेगा तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।
डीएनए राशन दुकान का लाइसेंस किया निरस्त गड़बड़ी की मिली थी शिकायत
*हरदोई: विज्ञान प्रदर्शनी में दिखाई दी बच्चों की वैज्ञानिक सोच* सरस्वती ज्ञान मन्दिर ढ़िकन्नी में विज्ञान प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के विज्ञान के माॅडल बनाकर उसका प्रस्तुतीकरण किया। मॉडलों में उनकी वैज्ञानिक सोच दिखाई दी विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने जलवायु परिवर्तन के कारण एवं परिणाम, जैव विविधता संरक्षण एवं सुगमता, मानव कल्याण में जीव विज्ञान का महत्व, वैकल्पिक ऊर्जा, सूचना एवं प्रौद्योगिकी समेत विभिन्न विषयों पर छात्र-छात्राओं ने मॉडल प्रस्तुत किए। प्रबंधक शिवराम सिंह,क्षेत्रीय प्रबंधक विनोद सिंह, अतरौली के प्रधानाचार्य रमेश, ढ़िकन्नी के प्रधानाचार्य बृजेश कुमार ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रबंधक शिवराम सिंह ने कहा कि बाल वैज्ञानिकों के अच्छे प्रयासों से हमारा राष्ट्र विज्ञान एवं तकनीक के क्षेत्र में अग्रणी होगा। सकारात्मक वैज्ञानिक सोच एवं वैज्ञानिक क्षमताओं के माध्यम से हमारा राष्ट्र उन्नति करके आत्मनिर्भर बन सकता है। सरस्वती ज्ञान मन्दिर अतरौली में कक्षा छह के छात्र सत्यम शुक्ल, गौरव, शशांक मौर्य ने चन्द्रयान-थ्री बनाकर प्रथम, कक्षा आठ की छात्रा अक्षरा सिंह, अंशिका सिंह ने ज्वालामुखी का माॅडल बनाकर द्वितीय,कक्षा छह की छात्रा काव्या ने सड़क ट्रैफिक माॅडल बनाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। सरस्वती ज्ञान मंदिर ढ़िकुन्नी की विज्ञान प्रदर्शनी में कक्षा छह के छात्र सलमान अली ने वाटर रिसोर्स बनाकर प्रथम, वैष्णवी पांडेय कक्षा सात ने वाटर साइकिल का माॅडल बनाकर द्वितीय, नसरीन बानो कक्षा छह ने ह्दय का माॅडल बनाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। विज्ञान प्रदर्शनी में सर्वश्रेष्ठ चयनित मॉडलों के लिए छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र व नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। स्वीटी, उपासना सिंह, रागिनी, निधी, मीनू, रानी, छाया, कंचन, अंशू, अनामिका मौजूद रहीं।
अब अलाव की सेल्फी देंगे कर्मचारी- जिला अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह
नशे में धुत पिकअप चालक ने स्कूल से घर जा रहीं दो सगी बहनों समेत साइकिल सवार चार छात्राओं को सण्डीला-मल्लावां मार्ग पर टक्कर मार दी। घटना में चारों छात्राएं घायल हो गईं। कोतवाली क्षेत्र के देवमनपुर निवासी नैंसी देवी (16) पुत्री सुनील कुमार गोसवा स्थित संत कृपाल इंटर काॅलेज में कक्षा नौ की छात्रा है उसकी छोटी बहन भारती (12) भी इसी विद्यालय में कक्षा सात की छात्रा है। बीकापुर निवासी काजल (17) पुत्री लालचंद्र कक्षा नौ और उमा (14) पुत्री प्रमोद भी उक्त विद्यालय में कक्षा नौ की छात्रा है। विद्यालय की छुट्टी होने पर छात्राएं साइकिल से घर जा रही थीं। मल्लावां-संडीला मार्ग पर गोसवा नहर के पास पिकअप डाला ने इन लोगों को टक्कर मार दी। ग्रामीणों की सूचना पर चारों का एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। यहां नैंसी और काजल की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक को पिकअप डाला समेत पकड़ लिया है। पुलिस का दावा है कि पिकअप चालक नशे में था। प्रभारी निरीक्षक निर्भय सिंह ने बताया कि तहरीर मिलते ही रिपोर्ट दर्ज की जाएगी
करोड़ से 969 गांव में कराया जाएगा कचरा प्रबंधन ग्रामीणों को मिलेगी राहत
दिव्यांग मेले का हुआ आयोजन
शाहाबाद,हरदोई। शासन-प्रशासन के सारे नियमों को ताक पर रखकर कृषि योग्य खेत, खलिहान की आवासीय प्लाट के रूप में खरीदी बिक्री हो रही है। हालात यह है कि शहर के आसपास इलाकों में रोज कहीं न कहीं कालोनी का नक्शा खींचा जा रहा है। नगर पालिका शाहाबाद में बड़े स्तर पर अवैध प्लाटिंग का खेल चल रहा है। तहसील क्षेत्र में बिना लेआउट नक्शा पास कराए धड़ल्ले से कालोनियों की प्लाटिंग की जा रही है। इससे तेजी से विकसित हो रहे नए क्षेत्र में विकास भी नहीं हो पा रहा है। साथ ही मनमाने ढंग से की जा रही प्लाटिंग से नगर की सूरत बिगड़ती जा रही है। इसको लेकर तहसील प्रशासन पुरी तरह से आंखे बंद किए बैठा है। नगरीय क्षेत्र का सीमा विस्तार होते ही शाहाबाद नगर क्षेत्र में भूमाफिया मनमाने ढंग से अवैध कालोनियां बसाने में जुटे हैं। इनमें न तो लेआउट बनाया जा रहा और न ही नक्शे स्वीकृत कराए जा रहे हैं। कहीं कहीं तो कृषि योग्य भूमि को 143 में दर्ज कराये बिना ही खेतों में रसूखदारों ने प्लाटिंग के बड़े-बड़े बोर्ड लगा दिए हैं जगह-जगह नियम विरुद्ध हो रही प्लाटिंग से नगर का विकास तो दूर सूरत और बिगड़ती जा रही है। जबकि क्षेत्रीय लेखपाल व तहसील कर्मचारियों को सब कुछ मालूम है। यहीं कारण है कि अवैध कालोनियों में नगर पालिका विकास भी नहीं करा पा रहा है। साथ ही शासन को राजस्व का चूना लग रहा है। बिना लेआउट व नक्शा पास कराए एवं कृषि योग्य भूमि का 143 कराये बिना की जा रही प्लाटिंग अवैध होती है। एक एकड़ से नीचे के लेआउट नक्शे को तहसील से पास किया जाता है। जबकि उससे ऊपर क्षेत्र के नक्शे को जिला कार्यालय से पास किया जाता है।
शाहाबाद/हरदोई। छात्राओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने के लिए महिला डॉक्टरों की एक टीम ने कैरियर पब्लिक स्कूल में पहुंचकर फिजिकल जानकारी उपलब्ध कराई। कैरियर पब्लिक स्कूल की इस सराहनीय पहल की काफी तारीफ हुई है। कैरियर पब्लिक स्कूल के प्रबंधक डाॅ० सलीम सिद्दीकी समय समय पर छात्र-छात्राओं को फिजिकल जानकारी उपलब्ध कराने के लिए शिविर का आयोजन करते रहते हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को बालाजी हॉस्पिटल की महिला डॉक्टरों की टीम कैरियर पब्लिक स्कूल पहुंची। यहां पर प्रबंधक डाॅ० सलीम सिद्दीकी और प्रधानाचार्य परवीन खान ने टीम का स्वागत किया। बालाजी हॉस्पिटल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर इंदु ने कक्षा 09 से कक्षा 12 की छात्राओं को हारमोंस में परिवर्तन की जानकारी उपलब्ध कराई और तमाम फिजिकल जानकारियां दी। उन्होंने कहा हारमोंस परिवर्तन के समय शरीर में होने वाले बदलाव के प्रति छात्राओं को घबराने की जरूरत नहीं। अपने परिजनों मां, बहन से सलाह लेनी चाहिए और जरूरत पड़ने पर डॉक्टर से सलाह अवश्य लें। छात्राओं को बताया गया बेझिझक होकर अपनी जीवन शैली जिएं और पढ़ाई पर अपना फोकस रखें। इसके अतिरिक्त डॉक्टर आशीष अवस्थी, माया राजपूत ने भी फिजिकल जानकारी शेयर की। इस अवसर पर प्रधानाचार्या परवीन खान, सलमान सिद्दीकी, सदफ खान, अंकित सक्सेना, शिवानी त्रिवेदी आदि सहित स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।