आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिलेगा अंग्रेजी ग्रेच्युटी का लाभ
मंझिला,हरदोई। जनपद में अपराधों पर लगाम लगाने के लिए थाना मंझिला एसओ सुब्रत नारायण ने रविवार को समस्त हिस्ट्रीशीटरों की परेड करायी। एसएचओ ने विगत 20 वर्षों से अपराध में संलिप्त न होने वाले ऐसे हिस्ट्रीशीटर जो वृद्ध अथवा बीमार है, उनकी वर्तमान स्थिति का भी जायजा लिया। रविवार को मंझिला थाना परिसर एसओ सुब्रत नारायण ने थाना क्षेत्र के समस्त हिस्ट्रीशीटरों की परेड ली। इसमें क्षेत्र के सभी मौजूदा हिस्ट्रीशीटर मौजूद रहे। सभी से उनके द्वारा वर्तमान में किए जा रहे कार्यों के संबंध में जानकारी लेते हुए कड़ी हिदायत दी। उन्होंने कहाकि किसी भी अपराध में उनकी सन्लिप्ता होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी व थाना क्षेत्र में जो भी कार्य कर रहे हैं, उसका विवरण थाना मंझिला पर अवगत कराये जाने व अपनी उपस्थिति थानें में हिस्ट्रीशीटर रजिस्टर में अंकित कराए जाने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त विगत 20 वर्षों से अपराध में संलिप्त न होने वाले ऐसे हिस्ट्रीशीटर जो वृद्ध अथवा बीमार चल रहे है, उनकी वर्तमान स्थिति का जायजा लिया। उपस्थित हिस्ट्रीशीटरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। वहीं, एसओ सुब्रत नारायण ने हिस्ट्रीशीटरों को सामान्य जीवन यापन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सभी लोग अपराध का रास्ता छोड़कर समाज की मुख्य धारा में लौटकर ईमानदारी से जीवन यापन करें। इस दौरान एसओ सुब्रत नारायण, उपनिरीक्षक राजेश चौधरी, कां. मनीष पटेल, मुकुल पवार व दीपांशु छौकर मौजूद रहे।
मां कात्यायनी शक्ति पीठ पहुंचे अमरगिरी महाराज
काम न करने पर एएनएम व आशा का रुकेगा वेतन
शाहाबाद क्षेत्र के ककरघटा स्थित श्री नारायण सिंह डिग्री कालेज में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने ग्रेजुएशन कर चुके छात्र- छात्राओं को मोबाइल बांटे और सरकार की राष्ट्रीय शिक्षा नीति की सराहना की। क्षेत्र के ककरघटा स्थित श्री नारायण सिंह डिग्री कालेज में आयोजित कार्यक्रम में बीए, बीएससी पास 738 छात्र छात्राओं को प्रदेश सरकार में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने मोबाइल बांटे। इस अवसर पर राज्य मंत्री श्रीमती तिवारी ने कहा सरकार द्वारा समान रूप से सभी को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के लागू होने से बच्चों को बातचीत समझने के लिए आम भाषा की भावनाओं को आसानी से समझा जा सकेगा। इस अवसर पर एसडीएम पूनम भास्कर,जिला पंचायत सदस्य लालाराम राजपूत,ब्लॉक प्रमुख त्रिपुरेश मिश्रा,कालेज प्रबंधक रंजीत सिंह सहित भाजपा कार्यकर्ता और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
बेनीगंज-मक्खियों की समस्या पर जिला प्रशासन की मनमानी से आजिज ग्रामीणों ने बढ़इयनपुरवा फत्तेपुर पट्टी,नयागांव, कुईया, सलेमपुर, सहित गांवों से महिलाओं और पुरुषों ने भारतीय किसान मजदूर यूनियन दशहरी के जिला अध्यक्ष प्रमोद यादव के नेतृत्व में हरदोई सीतापुर मार्ग बढ़इयनपुरवा में एकदिवसीय सांकेतिक धरना-प्रदर्शनकर तीन सूत्रीय मांग पत्र उप जिलाधिकारी सदर को सौपा। बता दे धरना स्थल पर दशहरी गुटके जिला अध्यक्ष प्रमोद यादव ने समस्याओं को लेकर उप जिला अधिकारी को धरना पर बुलाने के लिए कहा। समय पर धरने पर उप जिला अधिकारी के न पहुंचने के चलते धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों के बीच पहुंचे तहसीलदार न्यायिक नरेंद्र सिंह, राजस्व निरीक्षक अतुल शुक्ला ने किसान पदाधिकारीयों से बातचीत करनी चाही लेकिन किसान न मानते हुए जिले के लिए पैदल कूच कर दिया। पैदल निकले किसानों को रोकने के लिए प्रशासन की ओर से इंस्पेक्टर बेनीगंज उमाकांत दीपक,इंस्पेक्टर,टड़ियावां अशोक कुमार सिंह सहित भारी पुलिस व, पी.ए.सी.बल ने किसानों को वापस धरने पर जाने को कहा। इसी दौरान किसान पदाधिकारीयों पुलिस प्रशासन के बीच कहां सुनी भी हुई। वही देर में मौके पर पहुंची एस.डी.एम सदर हरदोई स्वाती शुक्ला ने पीड़ित किसानों के बीच पहुंच कर जिला अध्यक्ष हरदोई, तहसील अध्यक्ष सदर सरवन कुमार,तहसील महासचिव संडीला उत्तम यादव , नगर अध्यक्ष बेनीगंज गौरव गुप्ता निमिष कुमार वर्मा सहित ग्रामीणों से मुद्दों पर बातचीत की। बातचीत के दौरान उन्होंने जिम्मेदारों को फोन कर दवाई का छिड़काव साफ-सफाई करवाने को कहा। मौके पर समस्या से ग्रसित महिलाओं ने अपना दर्द उप जिलाधिकारी से दुखरा बयां किया। हालांकि उप जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को आश्वात कर घर भेजा। संगठन के ज़िला अध्यक्ष प्रमोद यादव ने बताया मक्खियों की भीषण समस्या से निजात के लिए आज 24वीं बार आवाज उठाई जा रही है । यह क्रम चलते दो साल से ज्यादा हो चुका है। मामला कोर्ट में चल रहा है जल्द ही इस जटिल समस्या से किसानों को निजात दिलाई जाएगी। वही आवारा गोवंश को पकड़वाकर गौशाला में भिजवाया जाए। सरकारी समितियां पर खाद की कालाबाजारी पर रोक लगाई जाने की बात कही। इस मौक पर प्रशासन सहित एलआयू इंटेलिजेंस के लोग व सैकड़ो किसान भाई मौजूद रहे।
बेनीगंज-कोतवाली क्षेत्र मे कोथावा प्रतापनगर मार्ग पर अन्यत्रित कार रेलवे फाटक को तोड़ते हुए वृद्ध की साईकिल को टक्कर माऱ दी। जिससे वृद्ध युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।आसपास के राहगीरो ने एम्बुलेंस की मदद से समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोथावा को भेजा जहा पर चिकत्सको ने वृद्ध युवक को मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए हरदोई भेजा। बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के महादेवपुरवा निवासी रामेश्वर पुत्र कल्लू उम्र 55 वर्ष अपने घर से दूध लेकर बेनीगंज जा रहा था।कि तभी कोथावा से प्रतापनगर की ओर जा रही चार पहिया वाहन रेलवे फाटक को तोड़कर वृद्ध को टक्कर मारते हुए भागने लगीं। ग्रामीणो ने इसकी जानकारी स्थानीय थाने को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन चालक को पकड़ एम्बुलेंस के माध्यम से घायल वृद्ध को सीएचसी कोथावा को भिजवाया। जहाँ पर चिकत्सको ने वृद्ध को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए हरदोई भेजा। मृतक के पुत्र सतीश ने बताया कि हमारे पिता जी पांच भाई बहनो मे से चौथे नंबर पर थे। हम लोग दो भाई व एक बहन है। कोतवाल उमाकांत दीपक ने बताया कि वाहन को कब्जे मे लेकर पीड़ित की पुत्री की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।
बेनीगंज-केंद्र में डबल इंजन की सरकार भले ही अवैध कब्जा करने वालों पर अंकुश लगाने का दावा करे,परंतु उसके दावे में दम दिखाई नही दे रहा है।गांव में लोग अपने पैसे के बलबूते गरीबों पर जुल्म करने पर लगे हुएं है।लेकिन शासन प्रशासन की इनकी गरीबी कोई नही देखता है। ऐसा ही एक मामला संडीला थाना क्षेत्र के मथुरागढ़ी का सामने आया है।जहा पर गांव के सूरज पुत्र तुलसीराम की जमीन पर गांव के ही सतीश पंडित व मनोज पुत्रगण स्व सत्यनारायण पंडित व अतुल,सौरभ व अंकित पुत्रगण सतीश 3 नवंबर को अपनी दबंगई दिखाते हुए तार लगाकर कब्जा कर लिया।जब इसका हमने विरोध किया ।तो उपरोक्त लोगो गाली गलौच कर लाइसेंसी बंदूक दिखाकर जान से मारने की धमकी देने लगे।पीड़ित ने इसकी शिकायत बरगद तिराहा चौकी प्रभारी मुकुल दुबे से की।लेकिन कोई कार्यवाही न होता देख पीड़ित ने उपजिलाधिकारी संडीला को प्रार्थना पत्र देकर दबंगों द्वारा कब्जा की हुई जमीन को छूडवाये जाने की मांग की है।
बेनीगंज/हरदोई।युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेडियम कोथावां में किया गया। जिसका उद्घाटन मंडल अध्यक्ष अमरीश कुमार व खंड विकास अधिकारी ने दीप प्रज्वलन कर किया।प्रतियोगिता में निम्न खेलों का आयोजन 1500 मीटर दौड़, 800 मीटर दौड़ ,400 मीटर दौड़ व कबड्डी,ऊंची कूद ,लंबी कूद गोला फेक ,चक्का फेंक आदि खेल संपन्न कराए गए जिसमें विजय प्रतिभागियों को मेडल और खेल प्रमाण देखकर मंडल अध्यक्ष अमरेश सिंह ने सम्मानित किया ।इसीक्रम में एम एस फिजिकल एकड़मी के कोच मयूर व सुमित कश्यप राधे ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।इस मौके पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी कोथावां रमाकांत सहयोगी पीआरडी प्रमोद कुमार निर्णायक देवेश मिश्रा,इसरार सिद्दीकी,धर्मेंद्र आदि लोग मौजूद रहे।
बेनीगंज-महिलाओं से रोजगार व लड़कियों के ब्याह कराने के नाम पर जय गणेश महिला स्वयं सहायता समूह बनाकर तेरह महिलाओं के एक खाते से चार लाख 20 हजार रुपए की दो लोगों ने ठगी कर ली।पुलिस ने दोनों आरोपी पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही शुरू कर दी है। बताते चले बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के ढाकिया गांव के मनोज व गौरी गांव के राजेंद्र सिंह उर्फ़ बंटू ने ढाकिया गांव मे जय गणेश महिला स्वयं सहायता समूह बनाकर केतकी, गेंदा,नन्दरानी,रामरती सहित तेरह महिलाओ के एक खाते से चार लाख 20 हजार रूपये की ठगी कर खाते से पैसा निकाल लिया। महिलाओ को तब जानकारी हुई। ज़ब वृद्धवस्था का पैसा निकालने हेतु बैंक मे पहुंची। तब बैंक मैनेजर ने पैसा बकाया भरपाई कर पैसे देने की बात कही। पीड़ित महिला 2 साल तक बैंक व थाने के चक़्कर लगाती रही लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। पीड़ित महिलाओ ने भारतीय किसान यूनियन इण्डिया गुट की महिला ज़िलाध्यक्षा रेखा दीक्षित से घटना की जानकारी बताई। रेखा दीक्षित ने लिखित एक ज्ञापन के माध्यम से दोषियों पर कार्यवाही किये जाने का सौपा था। पुलिस ने दोनों आरोपियों पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही शुरू कर दी है।