10594 की पेंशन स्वीकृत इसी माह से मिलेगा लाभ
झोपड़ी में चल रही असलहा फैक्ट्री पकड़ी दो गिरफ्तार
Transcript Unavailable.
इंटरव्यू :- आखिर क्यो दिया उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री को ज्ञापन सूने पूरा इंटरव्यू
इंटरव्यू :- भाजपा नेता से हरदोई को प्रहलाद नगर की मांग को लेकर मांग को लेकर बातचीत
इंटरव्यू :- उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री नितिन अग्रवाल को दिया ज्ञापन इंटरव्यू पर सूने पूरा मामला
खबर :-लायंस क्लब हरदोई विशाल द्वारा अंगीकृत लायंस पार्क में सांसद निधि द्वारा निर्मित ओपन जिम (व्यायाम शाला) का लोकार्पण माननीय सांसद जयप्रकाश जी के कर कमलों द्वारा नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सुख सागर मिश्रा मधुर जी की एवं अध्यक्षता पूर्व डिस्टिक गवर्नर लायन हरगोविंद सेठी की उपस्थिति में फीता काटकर संपन्न हुआ l कार्यक्रम में क्लब के अध्यक्ष अनुराग मिश्र, सचिव अनूप पुरी, प्रदीप गुप्ता, अशोक गुप्ता ने आये हुए अतिथियों का स्वागत किया l मुख्य अतिथि माननीय सांसद जी ने कहा की जिम खुलना आज की आवश्यकता है इसके उपयोग से मोहल्ले वासियो का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा l नगर पालिका अध्यक्ष मधुर ने पार्क को सुन्दर बनाने के लिए सभी आये हुए मेंबरों से सहयोग की अपील की साथ ही स्वयं सहयोग का बड़ा किया l आज के कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहें सेठी जी ने कहा क्लब ने पार्क को गोद लिया है और जल्द से जल्द पार्क से शेष बचे हुए कार्य पूर्ण करा लिए जायेगे l अंत में प्रोजेक्ट चेयरमैन गौरव भदौरिया ने सभी अतिथियों एवं आये हुए मेंबर्स का आभार एवं धन्यबाद किया l मंच संचालन निहाल श्रीवास्तव ने किया l कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डाo नवीन सक्सेना, अवध बिहारी मिश्रा, श्याम श्रीवास्तव, अविनाश चन्द्र गुप्ता, आलोक गुप्ता, विवेक सिंह, छोटे महाराज, अशोक सिंह आज़ाद, नृपेंद्र सिंह सोमवंशी, आशीष पाण्डेय, सुरेन्द्र यादव, गिरीश चंद्रा उपस्थित रहें l
खबर :- हरदोई में हुआ सेवा भारती की तरफ से भंडारे का आयोजन लोगों ने लिया भंडारे प्रसाद
चालाक कल्याण संगठन उत्तर प्रदेश ने हरदोई ने दर्ज कराया अपना विरोध प्रदर्शन हरदोई में चालाक कल्याण संगठन उत्तर प्रदेश ने कलेक्टर पहुँचकर अपना विरोध प्रदर्शन दर्ज कराते हुए बताया कि चालाकों में दुर्घटना के बाद 10 साल की सजा के कानून को पास करने को लेकर विरोध हैं सरकार ने ट्रक डाइवरों की तरफ ध्यान देते हुए कहा की डाइवरों की आय को ध्यान देते हुए उनके तीन चालान पर लाइसेंस निरस्त होने निर्णय को गलत बताया, संगठन की तरफ से राम लखन तिवारी ने सरकार के खिलाफ विरोध करते हुए कहा कि अगर सरकार इनह निर्णय को वापस नही लेगी तो डाइवर यूनियन जन आंदोलन कर पदयात्रा लखनऊ के लिए निकालेगी|
हरदोई मासूम बच्चों किया दंबगों ने घर से बेघर हरदोई :- पुलिस अधीक्षक कार्यालय आये लक्ष्मीकांत ने अपने ही गांव के विपक्षी रज्जन, बब्बन सहित कुछ लोगो आरोप लगाते हुए बताया कि बीते दिन विपक्षियों ने घर में घूस कर महिला सहित बच्चों से मारपीट कर बाधकर डालने के साथ ही प्रार्थी की चननी को तोडते हुए मकान में आग लगी दी | जिसकी शिकायत जब पीडित ने थाने में की तो पीडित की शिकायत न सुनते हुए पीडित को ही थाने बैठाने का आरोप लगाया हैं| पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक हरदोई को पूरे मामले को लेकर शिकायत की|