Transcript Unavailable.

पहले वन विभाग ने खेल किया फिर लगाई आग पौधरोपण अभियान को दिखाया ठेंगा माधौगंज वर्ष 2023 के अन्तर्गत विभिन्न स्थानों पर सरकारी पौधरोपण कर पर्यावरण को वनों से आच्छादित करने का लक्ष्य विभाग को दिया गया था पर बिलग्राम रेन्ज के अधिकारियों ने पौधे रोपण में खेल कर डाला। मामले की खबर जब लोगों को हुई तो शिकायत कर जांच की गुहार गई। भनक वन विभाग को हुई तो बढ़नवा जंगल सहित अन्य स्थानों पर फेंके गए पौधे आग के हवाले कर दिया। लोगों ने बताया कि जिन पौधों को जलाया गया है वह जुलाई 2023 के सरकारी बजट से खरीदे गए हैं। लोगों की माने तो हजारों पौधे खरीदने में लाखों का घोटाला हुआ और बिना रोपित कराए जंगल और झाड़ियों में छिपा दिए गए।किसान मजदूर बेरोजगार समिति के सदस्यों ने मुख्यमंत्री को शिकायत कर खेल करने वाले जिम्मेदारों पर कार्रवाई की गुहार लगाई थी। अब विभाग सबूत मिटाने में जुट गया है। मामले को लेकर डीएफओ हरदोई से बात करनी चाही पर उन्होने फोन उठाना मुनासिब नही समझा है।।

*लाल बहादुर गौतम व अलका गौतम को केरल के राज्यपाल ने किया सम्मानित निपुण बनेंगे हम पुस्तक का भी महामहिम राज्यपाल ने किया विमोचन पांच दिवसीय शैक्षिक भ्रमण एवं सम्मान समारोह* 08. 3 जनवरी से 7 जनवरी तक पाँच दिवसीय शैक्षिक भृमण व सम्मान समारोह में केरल के राज्यपाल महामहिम मोहम्मद आरिफ खान ने मूल रूप से माधौगंज विकास खण्ड के लखाही गांव निवासी व वर्तमान मे सुरसा ब्लाक के म्योनी गांव मे शिक्षक लाल बहादुर गौतम व अलका गौतम को शिक्षा श्री सम्मान व साहित्य सेवा सम्मान, शब्द शिल्पी सम्मान से सम्मानित किया। लाल बहादुर गौतम द्वारा लिखित पुस्तक निपुण बनेंगे हम का विमोचन भी किया। बेसिक एजुकेशन मूवमेंट ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित कार्यक्रम में देश के दक्षिण छोर समुद्र तट पर स्थित केरल में आयोजित किया गया।जिसमें उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के नवाचारी शिक्षकों को देश का शतप्रतिशत साक्षारता वाले राज्य केरल की शैक्षणिक प्रणाली, नवाचारों, पाठ्यक्रम, भाषा,संस्कृति, परिवेश, बच्चों के लिए उच्च स्तरीय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था को अपने उत्तर प्रदेश की तुलनात्मक शिक्षा प्रणाली, का अवलोकन कराया गया। जिसमें हरदोई से राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक लाल बहादुर गौतम, उनकी पत्नी अलका गौतम, सहित संघठन के अध्यक्ष डॉ राजेश कुमार के नेतृत्व में पचास शिक्षकों के दल ने केरल की मातृभाषा, रहन सहन, मुख्य व्यवसाय, कृषि,मुख्य फसलें, समुद्र तटीय इलाकों औषधीय पौधों मुख्य भोजन स्वास्थ्य स्वच्छता औऱ वहाँ की शतप्रतिशत साक्षातरता दर के बारे में केरल के प्रमुख ऐतिहासिक स्थलों से लेकर कन्याकुमारी, तक महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की। आपको बताते चलें कि सुरसा ब्लॉक के म्योनी के शिक्षक श्री गौतम को इससे पहले प्रदेश में उत्कृष्ट विद्यालय पुरस्कार, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य अध्यापक पुरस्कार,गत वर्ष सात जनवरी को नेपाल प्रान्त के राज्यपाल,जून 2023 में सिक्किम के राज्यपाल सहित कई प्रतिष्ठित संस्थानों द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।सभी प्रतिभगियों को केरल राजभवन में महामहिम की तरफ से आयोजित वहाँ का पारम्परिक भोजन कराया भोजन करने के उपरांत महामहिम ने सभी शिक्षकों को शिक्षा श्री सम्मान व हिंदी साहित्य सेवा सम्मान से सम्मानित किया।।

*लम्बी बीमारी के चलते महिला की मौत, क्षेत्र में शोक की लहर* आदर्श नगर पंचायत कुरसठ मोहल्ला आजाद नगर निवासी रामसिंह सक्सेना की पत्नी (मृतका उम्र लगभग 40 वर्ष) लंबे समय से बीमार चल रही थी। रविवार की रात इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।परिजनों ने बताया कि मृतका ग्रहणी थी। महिला की मौत से गांव व क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। मृतका के दो पुत्र हैं मृतका का अंतिम संस्कार सोमवार को गंगा तट मेंहदी घाट पर सम्पन्न हुआ। सैकड़ों की संख्या में लोगों ने अंतिम संस्कार में पहुंचकर मृतक आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया।।

यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों की होगी त्रिस्तरीय निगरानी

ई-लॉटरी से होगा कृषि यंत्रों के लाभार्थियों का चयन जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह

रेलवे क्रॉसिंग पर बने ओवर ब्रिज पर आवागमन शुरू लोगों को मिली सहूलियत

25 करोड़ से बनेगा पुल क्षेत्र के लोगों को मिलेगी सहूलियत

जिला कारागार में बंद अपराधियों ने जेल के अंदर मजदूरी करके अपने परिवार का कर रहे भरण पोषण

एंटी रैबीज इंजेक्शन एंटी रेबीज इंडक्शन के नाम पर दंपति से महिला ने से 2350 रुपए लिये ,हंगामा किया