#हरदोई: जहाँ एक ओर सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ बुनियादी सुविधाओं के लिए कोई कसर नहीं छोंड़ रहे हैं वहीं उनके मातहत आम जनमानस को मौत के मुँह में धकेलना चाहते हैं। ये तस्वीर नगर पालिका परिषद हरदोई के मुख़्य व व्यस्ततम सिनेमा चौराहे की हैं, जहाँ पिछले एक सप्ताह से डिवाइडर राहगीरों के लिए मौत का मुँह खोले हुए हैं, पर जिम्मेदारों को ये दिखाई नहीं देता? हालांकि अभी दो दिन पूर्व ही शासन प्रशासन की मौजूदगी में यहाँ सड़क के किनारे इंटरलॉकिंग का लोकार्पण किया गया था, पर जिम्मेदारों ने इन जानलेवा पत्थरों पर कोई ध्यान नहीं दिया, रात में इससे टकराकार कई वाहन क्षतिग्रस्त होते हैं।