17 फीसद वेतन बढ़ोतरी पर बैंक कर्मियों ने मनाई ख़ुशी . #हरदोई: बैंक कर्मियों की वेतनवृद्धि को लेकर एक समझौता यूनियनों व मैनेजमेंट के बीच हुआ है। 17 फीसदी वेतनवृद्धि को लेकर हुये इस समझौते पर स्थानीय बैंक कर्मियों ने खुशी व्यक्त करते हुये एक दूसरे को मिठाई खिलाई और पटाखे फोड़े। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के स्थानीय संयोजक आरके पाण्डेय ने बताया कि यह द्विपक्षीय वेतन समझौता 01 नवम्बर 2022 से लागू होगा। देशभर के करीब साढ़े सात लाख बैंककर्मी इससे लाभान्वित होंगे। उन्हें मासिक वेतन पर्ची में 17 फीसदी की बढोत्तरी मिल रही है। आफीसर्स एसोसिएशन एबाक के नेता अनूप सिंह ने कहा कि 5 दिवसीय बैंकिंग सरकार की स्वीकृति के बाद लागू होगी। सप्ताह के हर शनिवार और रविवार को बैंकें बंद रहा करेगी एआईबीईए के जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश पांडे ने कहा है कि इस बार बैंक पेंशनर्स को एक्स ग्रेसिया के माध्यम से पेंशन बढोत्तरी दी गयी है। बैंक पेंशनर्स में इससे खुशी की लहर है। केनरा बैंक अस्पताल रोड पर एकत्रित बैंककर्मियों एस पी सिंह, हिमांशु श्रीवास्तव, अनादि मिश्रा, अमित शर्मा, संतोष कुमार वेतनवृद्धि को लेकर बधाइयां दी।