ब्लाक संसाधन केंद्र कोथावां पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण के संबंध में महानिदेशक स्कूल शिक्षा को संबोधित ज्ञापन खंड शिक्षा अधिकारी को सौंप कर शिक्षकों की समस्या गिनाई। बताते चलें कि उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अंतर्यामी वाजपेई ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शिक्षक संघ कोथावां ने प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार महानिदेशक स्कूली शिक्षा को संबोधित ज्ञापन खंड शिक्षा अधिकारी बृजेश त्रिपाठी को सौपा है जिस ज्ञापन के मुख्य बिंदु राज्य कर्मचारियों की भांति 31FL व 1/2CLकी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा टैबलेट हेतु सिम कार्ड व डाटा उपलब्ध कराया जाए साथ ही यह भी बताया कि जब तक मांगे पूरी नहीं होती है तब तक कोई भी शिक्षक टैबलेट से कोई कार्य नहीं करेगा इस अवसर पर मुख्य रूप से करुणेंद्र प्रताप सिंह,सर्वेश भास्कर,आशुतोष बाजपेई,सुरेंद्र कुमार,अरुण सिंह,राहुल कुमार, अरुणेंद्र प्रताप,वीर प्रताप,वीरेंद्र यादव,सुरेंद्र कुमार आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।