चारा पानी की अव्यवस्थाओं के चलते गौपशुओं की हो रही मौत। गौपशुओ की सुरक्षा एवं स्वास्थ का हवाला देकर गौशाला प्रवेश में बाहरी लोगों पर रोक। हरदोई। गौशालाओं के बाहर गोवंशों की सुरक्षा और उनके स्वास्थ्य का हवाला देते हुए बाहरी लोगों की इंट्री पर रोक लगा दी गई है। वैसे कहा जा रहा है कि बाहरी लोगों की जो बात कही गई है, उसमें मीडियाकर्मियों को शामिल किया गया है। बतातें चलें अभी चंद दिन पहले ही टडियावां ब्लॉक की ग्राम पंचायत कोटरा बौठा में गौशाला का शुभारंभ हुआ था, वहां गोवंशों के लिए चारे-पानी का कोई सही बंदोबस्त नहीं किया गया, नतीजतन यहां कई गौवंशो ने भूख-प्यास से तड़पते हुए दम तोड़ दिया है। उसे ले कर मीडिया ने गौशाला के ज़िम्मेदारों की नाकामी को बंया करते हुए गोवंश की मौत को लेकर अपनी सुर्खियां बनाया, उसी के बाद से अब गौशालाओं के बाहर एसडीएम एवं पशु चिकित्सा अधिकारी के हवाले से लिखा दिया गया है कि गोवंशों की सुरक्षा और उनके स्वास्थ्य का हवाला देते हुए लिखा गया गया है कि किसी बाहरी (संगठन या संस्था) को एसडीएम या पशु चिकित्साधिकारी की परमीशन के बगैर इंट्री नहीं है। इतना ही नहीं अगर फिर भी गौशाला में कदम रखने की कोशिश की गई तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। माना जा रहा है कि गौशालाओं की नाकामी पर पर्दा डालने के लिए बाहरी लोगों की आड़ ले कर इन्डाईरेक्ट तौर पर मीडिया को वहां जाने से रोका गया है। मतलब साफ है कि गोवंशों के नाम पर जो खेल खेला जा रहा है, उसे बेरोक टोक स्थानीय जिम्मेदारों द्वारा खेला जाता रहे। हालांकि मामले में बीडीओ टड़ियावां नरोत्तम कुमार ने मामले की जांच कर दोषियों पर कार्यवाही की बात कहीं है।