कछौना गुरुवार रात क्षेत्र के गैसिंहपुर गांव में धमाके के साथ रसोई गैस सिलिंडर फट गया। सिलिंडर के धमाके की आवाज करीब दो किमी. तक सुनाई दीं। गनीमत रही कि गैस जलाते समय सिलिंडर में आग लगते ही युवक वहां से भाग निकला, वरना बड़ा हादसा हो जाता।