संडीला- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम निबारी उत्तरकोध निवासी रूबी देवी ने पुलिस को दी तहरीर  में बताया है कि उसकी शादी को 8 वर्ष हो चुके हैं और गैर हिन्दू है सोमवार की शाम वह पड़ोस मे दूध लेने गयी हुई थी तभी गांव के निवासी उसके मायके परिवार से मुईन, इरफ़ान, ईसाक, इब्राहिम यह लोग एक राय आकर गालियां देने लगे विरोध करने पर माऱने पीटने लगे शोरगुल होने पर धमकी देते हुए भाग गए कोतवाल विजेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर चार लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है जांच की जा रही है